570+ Pani Shayari In Hindi | Shayari On Water

Pani Shayari In Hindi , Shayari On Water
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Pani Shayari In Hindi : हम जब तक पानी की कीमत नहीं समझेंगेजब तक नदिया नहीं सुख जाती पानी में अछ देखकर खुश हो रही थी मैपत्थर किसी ने फेककर मंजर बदल दिया

रोज अच्छे नहीं लगते है आँसूख़ास मौक़ों पर मज़ा देते हैं।

इतनी सी ज़िन्दगी है पर ख्वाब बहुत है जुर्म तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है।।

प्यार से जागी आँखो को एक बार सुलाने आ जाओ,माना की तुम्हें प्यार नही नफरत ही जताने आ जाओ।।

कुछ भी हो ‘रियाज़’ आँख में आँसू नहीं आतेमुझ को तो अब किसी बात का ग़म नहीं होता।

मोदी जी कर लो तैयारी।भीड़ बढ़ेगी एकदम भारी।।25।।चीन से आगे हम जाएंगे।विश्व विजेता कहलायेंगे।।26।।

फिर मेरी आँखे हो गई है नमफिर किसी ने मुझसे मिज़ाज पूछा है।

जल जीवन का निर्माण करने वाला अनमोल तत्व है, जल संसाधनों को बचाना, जीवन को बचाना है.

काली रूप खोल के केशा।बोल रही है शब्द विशेषा।।13।।वो कहती है ये सुनता है।बाकी जग ये सर धुनता है।।14।।

जब नम हवाएं चलें तो सोच लेना! कि हम तुम्हे कितना याद करते है !!

गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है,दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते

बस चारों तरफपानी की चादर ओढ़ऐसे खुशनुमामहक रहा है अंबर ।

नींद नहीं आती है जिनकी याद में! वहीँ हमें whatsapp पे मैसेज भेज के कहते हैं Goodnight!!

और खामोश हो जाऊं माना कि मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे तेरे बदलने की रफ्तार से हवाएं भी हैरान है

आज मौसम कितना खुश गंवार हो गयाख़त्म सभी का इंतज़ार हो गया।बारिश की बूंदे गिरी इस तरह सेलगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया।।

आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगीकोई आँसू मेरे दामन पे बिखर जाने दे।

होते ही शाम जलने लगा याद का अलावआँसू दुख की कहानी सुनाने निकल पड़े है।

इस ठंडे मौसम की बाहर बन करठंडी में भी गर्मी की फुहार बनकरशुर मय जीवन में छनकार बनकरतेरी मोहोब्बत में फसा हूँएक लाचार बनकर।

अगर तू न समझे दिल की बातें तो समझने की जिम्मेवारी अकेले मेरी भी नहीं, क्यूंकि ये मोहब्बत अकेले मेरी भी नहीं।

मैंने पानी बचा रखा था अपनी आखो मेंएक समंदर अपने सूखे होठ लेकर आ गया

ज़रा ये धुप ढल जाए ,तो हाल पूछेंगे ,यहाँ कुछ साये , खुद को खुदा बताते हैं।

जरूरत नुसार पानी का कीजिये उपयोग जल बचाव में आपका होगा सहयोग!Jaroorat Nusar Paani Ka Kijiye Upayog Jal Bachaav Mein Aapaka Hoga Sahayog.

कितना प्यार करता है वो मुझसे मेरी गलत बात भी बढे प्यार से मान लेता है !!!

उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम।कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है तेरे बात न करने से।।

मौसम का मजा तो गरीब लेते है,अमीरों को गर्मी, सर्दी औरबरसात के मौसम का पता हीकहाँ चलता है.

एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.❤️

दिसंबर में मौसम भी कति प्यारा होता हैहोता ठंडा है मगरफिर भी सबका दुलारा होता है।

तेरे इंतजार का मजा ही कुछ और हैअरे उसके आगे तो तेरे इस मौसम का मजा भी कमजोर है

तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।

उदास जिन्दगी लगती है,उदास वक़्त लगता है,उदास ये मौसम लगता है,जब उदास तू लगता है.

कहानी कुछ अलग सी है येकहानी एक नए सफर कीसफर जैसे नदी का पानीजो कभी रुकता ही नहीं ।

घर भीतर की यही कहानी।रस्साकस्सी खींचातानी।।11।।पति पर 21 दिन हैं भारी।पत्नी के निकली है दाढ़ी।।12।।

अच्छा सुनो तुम अपना जरा ध्यान रखना,अभी मौसम बीमारी का भी हैं और इश्क का भी।।

गलती न उस इंसान की नहीं जो तुम्हें छोड़ कर चला गया, गलती तो तुम्हारी है जो आज भी उस पर अटका हुआ।

मौसम अच्छा हो गया है,लगता है मेरी जिंदगी मेंतुम आने वाले हो।।

पानी तेरे कितने नामअगर जम कर गिरे तो ओलेअगर गिर कर जमे तो बर्फ

कामयाबी का शोर मच जायगा, तू मेहनत ख़ामोशी से कर।

इस दुनिया के है देवता तीन, बचा लो जल, जंगल और जमीन.

ज़िन्दगी गुलज़ार है इसलिए यहाँ ग़मों को बांटना बेकार है।

बिन जल जीवन नहीं रहेगा, जल की अद्भुत महिमा तुम जानो,आज अभी से जल संरक्षण, करने की बस तुम ठानो।

जब सारी नदियाँ और कुएँ सूख जायेंगे, तब शायद इंसान पानी की कीमत समझ पायेंगे.

नहीं बुझती है प्यास आँसू सीं लेकिनकरें क्या अब तो याँ पानी यही है।

बाहर के मौसम से यूँ भी बेखबर होया न कर,किसी की यादों में यूँ भी दिन-रात खोया न कर.

जिंदगी कैसे जीते यह पता ही नहीं था, तुम्हारे आते ही जिंदगी जीने का सलीका आगया।

जख्म सूखा और धरा को हरा होना चाहिए, पानी आँखों से नहीं, नदियों में बहना चाहिए.

शहर में जमीनों के दाम क्यों बढ़ रहे है, ना तो शुद्ध हवा ना तो शुद्ध जल मिल रहे हैं.

जो न मिले उसी की चाहत होती है, और जो मिल जाये उसकी कदर कहाँ होती है।

ये कैसी उनकी वफ़ाएं हैं ! वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती, फिक्र बहुत करती है !!

मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो तुम ❤️

चूड़ियाँ में मानो जान सी आजाती है जब ये तेरी कलाइयों पर जब ये सझती हैं !!!

पानी दिवस पर स्लोगन इस पॉइन्ट के जरिए हम आपको प्रोवाइड करवा रहे है जो आप जल दिवस मनाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए यूज कर सकते हैं।

कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना।मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी।

बीमारी तुमने फैलाई।बेच रहे हो खुद ही दवाई।।7।।अरे मौत के सौदागर सुन।देह में तेरी लग जाये घुन।।8।।

थक कर बहुत सो चुके हो अब हर दिन हँस कर जागना शुरू कर दो।

जितनी जमीन नहीं उससे कई गुना हैं पानी फिर भी आज कम हैं जमीन पर पानी

साफ सुथरा पानी है यही हैं अच्छे स्वास्थ्य की निशानी।।Saph Suthara Pani Hai Yahi Hain Achchhe Svasthy Ki Nishani…

डूब जाते हैं उमीदों के सफ़ीने इसमेंमैं ना मानूँगा कि आँसू है ज़रा सा पानी।

अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है -बशीर बद्र

किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल काम हमें दे रखे हैं

कभी कभी मेरी आँखेयू ही रो पडती है।मै इनको कैसे समझाऊँकि कोई शक्स चाहने सेअपना नही होता।

पहले तो डर नहीं लगता था! मगर जब से मिले हो तुम डर गया हूँ मैँ !!

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख के करते हैं, क्यूंकि दुश्मनी का असली मजा तो अपने से ज्यादा ताकतवर दुश्मन से करने में आता है!!

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे।मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे।।

नहीं करता मैं तेरी ज़िक्र किसी तीसरे से तेरे बारे में बात सिर्फ़ ख़ुदा से होती है ।।

हर कोई दूर जा रहा है, सोचता हूँ सच्च बोलना छोड़ दूँ।

हम जब तक पानी की कीमत नहीं समझेंगेजब तक नदिया नहीं सुख जाती

जब जब आता है यह बरसात का मौसम,तेरी याद होती है साथ हरदम।इस मौसम में नहीं करेंगे याद तुझे यह सोचा है हमने,पर फिर सोचा की बारिश को कैसे रोक पाएंगे हम।।

कोई दिल में इस कदर उतर जाता है,जिसके बाद हर मौसम रंगीन नजर आता है,उसे ना देखों तो दिल बेचैन हो जाता है,उसे देख लो तो उस पर प्यार आता है

कोई मौसम हो दिल-गुलिस्ताँ में।आरज़ू के गुलाब ताज़ा हैं।।

हुस्न तेरा हैं…आँख मेरी हैं…दिल तेरा है… दरबार मेरा हैं..इश्क़ तेरा हैं..इश्क़ ए समंदर मेरा हैं..इज़हार ए इश्क़ मेरा हैं..वक्त भी मेरा हैं..#VENOM

ऊपर से तो सूरज की गर्मी ने सता रखा हैनीचे इस लड़की की अग्नि ने जला रखा है

अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है ! गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!

लबों पर तबस्सुम तो आँखों में आँसू थी धूप एक पल में तो एक पल में बारिशहमें याद है बातों बातों में उनका हँसाना रुलाना और उनका रुलाना हँसाना।

Recent Posts