435+ Pain One Sided Love Shayari In Hindi | One Sided Love Shayari In Hindi

Pain One Sided Love Shayari In Hindi , One Sided Love Shayari In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: October 20, 2023

Pain One Sided Love Shayari In Hindi : हाल तो पूछ लु तेरापर डरता हूं आवाज से तेरी,जब-जब सुनी है तेरी आवाज़,कमबख्त मोहब्बत ही हुई है। मोहब्बत तकदीर से मिलती है जाना,अगर चाहने से कोई किसी का हो जाता,तो सुनो- ‘तुम सिर्फ मेरे हो’।

वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,के कानों कान किसी को खबर नही होती..!!

बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,उनसे हम किसी चीज की उम्मीद भी क्या करें।

अगर कभी रोना आये तो call जरुर कर लेना हँसाने का तो पता नहीं पर तेरे साथ जरुर रहूँगा।

उनकी आँखों पे हम फिदा हो गए,इस कदर की हमने एक तरफा मोहब्बत उनसे,वो हमसे अजनबी बने रहे और वो हमारे खुदा हो गए॥

एक तरफ़ा इश्क़ है मेरा एक तरफ़ा ही सही, वो इसमें शामिल नहीं तो भी कोई गम नहीं।

जिनके दिल साफ़ होते हैं न,वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.Jinke dil saaf hote hain na,Vo akksar thukra diye jate hain.

मुकम्मल नही ना सही अधूरा ही रहने दो,ये इश्क है कोई मक़सद तो नही,इसे एकतरफा ही रहने दो..!!

वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ..!!

अगर मोहब्बत उनसे न मिले जिसे आप चाहते हैं, तो मोहब्बत उसको ज़रुर देना जो आपको चाहते हैं.

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर, मोहब्बत में जख्मी हो गया !

आरजू है तुमसे दूर रहने की,करीब आना नहीं चाहते,तमन्ना नहीं तुम्हें पाने की,मगर खोना भी नहीं चाहते।

रोज़ एक नई तकलीफ…!!रोज़ एक नया गमना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम..!!

दीवाना हूं तेरा, मुझे इंकार तो नहीं,कैसे मैं कह दूँ, मुझे प्यार तो नहीं,कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,मैं अकेला इसका गुनहगार तो नहीं।

तुझे किसी और के साथ देख #जलन होती है मुझे पर तुझे उसके साथ खुश देख कर #ख़ुशी भी होती है मुझे।

हजारों चेहरों में,एक तुम ही दिल को अच्छे लगे..!!वरना ना तो चाहत की कमी थी,और ना ही चाहने वालो की..!!

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !

मोहब्बत है तो यादें भी होंगी,आज प्यार है कल बेवफाई भी होगी।

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है..!!

बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो , उनसे हम किसी चीज़ की उम्मीद भी क्या करें।

सच्चा प्यार उसी से होता है, जो कभी हमारे नही हो सकते है.

वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है, कैसे बताये की उन्ही से इश्क़ हुआ है.

टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गएकिसी को लग ना जाए इसीलिए सब से दूर हो गए..!!

ना छेड़ किस्सा -ए-उल्फत का बड़ी लंबी कहानी है,मैं गैरो से नहीं हारा किसी अपने की मेहरबानी है..!!

तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं, तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं.

वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ॥

काश उन्हें भी हमारी महोब्बत का अहसास हो जाये, काश वो हमेशा के लिए हमारी हो जाये।

नजाकत है आंखों में या सीरत है यह तुम्हारी,मुस्कुरा के कत्ल करते हो या बस आदत है यह तुम्हारी।

तेरा साथ मिले ना मिले तेरी चाहत अब मेरे जीने आ आसरा बन गई है।

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम..!!

मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार नहीं करता था, लेकिन तुमने वो खोया है जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था.

हम एक तरफा चाहने वाले भी कमाल करते हैं,किसी से डरे ना डरे, बस प्यार के इजहार से डरते हैं।

क्या हुआ जो वह किसी और की बाहों में है,हमारी चाहत हमें चाहे यह जरूरी तो नहीं।

काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाये, उसे भी मुझसे प्यार हो जाये।

ना जिस्म की भूख, ना मुहब्बत की प्यासअजीब ही होता है, Ek Tatfa Pyar का एहसास

नसीब का तो पता नहींपर दुआओं में…!!हर वक़्त लबों परतेरा ही नाम आता है..!!

एकसाथ रहना सिखाए खुद ही चल गया तेरा प्यार बिना मैं अधूरा रहे गया कोशिस क्या लेकिन न भूल पाये तुमको तेरा वो प्यार कमजोरी कर दिए हमको

हद पार कर दी थी मैंने चाहत की पर फिर भी तू मेरी औकाद से बाहर ही रहा।

इश्क़ एक तरफ़ा ही सही, ज़िंदा रहना चाहिए।

गुरुर तो नहीं है लेकिन इतना खुद पर यकीन है,अगर याद नहीं करोगे तुम,तो मुझे भुला भी नहीं सकोगे।

मुझे ये यकीं है तुम्हारी ये दुआ कभी कबूल ना होगी, की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी.

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह.

कुछ इस तरह मैंने ज़िदगी को आसान कर लिया, भूलकर तेरी बेवफाई अपनी तन्हाई से प्यार कर लिया.

एक तरफा प्यार सिर्फ और सिर्फ वही कर सकता है,जिसे पता हो वह उसे नहीं मिल सकता फिर भी कहे, ‘वह मेरी है’।

सामने से गुजर गया वो आज,मुड़ के भी हमें देखा नहीं,हम तरस गए थे सुनने के लिए,वो दिल की बात सामने रखा नहीं।

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा।

आंसू बहाने से कोईअपना नहीं होता…!!जो दिल से प्यार करता हैवो कभी रुलाता नहीं..!!

जान लेने पर तुले हैं दोनों मेरा,इश्क हार नहीं मानता,और दिल बात नहीं मानता।

में तुझसे इकरार नहीं करता हूँ, क्यूंकि मुझे तेरी रूह से मोहब्बत है, ना की तेरे जिस्म से.

जो हक में नहीं था मेरे,मैं उसे खोने से डरता रहाजिसका वजूद मेरे लिए नहीं था,मैं उस से टूटकर मोहब्बत करता रहा।

मेरे लबों पे बस तेरा नाम होमोहब्बत में ऐसा अपना काम होहीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँअपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो

जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।

बस तुम कोई उम्मीददिला दो मुलाकात की,इंतज़ार तो मैंसारी उम्र कर लूँगा..!!

इंतजार तो हम बहुत लंबा कर लेंगे, बस वो इंतजार एक तरफा ना हो।

शिकायत नहीं जिंदगी से जो तेरा साथ नहीं,बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं।

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम

उसके शहर में आते ही मेरा दिल मचलने लग जाता है,मेरे दोस्त कहते है क्यो बार-बार तू उसके पास जाता है?अब इन्हे कौन समझाये… पहला प्यार भुलाया थोड़ी जाता है॥

टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गए,किसी को लग न जाए इसलिए सबसे दूर हो गए।

बदले-बदले से दिखते हो जनाबक्या बात हो गयी,शिकायत हमसे है या फिरकिसी और से मुलाकात हो गयी..!!

तुझे भले ही मुझसे ज़िन्दगी भर प्यार नहीं होगा पर पूरी ज़िन्दगी भर तू ही मेरा प्यार रहेगा।

कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ऐ दिलबर,सारी आदतें अपनी छोड़कर,तलब तेरी तो लगा बैठे हम।

रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ?मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा॥

कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता तो तू खुद ही बता की तुझे मैं कैसे भूल जाऊ।

शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है,बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है..!!

पूछा नहीं ज़िन्दगी में किसी ने दिल का हाल,अब शहर भर में जिक्र मेरी खुद कुशी का है..!!

मेरे दोस्त बोलते रहते है तुझसे अपना प्यार का इज़हार करने को पर कहीं तू सुन ना पाए इस डर से मैं तुझे कुछ बोल नहीं पाता।

तूने छोड़ा था जहां मेरा वो हाथ अभी भी है वही,चलना तो चाहता हूं आगे बरसात तो है ही नहीं।

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।

मैं करता रहा इंतजार, वो बहाने बनाता रहा, इश्क जो था हमें, मैं एक तरफा निभाता रहा।

मोहोब्बत तुझसे हुई है तो बस अब तुझसे ही रहेगी, ना तेरे सिवाय कोई और ना ही तेरे बाद कोई और।

आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिएज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिएऔर आपके लिए मैं क्या कहूंहम आपके हैं और आप हमारे लिए..!!

सच्चाई की सच्ची मिसाल होती है एक तरफ़ा मोहोब्बत।

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होतापर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.Har ek sacha pyar ek tarfanahi hota par ek tarfa pyarhamesha sacha hota hai.

Recent Posts