Old Couple Shayari In Hindi : एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया, हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया. सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है, कि उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है.
दुरी हुई तो उनसे करीब और हम हुए ये कैसे फ़ासले थे जो बढ़ने से कम हुए।
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
MERI☝ जिंदगी😊 मै खुशियां #_TERI👉 बहाने से है, आधी #_TUJHE सताने👧 से है आधी तुझे मनाने से #HAI।
💕💕 उस शाम तुमने मुड़कर मुझे देखा जब, यूँ लगा जैसे हर दुआ कुबूल हो गयी 💕💕
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो, आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
हम उनके अंदाज पर वोहमारी अदा पर फिदा है❤️हमारा खामोश इश्क दुनियाकी रस्मो से जुदा है….!😘😘❤️❤️❤️
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम, कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।
Mèinē Tôh देखा था बस Êk नजर के खातिर, Kyä खबर थी की रग रग में समां जाओगे Tūm👉
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है |
तेरी अदाओं ने ना जाने कैसे बंधा है मुझको,तू जहा भी जाती है तेरे पीछे चले आने को जी चाहता है.
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता, स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता, एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है, वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है.
मेरे लिए प्यार के मायने हर दिन बदलते रहे, लेकिन वजह एक थी, तुम।
पहली मोहब्बत के लिए!!दिल जिसे चुनता है!!वो अपना हो न हो!!दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है!
ना किया करो इतनी मोहब्बत हमसे, कि मुझे खुद की फ़िक्र करने की आदत पड़ जाये।
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है, कि उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है.
मेरे चेहरे पर सच्ची मुस्कान तभी आती है जब तुम मेरे सामने होते हो।
मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर, मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
आपकी ज़िन्दगी में कभी ग़म ना हो आपकी आँखे कभी नम ना हो आपको मिले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
नजरो का क्या कसुर जो दिल्लगी तुम से हो गई तुम हो ही इतने प्यारे कि मुहब्बत तुमसे हो गई !
❂↬मेरे दिल की ,किताब 🎤कोरी थी, 🍃आपका Ɲ@@m✍🏻,लिख दिया मैंने🍒👉😳
बहुत ध्यान से लगा था मैं लैपटॉप पर,पगली ने आ के बिच में एक किस दे दिया !!
कतरा कतरा मैं बहकता हूँ, तिनका-तिनका मैं बिखरता हूँ, रोम-रोम तू महकता है जर्रा-जर्रा मैं तुझमें पिघलता हूँ.
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहाजिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं
हम ज़िंदगी गुजारने नहीं चाहते,बल्कि इसे जीना चाहते हैं तुम्हारे साथ,Hum zindagi guzarne nhi chahte,Bulki ise jeena chahte hain tumhare sath…
तड़प के देखो किसी की चाहत में,तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है..यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है.
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
तू क्या जाने क्या क्या करता था मैं तेरे लिए रात दो बजे उठ जाता था सुबह नौ बजे मिलने के लिए.
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
सिर्फ कुछ ही महीनो मेंउनको हमारी आदत हो गयीलगता हैं शादी के कुछ ही दिनों मेंउन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!😍
यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम, बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं
❤️तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है, हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..❤️
साथ छोड़ने वालों को तो बहाना चाहिए!!वरना निभाने वाले तो!!मौत के दरवाज़े तक भी साथ नहीं छोड़ते!!
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
मुझे लगता था कि Perfect Couple!!सिर्फ फिल्मों और कहानियों में ही होते हैं!!तुमसे मिलने के बाद देख भी लिया!!
बस एक आख़िरी रस्मचल रही है हमारे बीच..एक दूसरे को याद तो करते हैलेकिन बात नहीं करते…
वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे,जहाँ मोहब्बत वेपन्हा हो।
बदल जाती है जिंदगी की हकीकत, जब तुम मुस्कुराकर बोलते हो तुम बहुत प्यारे हो !
पता नहीं क्यों तुमसे हमे इतनी मोहब्ब्त हो गई!!की हर चीज से ज्यादा मुझे तेरी आदत हो गई!!
वजह नही चाहिये मुझे.. तुझे सोचने कीतू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..
प्यार करने की ज़रूरत हो तुम,जो न हो सकी पूरी, ऐसी हसरत हो तुम !!
कल रात दीवारों ने मेरे मन की आहट सुन ली,सुबह उठा तो मोहबत मेरे सामने खड़ी थी !!
दो दिलों के फासले दूर हो गए शादी हो गई है अब तुम्हारी, हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए.
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे.
बुराई अच्छाई में तौला जायेगा तुम्हे , तब खुद कि नजरो में खुद को गिरने मत देना
जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दियान होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया
महफ़िल कभी उदास नहीं होती प्यार की मंज़िल पास नहीं होती होता है कभी ऐसा भी ज़िन्दगी में मिल जाते है वो भी जिनकी हमें कभी तलाश नहीं होती।
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता।
इन होंठो को परदे में छुपा लिया कीजिये… हम गुस्ताख लोग हैं नजरों से चूम लिया करते हैं…
तुम रख ना सकोगे मेरा तौफ़ा संभालकर; वरना मैं अभी दे दूं जिस्म से रूह निकाल कर।
मेरी ज़िन्दगी में आ कर!!तुमने मेरी ज़िन्दगी को खुशियों से भर दिया!!बहुत खुशनसीब हूँ मैं!!जो रब ने तुम्हे मेरी किस्मत में लिख दिया!!
_DIL💖 तो हर किसी के पास होता हैँ, लेकिन सब #DIWALE💑 नहीँ❌ होते……
#कभी ☝ #साथ_बैठो 😌 तो #कहूँ 😒 #क्या_दर्द 😔 है #मेरा, 👦अब #तुम 👫 #दूर_से ☝ #पूछोगे 😌 तो #सब_बढ़िया ☺ ही #कहूँगा ।। 😌😌
😘Chotii chotii राते लंबी हो जाती है ..💕DIL मे 😕बेचैनी 👀ANKHO मे 😦INTAZAR होता है..JAB KISIKO किसिसे 😍PYAR होता है.😍😘👉😳
समय⌛ To समय के Sath बदलता #_Rahta है,Lekin इंसान #Koi✌ भरोसा #_Nahi❌ किसी भी समय बदल Sakata है।
आशिक़ तू सोच तेरा क्या होगाहशर की परवाह मैं नहीं करता फनाह होना रिवायत है तेरी इश्क़ नाम है मेरा मैं नहीं मरता।
क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है, चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है !
बेचकर नीदें 😴अपनी करवटें खरीद ली हमनेसौदागर💵 सा हो गया दिल यादों😔 के मामलें में
बोल दूँ क्या वो बात!!जो जाने कब से ज़ुबा पे है!!प्यार है इकरार है!!हाँ तुमसे है बेहिसाब है बेइन्तिहाँ हैं!!
जी चाहता है कीसारी फिक्र भूला कर तुझे पास बैठा करदिल की सारी बातें बताऊ।
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें!!बन के रूह बिछड़ ना जायें!!भूलना मुमकिन नहीं है आपको!!मरने से पहले कही मर ना जायें!!
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको. 🎂🎂🎂
दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे…!! “Happy Anniversary Dear”
गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
मुझे लगता था कि Perfect Couple सिर्फ फिल्मों और कहानियों में ही होते हैं, तुमसे मिलने के बाद देख भी लिया।
मेरी तमाम ‘उलझने’ सुलझ जाती है..!!जब मेरी उँगलियाँ,तेरी उँगलियों में उलझ जाती हैं….!!😘😘❤️❤️❤️
उजालो में हाथ थाम कर रखा था अच्छा हुआ अँधेरे ने परख करा दी अपनों की
मुझे रिश्तो की लंबी कतारोँ से मतलब नही कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है..।