Noor Shayari In Hindi : जितने मौसम हैं सब जैसे कहीं मिल जायें इन दिनों कैसे बताऊं जो फजा है मुझ में आईना ये तो बताता है के मैं क्या हूं लेकिन आईना इस पे है खामोश के क्या है मुझ में
कोशिश तो यह है के में मुस्कुराऊँ सदा, पर दर्द लिखने के लिए उदास होना ज़रूर है।
बैठे है चेन से कही जाना तो है नहीं, हम बे घरो का कोई ठीकहाना तो है नहीं, वो हमें पसंद है कौन है केसा है, क्यों पूछते हो हमने बताना तो है नहीं।
जब तुम पूछोगी मीठे में क्या लेंगे,तो कमबख़्त ये निगाहें तुम्हारे लबो पेजा रुकेंगी..!
गणपति बप्पा जब भी आते हैं,भर जाते है खुशियों से झोली,आर्शीवाद देकर ले जाते हैं दु:खों की टोली.!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !!
चेहरा देखकर दिल लगाया ही नहीं कभी, हॉ,मुस्कुराहटों पर तेरी कई बार जान लुटाई है।हमनें..!
शहरों में तो बारुदों का मौसम है, गांव चलो अमरूदों का मौसम है, सूख चुके हैं सारे फूल फरिश्तों के, बागों में नमरूदों का मौसम है.
हमसफ़र सुंदर नहीं,क़दर करने वाला होना चाहिए !
ये दुनिया है इधर जाने का नईं, मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुजर जाने का नईं.
ठहरा नजर में तूजी भर के तुझे देख लूंबीत जाए ना ये पल कहींइन पलों को में समेट लूं
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है, हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।।
सोते हुए को जगाएंगे हम,आप की नींदे चुराएंगे हम,हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,आप को आएगा गुस्सा लेकीन,उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.
नूर ही कुछ ऐसा है तुम्हारे चेहरे पर, फलक से चाँद भी देखे तो फ़िदा हो जाये !!
वक़्त नहीं ता साहेब वक़्त बुरा नहीं था, हमें लोग ही बुरे मिले।
प्रेम का परिचय शादी होती तोरुक्मणि के जगह राधा होती ।।
एक नई दुनिया बसना चाहता हूँ मगर, कभी नींद नहीं आती तो कभी ख्वाब नहीं मिलते ।।
उधर ईद का एलान होगा, इधर दिल हमारा हलकान होगा, वैसे तो मर्ज़ी है आपकी, अगर आ जाये तो एहसान होगा।
जब जब जहाँ जहाँ मुझे तुम्हारी ज़रूरत थी, तब तब वहां वहां मेरा साथ छोड़ने का शुक्रिया।
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।
तुम भूल जाओ मुझे यह हक़ है तुम्हे, मेरी बात कुछ और है, मेने मोहब्बत की है सिर्फ तुमसे की है।
प्यार सबको आजमाता हैं,सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,एक राधा को तरस जाता हैं।
रात हो दिन हो गफलत हो की बेदारी हो उसको देखा तो नहीं है उसे सोचा है बहुत
इतना प्यार ना देना के बिगड़ जाये हम, जरा दर्द भी देना ताकि सुधर जाये हम, गलती हो जाये तो खफा हो जाना, मगर इतना ना खफा होना की मर जाये हम।
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकार है, तभी तो आज भी एक तरफ़ा प्यार वफादार है।
मंगलसूत्र चाहे किसी के नाम का गलेमें डालो, बाहों में महसूस वही होगाजो रूह में समाया होगा…!!
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,खुद को कितना भी रोक लूँ, प्यार हो ही जाता है.
बहोत कुछ कहना है मगर कभी तुम नहीं मिलते, तो कभी अल्फ़ाज़ नहीं मिलते ।
यशोदा के दुलारे राधिका का प्यार हैं मोहनहमारे साथ खेलें जो हमारे यार हैं मोहन
इंतजार तो मुझे उसमौसम का है,जहां पानी नही तेरा इश्क़बरसे.!!🌹
गम मिला तो रू ना सके ख़ुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके, मेरी ज़िन्दगी भी क्या ज़िन्दगी भी क्या ज़िन्दगी है, जिसे चाहा उसे पा ना सके।
मेरी ज़िन्दगी में खुशियां तेरेबहाने से हैं आधी तुझे सताने से हैंआधी तुझे मनाने से हैं..।
तश्नगी के भी मुकामात हैं क्या क्या यानी कभी दरिया नहीं काफी, कभी कतरा है बहुत
में अकेला नहीं हूँ तुम्हारी झूठी तसल्ली झूठे वादे, और झूठी मुस्कान हे मेरे साथ।
मुझे करनी है तुमसे कई राज की बातें,क्या हम ख्वाब के अलावा कहीं और मिल सकते हैं..!❣️🥀
ज़िन्दगी की एक ही हक़ीक़त है मेरी, ना वो मेरा हो सका, ना प्यार दोबारा हो सका।
उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह सेनिभाते है हम, वो तक़दीर में नहीं है,फिर भी उसे बेपनाह चाहते है हम..!
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में, मग़र तेरेदीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.
प्यार क्या है ना पूछो मेरे बताने से क्या मान जाओगे, खुद करके देखो जान जाओगे।
ख़्वाबों में गले ना लगाया करों,सारा दिन लत लगी रहती हैं तुमसेमिलने की.!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,मे गल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”|
रात का मौसम हो,नदी का किनारा हो,गाल आपका हो,पर Kiss हमारा हो.
राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही.
दूर रहकर भी तुम्हारीहर खबर रखते हैं,हम पास तुम्हे कुछइस कदर रखते हैं…❣️🌹
जरा सी बात पर दिल तोड़ देते हो..जब चाहा बात करते हो,और जब चाहा छोड़ देते हो❤️🥀
तुझे देखने से मेरा चेहराकुछ यूं खिल जाता हैजैसे तेरे होने से मुझेसबकुछ मिल जाता है.!!
मेरे दिल से तुम्हारी हर गलती माफ होजाती हैं जब तुम मुस्कुरा के पूछते होजान नाराज हो क्या..!
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,बल्कि जब तक तू साथ है,तब तक ज़िन्दगी चाहिए।
कभी नजर न लगे तेरी इस मुस्कान कोदुनिया को हर खुशी मिले मेरी जान को..❣️
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त कामैं कोई हिसाब नहीं रखती,मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँइसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती।
जाते जाते उनके यह आखरी अल्फ़ाज़ थे, जी सको तो जी लेना लेकिन अगर मर जाओ तो बेहतर है ।
ख़ुशी में साथ जीने मरने की कसमें..गुस्से में सीधा अलग होने की बातें….कुछ ऐसा रिश्ता हैं हमारा..!
ख्वाहिश इतनी है कि कुछऐसा मेरे नसीब में हो,वक्त चाहे जैसा भी होबस तू मेरे करीब हो।
जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं जो राधाके दिल हर जगह विराजमान हैं.Radha Krishna Bhakti Shayari in Hindi
किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,जब भी उसे प्यार मिले बस तुम हीयाद आओ..❤️😍🥀
तन में रख कर ऊर्जाले मन में गणपति का नामसारी मुसीबत टल जाएगीपूरे होंगे हर काम.!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !!
दुपट्टा क्या रख लिया सर पर, दुल्हन सी नज़र आने लगी, वो उनकी तो अदा होगी, मगर हमारी जान जाने लगी।
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया,ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है।
राधा के हृदय में श्याम,राधा की साँसों में श्याम,राधा में ही हैं श्याम,इसीलिए दुनिया कहती हैं,बोलो श्याम श्याम श्याम।
मुझसे गुस्सा करके जब वो थक जाती है,तब मेरे ही कांधे पर सर रखकर वो सो जाती है..।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,राधा के मन में प्रीत जगी है।
बहुत प्यार आता है उस परजब वो रोते हुए कहती हैं ।बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गएतो.😘💯❤️
आदत लग गई है तुम्हें देखने की,अब इसे से तुम प्यार कहो या पागलपन..!!
क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता ! दर्द है पर सहा नहीं जाता ! मोहब्बत हो गई है आपसे इस कदर ! की आपसे मिले बगैर अब रहा नहीं जाता !!!
तुम कहते होना खुश रहा करो,तो फिर मेरे साथ रहा करो..।
दिल मे एक शोर सा हो रहा है,बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है,कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त,गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है.
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,जिनका प्यार उनकी कदर भी करता हैऔर इज़्ज़त भी..!❤️
हम कभी समझ ही नहीं पाए तेरे फेसलो को ऐ खुदा, हम इनके हक़दार नहीं या फिर हमारी दुआओ में दम नहीं !!
इस गणेशोत्सव पर एकअच्छी बात होआपका और गणपति जी काजन्म जन्म का साथ हो.!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !!
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह मैं ने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत
क्या ऐसा नहीं हो सकता के में प्यार मांगू, और तुम गले लग कर कहो, और कुछ….?
तुम्हारा नाराज़ होना बहुत खलता है मुझेंअच्छा..ये बताओ मुझसे नाराज़ होकर क्या मिलताहै..!
कोई मुझसे जलता है,तो ये भी मेरे लिए सफलता है।।
शाम के बाद जब आती है रात,हर बात में समा जाती है तेरी याद,होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,अगर न मिलता कभी जो आपका साथ.