1556+ One Sided Love Shayari In Hindi | Best One sided love shayari in hindi

One Sided Love Shayari In Hindi , Best One sided love shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 28, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

One Sided Love Shayari In Hindi : तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को एकतरफ़ा कर गई ! तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !

रोज़ एक नई तकलीफ…!!रोज़ एक नया गमना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम..!!

तेरी यादों में दिन-रात आंसू बहते हैं!!आंखें खामोश रहती हैं बस रोती रहती हैं!!एक बार आ जाओ देखने मेरा हाल!!बस सांसें चल रही हैं जीवन है बेहाल!!

हकीकत तो तू है, मैं तो एक एहसास हूँ

मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो!खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी!!

इतनी गर्मी पड़ रही है,सब कुछ पिघल रहा है,पर कुछ लोगों के दिलअभी भी पत्थर बने हुए हैं।

मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम, खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते

नदी किनारे ना जाओ मुझे डर लगता है!!तू घर से निकलता है तो!!तेरा मुझे फ़िकर सताता है!

तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं, तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ।

दिल ये नादान तू भी अजीब पागल है तू सिर्फ उसी को चाहता है जो तुझे कभी नहीं चाहती

में उसका दीवाना हर बात पर हामी भर देता हूं… वो कहती है इश्क़ है तुझसे ओर में मान भी लेता हूं…

मेरी मोहब्बत को इस तरह हाँ कहा उसने, मेरी माँ को माँ कहा उसने

तेरा मेरा रिश्ता दूर का ही ठीक था..पास आकर मुझे अपना बनाकरमेरे प्यार को ही ठुकरा दिया!..

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज से तेरी, जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है.

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है..!!

झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,हमने तो हर दुआ में हमें ही माँगा था

कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना, जैसे समन्दर के पानी से, पानी पर, पानी लिखना.

नाकामी मेरी थी इश्क़ में, तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका.

अपने दिल कि बात किसी से मत कहियेवैसे भी किसी को फर्क नहीं पड़ता..!!

सामने से गुजर गया वो आज,मुड़ के भी हमें देखा नहीं,हम तरस गए थे सुनने के लिए,वो दिल की बात सामने रखा नहीं।

उदासी किसी मसले का हल नहीं,जो पसंद है उसे किडनेप करके शादी करलो ।।

सपनों में भी जिसका कोई जगह ना थाहकीक़त में हम उसे दिल में जगह दे बैठे

शिद्दतों से पूरी नहीं होती!!मुहब्बत ये अब जानते हैं हम!!एकतरफा ही सही प्यार तो!!हमारा भी शिद्दतों वाला था!!

तुझमें और मुझमें फर्क सिर्फ़ इतना सा है…तेरा कुछ-कुछ हूँ मैं और मेरा सब-कुछ है तुं…

वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो,और वो मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा यार ना हो।

दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है,क्योकि एकतरफा प्यार आज भी वफादार है

अपने हिस्से में तड़प थोड़ी ज्यादा आई,कम तो उसने भी नहीं की थी मुहब्बत मुझसे.Apne hisse me tadp thodi jyadaaai,kam to usne bhi nahi ki thimohbbat mujhse.

ये एक तरफ़ा मोहोब्बत सबसे ख़ास है तुझे चाहने का ये हक़ सिर्फ मेरे पास है।

इतनी गर्मी पड़ रही है!!सब कुछ पिघल रहा है!!पर कुछ लोगों के दिल!!अभी भी पत्थर बने हुए हैं!!

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगेजिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..!!

मोहब्बत यूं ही किसी से हुआ नहीं करती,खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना बनाने के लिए।

इस गलतफहमी में जीता रहा किप्यार उसे भी है मुझसे!..लेकिन तेरी बेवफाई से पता चला..प्यार सिर्फ मुझे ही था तुझसे!..

एक तरफ़ा मोहोब्बत ही सच होती है बाकी सब तो बस एक दिखावा है और कुछ नहीं।

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे, एक तरफा प्यार करके ।

बेकार ही तलाशते हैं!!तरीके खुदकुशी के लोग!!जो किसी को मरना हो तो!!एकतरफा प्यार कर ले!!

प्यार हो या दोस्ती दो तरफ़ा होनी चाहिए, एक तरफ़ा अक्सर बर्बाद करती हैं।

मैं एक नादां सा बच्चा, और तुम आसमाँ का चांदतुम्हें चाहते हैं बेहिसाब हम, पर पा नहीं सकते..!!

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपनेकोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का..!!

मोहब्बत तो हर कोई कर लेता है मगर,इंतजार और वफ़ा हर किसी के बस की बात नहीं।

हर बात में तेरा जिक्र हैं हर फ़िज़ा में तेरा प्यार है,एक तरफा ही सही लेकिन तुझसे आज भी प्यार है

​💔​🤥​😔​ “मोहब्बत के सफर में… बस यही होता है… तुम उसके, और वो… किसी और का होता है…” ​💔​🤥​😔​

मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं!!और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं!!वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या!!मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं!!

शिद्दतों से पूरी नहीं होती मुहब्बत ये अब जानते हैं हमएकतरफा ही सही प्यार तो हमारा भी शिद्दतों वाला था..!!

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

ना साथ है कोई ना सहारा है कोई ना हम है किसीके ना हमारा है कोई

खामोशियां भी बोल देती है जब बात नहीं होती,उससे भी होता है प्यार जिससे मुलाकात नहीं होती

जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।

हम तो सफर का लुफ्त उठा रहे थे,तुमसे निगाहे मिलने की ही तो देरी थी,हम खुद ही खुदको लुटा देते तुम पर ,पर तुम्हे तो राहजनी की जल्दी थी।

तू चाँद मैं सितारा होताआसमान में एक आशिया हमारा होतालोग तुझे दूर से देखा करते औरसिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!

देख वैसे तो मैं तुझे काफी चाहता हूँ पर फिर भी तेरे दिल में अगर जगह ना बना सकूं तो मैं माफ़ी चाहता हूँ।

उनसे कुछ इतनी मोहब्बत है हमको,बस उनके हो जाने की ख्वाहिश है हमको,लाख चाह कर भी बता नहीं पाते उनको,कि उनकी कितनी हसरत है हमको।

यू भीगी भीगी सी बरसात भी है!!हमदम तेरा साथ भी है!

पेश आने लगे है नफरत से, भर गया उनका दिल मोहब्बत से.

हर हरकतों से हम उनकी अंजान थे, पर मात देने में वो भी माहिर थे।।

सुनो तुम दूर होते हो तो अधुरा सा लगता है

ऐसे ही काला नही है तेरी!!आंखो का काजल ना जाने!कितने आशिक जले होंगे!!जरूरी नही है की सब जले ही!होंगे कुछ होंगे बदनसीब जो!!बचे होंगे!

बस तुम कोई उम्मीद!!दिला दो मुलाकात की!इंतज़ार तो मैं!!सारी उम्र कर लूँगा!

क्या हुआ जो वह किसी और की बाहों में है,हमारी चाहत हमें चाहे यह जरूरी तो नहीं।

कुछ यूँ उठा दिया मैंने उसे अपनी नज़र में, कि मैं खुद की नज़र में गिरता चला गया.

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!

यह पता ना था कि लोग तोशौक के लिए भी दिल लगाते हैं!!..हमने तो जिंदगी समझकरतुझसे दिल लगाया था!!…

एक तरफ़ा प्यार तो निभा लिया जाता है, पर एक तरफ़ा रिश्ता उसे कैसे निभाते हैं।

मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुझसे, ए बेखबरबारिश की बूंदे भी तुझे छू ले तो,हम बादलों से जलने लगते हैं।

तू मुझे भी पराई सी लगने लगी है!!मैं तो तेरे लिए था पराया!!अब तू भी मेरे लिए पराई होने लगी है!!

ये माना कि तू आज मुझसे बात नहीं करेगी!!लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू!मेरी फरियाद करेगी!!

मेरे आंसुओ के हर बूँद में!!तेरे दीदार की हसरत मिलेगी ए सनम!!जितना जल्द हो सके आना वरना!!खामोश तुझे तेरी मोहब्बत मिलेगी!!

मैंने ये सब भयानक बातें आपसे कहने की योजना बनाई थी, लेकिन अंत में, मैं सिर्फ आपको बताना चाहता हूं कि मुझे आपकी याद आती है।

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह.

दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा..!!

बात सिर्फ इतनी सी है की हम तेरे बिना कुछ भी नहीं है

इक तरफ़ा मोहब्बत छोड़ी नही जाती है,भले ही वो रूठ जायें, उसका साथ छूट जायें.

माना तेरे दिल में मैं जगह ना बना सका, पर याद रखना तू मेरे दिल में और याद में हमेशा रहेगी।

Recent Posts