1422+ Normal Shayari In Hindi | लाइफ शायरी हिंदी में

Normal Shayari In Hindi , लाइफ शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: September 17, 2024

Normal Shayari In Hindi : मसलें बहुत हैं जिंदगी मेंफिर भी मुस्कुरा लेता हैं,वक्त है गुजर जाएगायही खुद को समझा लेता हूं। पसंद-नापसंद का मुद्दा ही नहीं है,अब मसला मन का है और मन हीनहीं है..!!

वापस आ गए है,अब भोकाल मचाएंगे,बेटा जितना तूने सोच रखा है,उससे भी आगे जाएंगे..

हर दिल जो प्यार करता है किसी को पाने की उम्मीद में , मगर हर दिल ये उम्मीद नहीं करता किसी को पाने के लिए किसी को खोना भी पड़ेगा..!!!

ना रंग से रंगीन हुए, ना भंग से हुए मदहोशडाली जो उसने तिरछी नज़र फिर कहाँ रहा कुछ होश,,

क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार,फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !

मेरी कदर उस वक्त तुझे समझ आएगी, जब तेरे पास दिल तो होगा मगर दिल से चाहने वाला नहीं।

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।

हर कोई दूर जा रहा है, सोचता हूँ सच्च बोलना छोड़ दूँ।

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

मुद्दतों बाद ये दस्तक कैसी ? हो न हो कोई मतलबी होगा

रास्ते मुश्किल है पर हममंज़िल ज़रूर पायेंगेये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैइसे भी ज़रूर हरायेंगे.

सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज निकलना नही,तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होना है।

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये।

उनकी हाथों में मेंहंदी लगाने का ये फायदा हुआकि रात भर उनके चेहरे से ज़ुल्फें हम हटाते रहे

बातें में भी आम ही करता हूँबस समझने वाले इसे खास बना देते है।

बेशक खेल तुम्हारे होंगे,लेकिन अब चाल हमारी होगी।

आप दिल से दूर हैं और पास भी,तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भि ,आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,तुम हमारी अमानत हो,और एक सपना भि।

मुझ से पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि में क्यूट (Cute) हूं पर म्यूट (Mute) नही।

तब तक मेहनत करना मत छोड़ो, जब तक तय की हुई जगह पर पहुंच ना जाओ..!!

तेरी आँखों के खूबसूरती में डूब जाऊ मै.धीरे धीरे तेरी तारीफ करता चला जाऊ मै.

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं, पर जमाना जानता है, किसी के बाप से डरते नहीं.

दौलत तो विरासत में मिलती हैलेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है.

लड़की 👰 चक्कर हो या लड़ाई 👊💪 का मैटर हम 😎 हमेशा सब मैं आगे रहते हैं ☝️

हुस्न का क्या काम ✧ सच्ची मोहब्बत में ✧रंग सांवला भी हो तो ✧ यार कातिल लगता है ✧

किसी रोज यूं भी होता 😌 हमारी हालत तुम्हारी होती 😢 …!??जो रात 🌃 हमने गुजारी तड़पकर वह रात तुमने भी गुजारी होती 😞…!??

सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,परवाह से जाहिर होता हैं..Sacchi mohabbat wado se nahi,Parwah se jahir hota hain…

आज फिर निकले हैं, वो बेनकाब शहर मेआज फिर भीड़ होगी शहर में

आखिर #ज़िन्दगी🤔 ने भी पूछ🗣 ही लिया कहा है वो👉 #शख्स,जो तुम्हे #मुझसे भी ज्यादा प्यारा😫 था !!

नजर झुका कर औकात में रहकर बात करना सीख 😏 वरना हम तो 100 Number 👮 वाली गाडी में बैठकर जायेंगे, लेकिन तुम 108 🚑 में लेटकर जाओगे 😈

ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो।

अनुशासन ही है जो आपको आपकीमंज़िल तक पहुंचा सकता है।

औकात का पता तो वक्त, आने पर चलता है यारो, रात को गिधड कितना भी चिल्ला ले, सुबह को दबदबा तो शेर का ही होता है.

मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँइस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम।

रोज रोते रोज़ ये कहती है जिंदगी मुझसे सिर्फ एक शख्स की खातिर 👰 यूँ मुझे बर्बाद ना कर 😢

⇒⇒ नींद नहीं आती है जिनकी याद में! वहीँ हमें whatsapp पे मैसेज भेज के कहते हैं Goodnight!!

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है।।

सुन ये मत समझ हमतेरे क़ाबिल नहींतड़प रहे हैं वोजिन्हे मिले नहीं हम.

कभी-कभी…बस ऊपर देख कर अपने आप से कहते हैं…कि मुझे पता है कि मालिक आप हो…!!

स घड़ी देखो उनका आलमनींद से जब हों बोझल आँखें,कौन मेरी नजर में समायेदेखी हैं मैंने तुम्हारी आँखें।

नहीं पसंद आता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।।

मेरे दिल की तसल्ली के लिए बस इतना काफी है हवा जो तुको छुटी है मै उससे साँस लेता हूँ

मस्त नज़रों से देख लेना था अगर तमन्ना थी आज़माने की,हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की?

“ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।”

नहीं करनी अब 💓 मोहब्बत किसी से,एक बार 💞 करके ही पछता लिए हम 😔 ,उसी ने दे दिए हमें 😃 जिंदगी के सारे गम 😔 ..। |

इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए तो जुनून चाहिए , वरना परिस्थितियां तो हमेशा विपरीत ही होती हैं !

माना दिल समंदर है मेरा, पर कसम आपकी मछली एक भी नही हैं।

माचिस तो ऐसे ही बदनाम है दोस्तों, हमारे तेवर तो आज भी आग लगा देते है।

दोस्तों हमारे जीवन में Attitude की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। यह आपके सोचने के तरीके को दिखाता है और आपको जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करता है।

चमक सबको नज़र आती हैअँधेरा कोई नहीं देख पाता.

मन मेरा उदास 😔 है, बेचैन है पर ये बात मैं 😣किसको बताऊँ ,क्योंकि अब 🤭 लोग सुनकर मदद नही मज़ाक उड़ाया करते है 😅 … ।।

कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है,अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,मगर यू रूठा न करो हमसे..Koi galti ho jaye toh daat liya karo,Magar yu rutha na karo humse…

हमारी जिंदगी में कई लोग आते हैं और चले जाते हैं। हमें लोगों के आने-जाने के पलों को ऐसे जीना चाहिए कि वह बाद में हमारे लिए एक खूबसूरत याद बनकर रह जाए।

कभी भूल के भी मत जाना Mohabbat के जंगल मे यहाँ सांप नहीँ हम सफर डसा करते है 💔

जो हमें #समझ ही नहीं सका उसे हक है हमें बुरा_समझने का

चलता रहुगा पथ #पर चलने में माहिर# बन जाऊँगा# |#या तो मंजिल मिल जायेगी #या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा 😯😯|

#फेसबुक इंस्टा लिंकडिन #ट्विटर सब जगह यहाँ तक कि #गूगल में भी सर्चिंग में उनका नाम सबसे ऊपर रहता है, इकतरफा_इश्क का ये भी एक डिजिटल तरीका है।

बड़ी खूबसूरत नाज़ुक से हैं उनके ये होठ की क्या कहिये,मानो पंखुड़ी हो इक गुलाब सी।।

लड़की की हँसी औरकुत्ते की खामोशी परकभी भरोसा नहीं करना चाहिए.

डर से डरना नहींडर को डराओजो भूल गए हैंतुमको उनको फिर से याद दिलाओ.

पहले लोग दरवाजा खटखटाते थे और भाग जाते थे ☝️ अब मैसेज सेंड करके डिलीट कर देते हैं हरकत वही सोच नई 😛

कहती थी हम 👫 जान बन गये ,पर उनका ❤️ प्यार तो देखो ,आज उनके लिए हम 🤨 अंजान बन गये … ।। 😣

लड़ के जाता तो हम मना लेते, उसने तो मुस्कुरा के छोड़ा है।

जिद कर लिया है हमने ” सफलता ” का अब पूरा जरूर करेंगे चाहे मेहनत के साथ जान ही क्यों ना देना पड़ जाए ।

बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।

तजुर्बा….एक ये भी हैं इस जिन्दगी का…कि मजा तरसने में ही हैं…!!

अदा आफतें जफा आयी गरूर आया इताब आया,हजारों आफतें लेकर हसीनो का शबाब आया।।

मेरे मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये

⇒⇒ किताबों की जिंदगी से अगर निकलें तो पता चलता है की जिंदगी में धुप में घूम कर आने पर छाँव की अहमियत !!

मै नोटों का नही, चेहरों का हिसाब रखता हूं.

कसा हुआ तीर हुस्न का, ज़रा संभल के रहियेगा,नजर नजर को मारेगी, तो क़ातिल हमें ना कहियेगा।

“हमारी जिन्दगी में कुछ ऐसे खास लक्ष्य भी होना चाहिए जो सुबह उठने पर कुछ खास काम करने के लिए हमें मजबूर कर दे।”

Recent Posts