282+ One Line Shayari On Smile In Hindi | Smile Shayari

One Line Shayari On Smile In Hindi , Smile Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: July 22, 2023

One Line Shayari On Smile In Hindi : हम अपने आप ही मुस्कुराने लगे है, उसे देखकर हम इस कदर खोने लगे है। तुम्हारी मुस्कान के आगे सब फीका लगता है, दिल अब तेरा ही दीवाना लगता है।

जो हमे समझ ही नहीं सका, उसे हक है हमें बुरा समझने का.. Jo humein samjh hi nhi saka use hak hai humein bura samjhne ka..

हर वक्त तुम्हारा ही ख्याल आता है एक बार नही बार बार आता है, तुम्हारी बहुत ही प्यारी सी स्माइल को देखकर हमें बहुत ज्यादा तुम पर प्यार आता है।

अकेला बैठा मैं Smile कर रहा था और तब मुझे महसूस हुआ कि मैं आपके बारे में सोच रहा था।

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये, आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये, खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको, कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।

चेहरे पर होती है मुस्कान, यही तो है हमारी असली पहचान।

आंसू जानते है कौन अपना है, तभी अपनों के आगे निकलते है मुस्कुराहट का क्या है, गैरों से भी वफा कर लेती है।

जिंदगी जीने की चाहत है, ऐसे ही यूं मुस्कुराते रहना हमारी आदत है।

ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहियेदिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहियेकौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्रबात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये।

वक्त 🕑 निकालकर मुस्कुराते 😇 रहो जिन्दगी कब देती है बार-बार मौका 😅 ,मौका ढून्ढो 🧐 और खिलखिलाते रहो 😂🤣 … ।।

जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा, तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा, जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया, तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैंइसमे जीने की चाहत होनी चाहियेगम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगासिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

दुखो के बोझ में ज़िन्दगी कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं की मेरी हर एक चाहत, हर एक आस टूटे जा रही हैं.

एक साधारण सी मुस्कान भी आपके दिल को खुशनुमा बना देता है और दूसरों पर दया करने की शुरुआत की तरफ कदम बढ़ाते हो – दलाई लामा

पलकों 👁️में कैद रहने दो सपनो को 💭उन्हें तो हकीक़त में बदलना है ,…इन आँखों 👀 की तो एक ही तमन्ना है 😇 ,की हर वक़्त 🕑 आपको मुस्कुराते देखना है 😃 … ।।

एक मुस्कान से ही दो लोगों के बीच दूरियों को कम किया जा सकता है..!!

न जाने कह गए क्या आप मुस्कुराने में 😁,है दिल को नाज़ 😇 कि जान आ गई फ़साने में !! 😃

मुस्कुराना और क्षमा करना ही जीने का एकमात्र तरीका है। Muskurana aur Maaf karna hi jeene ka ek matr tareeka hai.

चाहत की हसरत पूरी हो न होमुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है।

इंसान को अपने व्यक्तित्व से प्यार करना चाइये, अगर आप भीतर से खुश हैं, तो आप सबसे सुंदर व्यक्ति हैं, और आपकी Smile आपकी सबसे अच्छी संपत्ति है।

ज़िन्दगी का क्या भरोसा कि कब वो आपको अलविदा कह दे,इसलिए मुस्कुराते हुए ज़िन्दगी को जीते चलो।

खुश रहना मतलब यह नहीं कीसब कुछ ठीक हैं इसका मतलब यह हैं कि आपने दुखों से ऊपर उठ कर जीना सीख लिया हैं।मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।

मेरे दिल ♥️ की राख़ क़ुरेद मत ..इसे मुस्कुरा 😇 के हवा न दे ….ये चराग़ 🔥 फिर भी चराग़ है ,कहीं तेरा हाँथ ✋जला न दे … ।।

सजते दिल ♥️ में ताने बहुत हैं 🤨 ,जिन्दगी 🌎 जीने के बहाने बहुत हैं 😇 …आप सदा मुस्कराते 😃 रहिए ,आपकी मुस्कराहट ☺️ के दीवाने बहुत हैं 😍🤗 … ।।

अगर बिछड़ना 💔जरूरी है दोस्त मेरे,तो कुछ इस तरह से बिछड़ मुझसे, कीजब भी याद करे तू मुझको मै तुझको…एक 🙂🙂 मुस्कुराट आ जाए चेहरे पे मेरे …।।

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।

कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,असली ख़ुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा।

मुस्कुराहट ही एक ऐसी चीज है, जो आपके जीवन जीने का ढंग बदल सकती है।

ना पैसा 💰 लगता है, ना कोई खर्चा लगता है..मुसकुराया 😊 कीजिए बड़ा अच्छा लगता है …।।।

क्या लूटेगा जमाना खुशियो 😃 को हमारी,हम तो खुद अपनी 😇 खुशिया दूसरो पर लुटाकर जीते है 😊🤗 … ।।

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी, ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

हर लम्हे को तुम कैद कर लो,हर मुस्कान को तुम अपना बना लो,हर सुबह प्यार भरी हैं,तुम बस एक नया सपना बुन लो।

उन्हें बहुत पसंद थी मुस्कराहट मेरी,ले गए वो अपने साथजाते जाते।

हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं, कोई वक्त पर नहीं लौटाता, इसलिए घाटे में हैं।

सच बताऊँ देखकर तुमको चेहरा मेरा बस खिल जाता है,पर तुम्हारे स्माइल से मेरे शरीर का सारा सिस्टम हिल जाता है।

जब हमने जहाँ में कदम रखा तो पूरा जहाँ हिला दिया,पर तेरी मुस्कान ने जहाँ हिलाने वाले को हिला दिया।

उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ।

जब आपको वो एक सही इंसान मिलता है जो हमेशा आपको ख़ुश रखता है, ख़ुश देखना चाहता है, उन्हें कभी जाने मत देना वो बिना कुछ आपसे माँगे सब कुछ दे देगा।

एक शौक 🍷 बेमिसाल रखा करो 😇 ,हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे 🧐 …अपने चेहरे 😇 पर हमेसा मुस्कान रखा करो 😊 … ।।

“हम तो खुशियां 😃 उधार देने का कारोबार करते हैं 😅,कोई वक्त 🕑 पर नहीं लौटाता, इसलिए घाटे में हैं 😂😁 …. ।।

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट पर तुम मुस्कुराते कम हो,सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो।

किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो,दर्द की वजह तो हर कोईबन जाता है।

ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता हैमुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है।

अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू में रखिए,दिल ए नादान इस पर कहीं शहीद ना हो जाए।

छू ले आसमान ☁️🌌जमीन की तलाश ना कर,जी ले जिंदगी खुशी 😊 की तलाश ना कर…तकदीर 🖤 बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,मुस्कुराना 🙂 सीख ले वजह की तलाश मत कर ..।।

हँसते दिलों में गम भी हैंमुस्कुराती आँखें नाम भी हैदुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी न रुकेक्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं।

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

आज दिन भर बारिश 🌧️ होने की संभावना है,कृपया अपने दिमाग 🧠 वाली जगह को प्लास्टिक से ढक लो 🧐 ,क्योकि खाली जगहों में पानी जल्दी भरता है 😅😂 …।।

अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है।

जिंदगी 🌎 भी सुहानी सी लगने लगती हैं …जब चेहरे 🙂 पर मुस्कान निकल आती हैं 😃 … ।।

जीवन में कुछ स्थायी रहे या न रहे पर आपकी Smile स्थायी रहनी चाहिए !! Whether or not something is permanent in life, your Smile must be permanent !!

इतनी ठोकर देने के लिए शुक्रिया ए 🌏ज़िन्दगी,इतनी ठोकर देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी…चलने का ना सही,हस्कर ☺️संभालने का हुनर तो आ ही गया😇😇।।।

आज फिर से देखी तेरी तस्वीर,तेरी आंखो में फिर से खो गया।तेरी वो प्यारी मुस्कान माशाअल्लाह,आज फिर से मेरा दिल मोह गई।

जहाँ रूतबा और दौलत अपना छाप नहीं छोड़ पाती है,वहाँ छोटी सी मुस्कान भी दोस्ती का काम कर जाती है।

यह मुस्कुराती 😃 हुई आँखें ,जिनमें रक्स करती है बहार 😇 …शफक की, गुल की 😍 ,बिजलियों 🌩️ की शोखियाँ लिये हुए 🤩🤗 … ।।

दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,ये प्यार है ही इतना प्यारा , ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.

सुख के समय सब मुस्कुरा लेते हैं, मगर हमें दुख़ और पीड़ा के समय में भी मुस्कुराना सीखना चाहिए !!

अपने दुःख में रोने वाले, मुस्कुराना सीख लेओरों के दुःख में आँसू बहाना सीख ले।

ईश्वर ने आपको होंठ दिए हैं, इनका इस्तेमाल कीजिए और स्माइल करे !!

आपकी हर बात हमें मंजूर है, आपको देख हमारे होठों पर मुस्कुराहट भरपूर है।

जिन्दगी में हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी की जरूरत हैं जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग कहें वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं.

थोड़ी सी स्माइल देखकर ही खुश हो जाते है हम, आपकी यादों में खो जाते है हम।

आपकी परछाई हमारे दिल ♥️ में है …आपकी यादें 💭 हमारी आँखों 👀 में हैं ,आपको हम भुलाएं भी कैसे 😔 ,आपकी मोहब्बत 😍 हमारी सांसो 🤗 में हैं … ।।

तुम जो हंसती हो तो फूलों की अदा लगती होजब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा,लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो।

मुस्कुराओ और माफ कर दो, यह जीने का एकमात्र तरीका है !!

जिंदगी में आप मुस्कुराते हुए आगे बढ़िए, जिंदगी आपको और ज्यादा मुस्कुराहट देगी !!

मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह से छुपाऊँ मैं, मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम।

उदास 😔होने को उम्र पड़ी है,नजर उठाओ सामने 🌐 जिंदगी खड़ी है..अपनी हसी ☺️को होटों 💋से न जाने दो,तुम्हारी मुस्कुराहट 😊से मेरी जिंदगी जुड़ी है…।।🤗🤗

खुशी आपकी आँखों में मुस्कान देती है, दुख आपकी आँखों में आंशूं देती है!!

कहीं भी शांति के लिएकिसी रुतबे की जरुरत नहीं पड़ती,बस प्यार की एक मुस्कान भीशांति की शुरुवात कर देती है।

“मुस्कुराओ, मुस्कुराओ अपने मन में जितनी बार संभव हो मुस्कुराओ। आपकी मुस्कुराहट आपके मन के तनाव को कम करेगी। ” – श्री चिन्मय

हमारा भी एक फर्ज है, उनके सामने मुस्कुराने में क्या हर्ज है।

क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगीहमे तो बस तेरा मुस्कुराना,अच्छा लगा था।

Recent Posts