1743+ Painful Shayari In Hindi | Dard Shayari In Hindi

Painful Shayari In Hindi , Dard Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 15, 2023 Post Updated at: April 25, 2024

Painful Shayari In Hindi : प्यार मैं कहना जरुरी नहीं होता, प्यार मैं तो समझा जाता है💔 लबो पर जब किसी के दर्द का अफ़साना आता है, हमें रह-रह कर अपना दिल-ए-दीवाना आता है💔

“ ज़िन्दगी के कुछ दिन दुख भरे थेकुछ उससे भरे थे कुछ मुझसे भरे थेकुछ अजीब सा एहसास था वो भीजब पहली बार किसी को खोने से डरे थे…!!

दर्द और तकलीफ हैतो पालना सीखो,हर परिस्थिति मेंखुद को ढालना सीखो।

वफ़ा की राह में दिल टूट जाए, ऐसे बेवफ़ा दोस्त की अब ज़रूरत नहीं। 😔💔

हँसते-हँसते अचानक रो देते है हम,दर्द ही ऐसा गहरा दिया जो उसने हमें।Haste Haste Achanak Ro Dete Hai Hum,Dard Hi Aisa Gehra Diya Jo Usne Hamein.

सहते रहो जिल्लत भी खुशी सेमुंह खोलो तो लोग बुरा मान जाते हैं.

सुना था दर्द अक्सर बेदर्द लोग देते हैमगर हमारी दुनिया उजाड़ी है एक मासूम चेहरे ने

“ वो जो कहती थीतुम्हारा दिल धड़कता हैमेरे सीने में कहीं मिले तोकहना उनसे बिन दिल के बड़ीतकलीफ होती है जीने में…!!!

उनकी शिकायत भला उनसे ही क्या करते जो फ़ितरतन बेवफ़ा थे, वो क्या वफ़ा करते

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता!न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता!क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे!शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता! ❞

“ दोस्तों वो नहीं होतेजो तस्वीर में साथ हो,दोस्त वो होते हैजो दुःख-दर्द में साथ हो…!!!

मुझे मुर्दा समझ कर रो ले अब अगर मै ज़िंदा हूँ तो तेरे लिए नहीं हूँ💔

रुकना ना अब कहीं झुकना ना अब कहीं ऐ दिल ये ज़माना पहले सा है नहीं मतलब की बातें हैं मतलब से मतलब है जैसा ये दिखता है वैसा ये है नहीं

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गयाइससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते

सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना केकोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती

दगा देकर भी हंसते रहते हैं ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए आजकल प्यार सरेआम बरसता है हमारे पास धोखे खाकर कितने आए 💔

कुछ दर्द होना चाहिए ज़िंदगी में जनाबज़िन्दा होने का एहसास बना रहता है.

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला, हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी, हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।

तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवायकीन करो मेरा लाख कोशिशेंकर चुका हूँ मैंना सीने की धड़कन रुकती हैं,न तुम्हारी याद

हाले दिल वो प्यार से पूछने आए मेरी कमजोरी को वो परखने आए कौन क्या है कहना मुश्किल है लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए 💔

मरहम जैसे होते हे कुछ लोगबात करते हीसारा दर्द गायब हो जाता है.

प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं, एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं, सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए, लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं💔💘

किसी की याद दिल में आज भी है,वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।

“ ना जाने जिंदगीका ये कैसा दौर हैघर खामोश हैऔर आनलाइन शोर है…!!!

इन जुदाईयोँ की दीवारों का काम क्या हैये अक्सर वहां गिर जाती है, होता प्यार जहां है।

“ दर्द इतना हैकि दिल पर पड़ गए छाले,इश्क़ जिन्हें मिला वे हैकिस्मत वाले…!!

फासले कभी ऐसे भी होंगे पता ना था…हाथो में थे हाथ, फिर भी साथ ना था

मेरे आंसुओ के दाम तुम चूका नहीं पाओगे,मोहब्बत  💔 न ले सकेतो दर्द क्या खरीद पाओगे।।

“ डाल के आदतबेपनाह मुहब्बत कीअब वो कहते हैंसमझा करो वक्त नहीं है…!!

सब दिखावे की बात है साहेब इश्क़ सच्चा होता तो शकल नहीं देखते लोग

“ किसी का दिल इतनाभी मत दुखाओ कि,वो खुदा के सामनेतुम्हारा नाम लेकर रो पड़े…!!

“ दर्द देने का बहाना नढूंढ़ ऐ जिंदगी,मौत आने तक हम तेरे साथ रहेंगे….!!!

तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए

“ दर्द और तकलीफ हैतो पालना सीखो,हर परिस्थिति मेंखुद को ढालना सीखो..!!

ना जाने हम कैसे इश्क़ मैं फसते जा रहे हैंजीसके हम न हो सकते उसी के हो रहे हैं

समय के एक तमाचे की देर है प्यारे,मेरी फकीरी भी क्या तेरी बादशाही भी क्या।

जिनकी हंसी खूबसूरत होती है, उनके जख्म काफी गहरे होते हैं..

किसी ने मुझ से कहा बहुत खूबसूरतलिखते हो यार,मैनें कहा खुबसूरत मैं नहू वो है जिसकेलिए हम लिखा करते हैं

बेहतर होता की तुमसे मुलाकात नहीं होती तुमसे मिलकर तो मैं खुद से भी पराया हो गया

इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।

अकेलेपन ने बिगाड़ी है आदतें मेरी,वो लौट आए तो मुमकिन है सुधर जाऊं मैं।

अब हर तकलीफ हंसा देती हैं,अब हर दिलासा रुला देता है.

खुद से छुपकर जाओगे भी तो कहाँ जाओगे, जो ज़ख्म दिया है तुमने मुझे उसे कैसे भूल पाओगे !

कल मैं उसकी गली से गुजर रहा थाक्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रही थी

इस दौर में अहसास-ए-वफ़ा ढूँढने वालो, सेहरा में कहा मिलते है दीवार के साये।

ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जातीमुझसे ये रूठे हुए लोग अब मनाये नहीं जाते।

“ सभी को खुशी देनेकी हमारी ताकत नहीं है,लेकिन किसी कोतकलीफ न पहुंचानाहमारे हाथ में होता है….!!

नाराज हमेशा खुशियाँ ही होती हैं ग़मों के इतने नखरे नहीं होते

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे, तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे

भूल जाना और बुला देना तो महज एक बहम  है,दिलों से कब निकलते हैं वोलोग मोहब्बत जिन से हो जाए।

तू याद करें या ना करेंहम तो तेरी ही फरियाद करते रहेंगे।

ऐ दिल समझा कर तू इस बात को, तू जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता

उल्टी हो गयीं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया देखा, इस बीमारी-ए-दिल ने आखिर काम तमाम किया

मुझे सिर्फ इतना बता दो,इंतज़ार करू तुम्हारा,या बदल जाऊ तुम्हारी तरह |

ना जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है, घर खामोश है, और आॅनलाइन शोर है! Na Jane Zindagi Ka Ye Kaisa Daur Hai, Ghar Khamosh Hai, Aur Online Shor Nahi!

ये शायरी कुछ और नहींबेइंतहा इश्क है,तड़प उनकी उठती हैऔर दर्द लफ्जों में उतर आता है।

कोई मदारी तमाशा करता हैतो लोग खूब आते है देखने के लिए,मगर बात दर्द सुनने की थीहर शख्स बहरा निकला।

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे, हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे, हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि, हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।

“ नींद से दोस्ती करके रखिये जनाब,जिंदगी में बहुत दर्द मिलने वाले है….!!

दर्द के सिवा कुछ नहीं मिला मुझे ज़माने से, अब तो थक गया हो मै यु बेवजह मुस्कुराने से।

नसीबों से हारा मैं, तेरी मोहब्बत का मारा मैं, इस रूह में क्यों बसी हो ऐसी, तुझसे नाराजगी में भी बहुत रोया मैं।

इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती है, जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है

मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं, और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं, वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या, मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं।

इस तरह प्यार में तकरार मत करो, दिल ले लो मेरा पर दिल पर वार मत करो !

जिंदगी में इन चार चीजों कोकभी मत तोडना – विश्वास,वादा, दिल, दोस्ती क्योंकि,जब ये टूटते हिअ तो आवाज नहीं होतीलेकिन दर्द बहुत होता है.

यहाँ महंगे है दिल के खिलौने भी मुरशद दिलों का जोड़ा मुझे कहीं आबाद नहीं मिलता नहीं मिलता वो जिसकी तलाश है मुझे सच्ची मोहब्बत का तोहफा सब को नहीं मिलता

दर्द दे गए सितम भी दे गए,ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।

खेलना अच्छा नहीं,किसी के नाजुक दिल से।दर्द जान जाओगे जब,कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।

अब तेरा नाम ही काफी है,मेरा दिल दुखाने के लिए।

तू ज़ख़्म दे जाए और हम भर दे, बेवफ़ाई का सिला तूने मिल दिया। 😔💔

ऐ दिल थोड़ा हिम्मत रख, दोनों मिलकर उसे भुला देंगे

तुम जानते हो..? मेरे दिल की बातखैर छोड़ो अगर जानते होते तो मेरे होते।

Recent Posts