One Sided Love Sad Shayari In Hindi : तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल, फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है। मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !
नाकामी मेरी थी इश्क़ में, तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका.
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.
आरजू है तुमसे दूर रहने की,करीब आना नहीं चाहते,तमन्ना नहीं तुम्हें पाने की,मगर खोना भी नहीं चाहते।
कौन कहता है कि आंसुओं में वजन नहीं होता,एक भी छलक जाता है, तो मन हल्का हो जाता है।
एक सुबह का किस्सा शाम तक कहानी बन गया,हुआ जो इश्क़ तुझसे मिलकर वो रूहानी बन गया
कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना!!जैसे समन्दर के पानी से पानी पर पानी लिखना!!
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है!!क्यूंकि एक तरफ़ा प्यार आज भी वफादार है!!
डालियाँ तोड़ दी, पत्ते भी मसल दियेऔर काटें भी कई चुभे उस एक फूल के लिए,खुदा मुझे माफ करना इस भूल के लिए।
एकतरफा मुहब्बत है, एकतरफा फसाना, हाँ मेरे सपनो मे बस तेरा है आना जाना।
तेरी बेरुखी को भी और रुतबा दिया हमने,प्यार का हर फर्ज अदा किया हमने,मत सोच की हम भूल गए हैं तुझे,आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने।
मिला तो बहुत कुछ था इस एक तरफा मोहब्बत में, कमी थी तो बस तुम्हारी।
मुझे पता है तू मुझे मिलने वाली नहीं है!!फिर भी तुझसे❤ मुझे बेपनाह 🤲प्यार है!!
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले, पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता, जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं!!हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं!!
सुनो बहोत कमीना हूँ मैं!!मेरे सामने मत आना!!सच्ची कहता हूँ!!चुरा लुंग्गा तुम्हे!!
मेरी आँखों में झाँकने से पहले!!जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर!!जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी!!और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी!!
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ,बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे,पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया, भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया.
भूलना है नहीं मुमकीन तोकिसी को याद करके वक्त जाया क्यूँ करें…अबके आए है तो गाव में तेरी शादी है,अब रहेंगे यहीं बाहर भी जाकर क्या करें?
मौत पर भी मुझे यकीन है!!तुम पर भी ऐतबार है!!देखना है पहले कौन आता है!!हम दोनों का इंतज़ार हैं!!
वह परी है मेरी!!मैं उसकी परवाह करता हूँ!!वो मुझसे प्यार नहीं करती!!मैं एक तरफ़ा प्यार करता हूँ!!
इश्क एकतरफा ही सच्चा होता है, दोतरफा में मैंने यहां तकरार ही देखा है।
हिम्मत होती तो मोहब्बत का आगाज करते!!यूँ तन्हा बैठकर खामोशियों में आवाज न करते!!
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर, मोहब्बत में जख्मी हो गया !
जो हक में नहीं था मेरे,मैं उसे खोने से डरता रहाजिसका वजूद मेरे लिए नहीं था,मैं उस से टूटकर मोहब्बत करता रहा।
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया, दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया.
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेगेलड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेगे,इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल,तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई!!चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए!!हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे!!माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये!!
आंखों से बहते अश्कों की धार है,इसमें बेखबर होता यार है,रोकर खुद ही चुप हो जाते हैं,होता है ऐसा एक तरफा प्यार है।
इश्क़ एक तरफ़ा ही सही, ज़िंदा रहना चाहिए।
तेरी मुस्कान देख कर मैं खुद मुस्कुराता हूं,अगर तू रो दे ना तो तेरी कसम,मैं जीते जी मर जाता हूं।
नसीब का तो पता नहीं पर दुआओं में, हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है.
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे!!महसूस करने की कोशिश जरा तो कीजिये!!दूर रहते हुए भी हमेशा पास नज़र आएँगे!!
दीवाना उसे कर दिया,फिर एक बार मुस्कुरा कर देख करऔर मैं कुछ भी ना कर सका,उसे लगातार देखकर।
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा।
कभी इश्क हुआ है,किसी अनजान से सड़क किनारे,ना नाम का पता, ना पते का ठिकाना,बस उसकी एक मुस्कानऔर तुम्हारा इश्क में पड़ जाना ?
तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओरक्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है॥
जरूरी नहीं आपका हाँ कहना मैं इश्क हूँ, एकतरफा भी होता हूँ।
हमने भी बहुत दिल ठुकराए थे,लेकिन उसे क्या मालूम,हम उस पर दिल हारे थे।
गुरुर तो नहीं है लेकिन इतना खुद पर यकीन है,अगर याद नहीं करोगे तुम,तो मुझे भुला भी नहीं सकोगे।
एकतरफा महोब्बत का भी अलग ही सुरूर है, एक किसी के लिए मरने को तैयार, दूसरा इस बात से ही अंजान.
किस बात पर तेरा मिजाज इतना बदल- सा गया है,क्या कोई खता हुई है हमसे या फिर तेरा किसी औरपे दिल आ गया है।
इश्क एकतरफा होतो सामने वाले की यादें हीसब कुछ होती है।
तुम खुश रहा करो!!इतना काफ़ी है मेरे लिए!!मेरा तो है न एकतरफ़ा प्यार!!
एक तरफ़ा इश्क़ है मेरा एक तरफ़ा ही सही, वो इसमें शामिल नहीं तो भी कोई गम नहीं।
एकतरफ़ा मोहब्बत का!!ऐसा भी अंजाम होता हैं!!जो नसीब में न हो!!उसी का दिल पर नाम होता हैं!!
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया!!दिल एक बार फिर!!मोहब्बत में जख्मी हो गया!!
प्यार हो या दोस्ती दो तरफ़ा होनी चाहिए, एक तरफ़ा अक्सर बर्बाद करती हैं।
मत पूछ कितनी मोहब्बत है तुझसे, ए बेखबरबारिश की बूंदे भी तुझे छू ले तो,हम बादलों से जलने लगते हैं।
कई बार ये एक तरफा मोहब्बत one sided love भी दिल बहुत दर्द देता है, इस दर्द को बयान करने के लिए नीचे कुछ बेहतरीन शायरियाँ दी गयी है।
तुम्हें देखे बिना रहना मुश्किल हो जाएगा,मैं कभी इजहार नहीं करूंगा प्यार का…!क्यूंकी तुमने इन्कार किया…तो सहना मुश्किल हो जाएगा॥
दिल के शहजादे हैं ये, हम इनकी परवाह करते हैं, ये हम से इश्क नहीं करते, हम एकतरफा करते हैं।
ना वो सपना देखो जो टूट जाये!!ना वो हाथ थामो जो छुट जाये!!मत आने दो किसी को करीब इतना!!कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये!!
मेरा इश्क मुझे तोड़ गया!!उसे एकतरफ़ा प्यार था!!ये समझने में मैं नाकाम रहा!!वो मुझे बीच मझधार में छोड़ गया!!
लफ्ज़ो से कहा लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराइयों से पुकारा है.
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल, फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है दिल.
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए!!अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए!!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है।
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो!!खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी!!
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है, फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है, इसी बात से मैं परेशान हूँ !!
मोहब्बत के सफर में!!बस यही होता है!!तुम उसके और वो!!किसी और का होता है!!
सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैंघनी जुल्फों तले सोया नहीं मैंकोई चुभती हुई तू बात तो कहबहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं .!!
अगर आपका कोई भी सुजाव हो तो हमें यंहा भेजे.
इश्क करने की नई तरकीब निकाली है,इश्क होने की खबर सब से छुपा ली है।
हाल तो पूछ लु तेरापर डरता हूं आवाज से तेरी,जब-जब सुनी है तेरी आवाज़,कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ ! चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !
जहां से तेरा दिल चाहे!!वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले!!पन्ना चाहे कोई भी खुले!!हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा!!
खुदा ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी, मेरे इस अधुरे इश्क़ की फिर से शुरुआत होगी.
इश्क में तेरे सरकारी दफ्तर बन गया है दिल जैसे,ना कोई काम करता है, ना बात किसी की सुनता है।
मिलने,बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है, ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा ख़ास होता है.