Padhai Par Shayari In Hindi : ज्ञान अगर पाना है…तो दोस्ती किताबों से रखो, मोबाइल से नहीं। किसी विदयार्थी का कोई अपना है तो वो है पढ़ाई,बांकी उसके लिए हर चीज़ है पराई।
जीवन की किताब को सच्चाई से भरो,अपने अद्भुत किरदार को विकसित करो।
चाहे जीवन की हो जितनी भी मांड़ी घाटियाँ,पढ़ाई है जीवन की सूर्योदय, नहीं किसी का अँधेरा तमस्या।
सफलता पाने के लिए हमें पहले यह विश्वास करना होगा कि हम यह कर सकते है।
जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है, तो ‘मैं क्यों’ कहो ‘मुझे आज़माओ’ मत कहो!
सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ।
ज्ञान की शीशम को चाट जाए ऐसा कोई दीमक नहीं, कीमत किताबों की होती होगी उनसे मिलने वाला ज्ञान अनमोल है उसकी कोई कीमत नहीं।
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
पढ़ाई की शिक्षा भरी धारा से बड़ी आंधी उठाओ,अपनी किस्मत के सितारों को खुद ही बदल डालो।
जीवन में अधंकार तब ही अधिक चढ़ता हैजब व्यक्ति शिक्षा को छोड़ अज्ञान और बढ़ता है।
एक अर्से बाद किसी अज़ीज़ ने पूछाऔर बताओ कॉलेज और पड़े कैसे चल रही है,मेने भी है के कहा, बिल्डिंग वहीँ कड़ी है और शिक्षा बिक रही है।
माना की हम इकरार नहीं करतेमतलब ये नहीं कि ₹आपका खयाल नहीं रखते,कितनी #बेकरारी में #गुजरता है वो दिनजिसदिन हम आपसेबात नहीं_करते,
अगर कुछ करना व बनना चाहते हो तो सर्वप्रथम लक्ष्य को निर्धारित करें, वरना जीवन में उचित उपलब्धि नहीं कर पाएँगे
न वफा का जिकर होगा, न वफा कि बात होगी, अब मोहब्बत जिससे भी होगी, . . . गेहूँ काटने के बाद होगी..।।
जिंदगी की बड़ी से बड़ी तरक्कीकिसी काम की नहींअगर वो माँ का सहारा न बन सके
सोच को उजागर करती है पढ़ाई की चिंता,निराशा की रातों में जगमगाती अप्रतिम चिंता।
इंतजार करने वालो को बस उतना ही मिलता है ,जो कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
अच्छी किताबें,और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते,उन्हें पढ़ना पड़ता है।achchhi Kitabe,turant samajh mein nahin aate,unhen padhna padta hai.
अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाईलोग बस तसल्ली देते है साथ नही
इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैंलेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता हैजो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुक़द्दर ढूँढ़ता है , सीख उस समंदर से मेरे दोस्त जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता हैं ।
जीवन मिल जाए तो उसे एक उदाहरण के रूप में दिखाओ, नहीं तो इतिहास के पन्ने घूस देकर भी छापे जाएँगे। प्रेरक उद्धरण
चाहे जीवन की हो जितनी भी गहरी गहराइयाँ,पढ़ाई है जीवन की सुंदर रचना, नहीं किसी की उड़ानभरी उड़ानी।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए दुआ है रब से बहना तेरा हर पल खुशियों की बारिश से भीग जाए
खुद को इतना कमजोर मत होने दो, की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !
अच्छी किताबे औरअच्छे लोग तुरंत समझ में नही आते ,उन्हे पढ़ना पढ़ता है ।
धन की बजाय किसी गरीब बच्चे को शिक्षा दान दो, चंद रूपए नहीं उसे ईश्वर का वरदान दो।
संघर्ष भरी जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है, ऐसी स्थिति में पढ़ाई ही साथ निभाती है।
एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा अपने ऊपर फेंके गए ईटों से एक मजबूत नहीं बना सके।
पहाड़ों पर चढ़ो इसलिए नहीं कि दुनिया आपको देख सके, बल्कि इसलिए कि आप दुनिया को देख सकें।
पढ़ना आसान नही लेकिनऔर आसान काम करने वालोंके हक में बंजर जमीन है ,आसमान नही ।
सबका ध्यान रखने में“माँ”खुद अपना ध्यान रखना भूल जाती है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो इरादे नहीं!
अब चराग़ों में ज़िंदगी कम है दिल जलाओ कि रौशनी कम है
मत छीनो इन बच्चों से Mobileये अकेले रहने से डरते हैं,ले लो Exam भी WhatsApp सेक्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं.
भाई हूँ मै भाई तू फिकर ना कर .!एग्जाम में तू मेरे आगे बैठा था ..!रिजल्ट की टेंशन न लिया कर …!!
सबसे ज्यादा नशा किस में होता है .?शराब नहींप्यार नहींपैसा नहींसबसे ज्यादा नशा होता है किताब में,खोलते ही नींद आ जाती है …!!
खुद को एक सितारा बनाओ, अपनी चमक बिखेरो,दुनिया तुम्हारे उजाले से जलेगी।
चाहे जीवन की हो जितनी भी कठिनाइयाँ,पढ़ाई है जीवन की विजेता, नहीं किसी का हारी।
जो सब्र के साथ इंतजार करना और जुनून के साथ मेहनत करना जानते है उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है ॥
हारता वो है जो शिकायतें हज़ार करता है और जीतता वो है जो कोशिशें बार बार करता है.!!
गर आज तेरी पढ़ाई अच्छी होगी ,तो कल आने वाली तेरी हर लड़ाई अच्छी होगी।
दुनिया में एक जैसे तोहजारों लोग मिल जाएंगे,लेकिन माँ जैसाकभी कोई नहीं मिलेगा।
मंजिल अगर मुक़द्दर से मिलती तो दुनिया में, आज बस एक सिकंदर ना होता !!
अंधेरी है रात तो क्या, ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या, जुनून भी तो रखता हूं, आसमां में उड़ने का.
रहने को आशियाना नहीं होता हमारे पासकहने को लाखों का माल उगाते हैंतब भी पक्के मकान नहीं बना पाते#Kisan
ज्ञान की महासागर में हो जाओ बहुमुखी नाविक,पढ़ाई है जीवन की सच्ची संगीता, नहीं किसी का गर्वनीय उत्साही।
जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है । सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
हर नया दिन एक नया आरंभ है,स्वप्नों की दुनिया में अपनी प्रगति करने का समय है।
चाहे जीवन की हो जितनी भी आँधी-तूफ़ान,पढ़ाई है जीवन की सुखद बरकत, नहीं किसी का संकटकारी भयानक रथी।
संस्कार ही अपराध ख़तम कर सकते हैसरकार नहीं।
“ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना, खुशियों का दिन हंसी की शाम देना, जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।”
इम्तेहान- जो ज़िन्दगी रोज़ लेती है,परिणाम- जो ज़िन्दगी छुपाए बैठी है।–UnknownImtehan jo zindagi roz leti hai,Parinam jo zindagi chupaye baithi hai.
एक हारा हुआ ईन्सान,हारने के बाद भी स्माईल करे तो,जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , बस यह निर्भर इस बात पर करता है कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं ।
जिंदगी में अंधेरा तभी बढ़ता है,जब इंसान शिक्षा को छोड़ अज्ञानता की तरफ बड़ता है।
ना हार मानोगे, ना थकेंगे,हर दुःख तुम्हारे विजय के रास्ते बनेंगे।
इंसान वही तरक्की करता हैं, जो अपनी सोच सकारात्मक रखता हैं।
संघर्ष कर दूर जाना है, पढ़ाई करके दिखाना है।
पानी की कीमत वह नही जानता ,जो प्यासा नही है ,और वह विद्यार्थी कुछ प्राप्त नही कर सकता ,जिसके भीतर जिज्ञासा नही ।
दर्द दिलों के कम हो जाते,गर मेरे एग्जाम खत्म हो जाते।
पढ़ाई की इतनी ताकत होती है कि इंसान अपने ज्ञान से पूरे संसार को बदल सकता है।
करले आज मेहनत मन को समझाकर,कल सफलता मिलेगी तुझसे आकर.
सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना, जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना, कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीं मत छोड़ना!
अनुभव का निर्माण केवल मनुष्ये ही कर सकता है,शिक्षा तो केवल इस्तेमाल करना सिखाती है।
बार बार मिली हुई असफलता ही, व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है ।
सच्चे मेहनती की अदा कोई नहीं हरा सकता,जब भी हो नींद से ज्यादा तैयार हो जाओ।ज़िन्दगी बहुत लंबी नहीं होती है,पढ़ाई के सफ़र में समय को खोया नहीं करो।
आपके आस-पास के वातावरण की परवाह किए बिना, अखंडता के ब्रांड को बनाए रखना हमेशा संभव है।”
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
छोड़ आये हम वो गलियां .!जहाँ टीचर्स को हम तंग किया करते थे …!!
समाज के उसूल अपराधों से बड़े दिखेंग, जो समाज के हर वर्ग के लोग पढ़ेंगे लिखेंगे।