Nice Shayari In Hindi : उन्होंने पूछा तोहफे में क्या चाहिए आपको हमने कहा वो मुलाकात जो कभी खत्म ना हो ! चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम, हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम !
जिंदगी में अगर खुश रहना है तो,अपना दर्द छुपाना सीख़ालो।
तेरे न होने से बस इतनी सी कमी रहती है,में लाख मुस्कुराऊ आँखों में नमी रहती है !
ये भी शायद इश्क की एक अदा है दोस्तों !जिसे कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया !!
आपका के देखो किसी से प्यार सच्चा!फिर पता चलेगा हमने मुस्कुराना क्यों छोड़ दिया!!
दिमाग कहता है भूल जा…दिल हैं की मानता नहीं…।
इस दुनिया में बड़ा कौन नही बनना चाहता, पर सच कहूँ तो ! बड़ा वही बनता हैं जिनकी सोच बड़ी होती है।
ना चाँद की चाहतना ही तारों की फर्माहीश7 जन्मो में आप मिले,बस यही है ख़्वाहिश।💖LOVE U💋
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
हम ज़िंदगी जीना चाहते है !!किसी को हराना या किसी से जीतना नहीं चाहते !!
मैं संभल गया हूँ अब मेरी ज़िंदगी मेंतू लौट कर ना आमैंने सीख लिया हाथ का इस्तेमाल करनाअब तू कहीं और जाकर मरवा।।
नींद सी रहती है, हल्का सा नशा रहता है, रात दिन आंखों में एक चेहरा बसा रहता है।।
दोस्ती एक नशा है,जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है,उस मस्ती की पाठशाला में,मस्त हम हो जाया करते हैं.
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,बस साबित होने में वक्त लगता है।
कुछ पल जिंदगी केउहि गुजर जाती हैसिर्फ तेरे याद में
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं!बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!!
बड़े चुपके से भेजा था… उसने गुलाब ?हमारे लिये.. पर कमबख्त….? खुशबू ने सारे शहर में..? हंगामा मचा दिया …?
सुखी जिंदगी जीने के लिएभले ही कर्ज देनालेकिन कर्ज लेकर ना जीना
ज़हां से तेरी बादशाही खत्म होंती है, वहां से मेरी नवाबी शुरु होती है..!
इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते
इस जिंदगी का भीअजीब सा फलसफा है!…खुश रहने के लिए हमें हर वक्तकितनी परेशानियों से गुजरना पड़ता है!..
कभी मतलब के लिए तो कभी दिल्लगी के लिए…!! हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहाँ अपनी ज़िन्दगी के लिए…!!
तुम थे तुम हो तुम ही रहोगेकुछ इस तरह के अल्फ़ाज़ थे उसके।
आप👉 हमसे दूर क्या हुएआपकी यादें 🥺हमारे क़रीब आने 🥰लगी
सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम। suno na wo jo lakhon me ek hota hai na mere liye bas wo hi ho tum.
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो ! 💕Love You❣️
तू यकीन करें या ना करें…|तेरे साथ से मैं सवर गई…| तेरे इश्क के जूनून मे……मैं सारी हदों से गुजर गई|
दिल से दिल मिला कर तोड़ मत देनाप्यार किया है तुमसे मेरी जानहमें छोड़ मत देनादीया है फूल गुलाब काउसे तोड़ मत देनालव शायरी नई
Hindi Love Quotes # : बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई||
कौन अपना है कौन पराया हैदो पल में पता चल जाता हैसिर्फ जिंदगी में दर्द आने दो
अकेले है कोई गम नहीं, जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं…
दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा बस याद रहे की मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही!!
“दिल की धड़कन रुक सी गई, सांसें मेरी थम सी गई ! पूछा हमने दिल के डॉक्टर से पता चला, कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ मैं।
दोस्ती वो आवाज़ हैजिसकी कोई भाषा नहीं होती,बस दिल से सुनी जाती है.
ग़लतफहमी में है बेटा की तेरा राज़ है,आ के देख ले यहाँ कौन किसका बाप है।
कौन कहता है की वक्त बहोत तेज है कभी.. किसी का 👰 इंतजार तो करके 😌 देखो.
एक शाम और ढल गई,एक दिन और जी लिए हम तेरे बगैर !!
तेरे साथ के बिनामेरी जिंदगी अधूरी है जानबहुत प्यार करते हैं तुमसेतुम्हारा ही नामहर एक सांस में बसी है जान
एक वक़्त था तब वो उदास देख के सब कुछ समझ जाती थी आज बोल रहे है रो रो कर फिर भी नहीं समझ पा रही है
दिल ❤️ के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद😴 चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल 💝 को, तुम ख्वाबो में आकर यूँ तड़पाया😫 ना करो…😚
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों,याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों,कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर,दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो.
बड़ा मासुम हैं, मेरा दिलआज भी कहता हैं~“तुम ज़रूर आओगी”
आज आपके सामने बडो बड़ों की महफ़िल म्यूट है, वो बेचारे भी क्या करें, आप जो इतने क्यूट है।।
❤️❤Đ¡l करता है Status डाल दु तेरे नाम का…….. पर मुझे ये अच्छा नही लगेगा ! कि कोई तुझको☛ LiKe करे…❤️
कितना भी तुम गले लगाओ लाख निभा लो यारी.. सुधर नहीं सकते है वो जिनकी फितरत में है गद्दारी!!
दिल में सिर्फ उतर रहा है दिल तोड़ने वाला!!
किस्मत वालों को ही मिलती है, पनाह दोस्तों के दिल में, यूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता
तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी, खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
होंटों को उसके दबा कर अपने होंटों मेंमैंने उसको सीने से लगा लियाठंडे पड़ चुके उसके बदन मेंमैंने ज्वालामुखी भड़का दिया।
रोशनी की खुशी,और चिराग़ की चोट वो दूर का सफ़र,और राह की चोट
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
ना रुकी वक्त की गर्दिश, ना जमाना बदला, पेड सुखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला..!
इंतजार है मौके काहिसाब होगा हर धोखे का ।।
आपकी सोच कि आपके दुख और खुश दोनों का कारण है!फर्क यह पड़ता है कि आप सोचते क्या हो!!
तेरे जैसा isq मुझे मिल नहीं सकता। तुझे देख बिना ये चेहरा खिल नहीं सकता।। सच तो यही है इस दुनिया का, जिसे चाहें हम सिद्दत से हमे वो मिल नहीं सकता।।।।
मोहब्बत करनी है, फिर से करनी है, बार बार करनी है, हज़ार बार करनी है, लेकिन सिर्फ तुमसे ही करनी है।
Song Style Birthday Wish:🎼बार बार दिन ये आये,🎼बार बार दिल ❤️ ये गाये…तू जिये हजारो साल,ये मेरी है… आरजू…🎀🎁🎼हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎼🎀🎁
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..Hongi lakho mahfile duniya mein,Magar tere didar jaisa sukoon kahi aur nahi..
मेरे नज़रो को तुजसे से दूर न कर |मुझे अभी जीना हैमर जाऊंगा तेरे बगैर बस यही तुझ से कहा है |
किसी को नजरों में न बसाओ क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
⇒⇒ किताबों की जिंदगी से अगर निकलें तो पता चलता है की जिंदगी में धुप में घूम कर आने पर छाँव की अहमियत !!
दिल से आज भी दुआ निकलती है उसके लिए, जिसने मुझे दिल से निकाल दिया।
मां के बारे में कुछ लिखूंइतनी मेरी हैसियत नहीमां की ममता किसी जन्नत से कम नही..
प्यार करने की सौख न रखजिंदगी बर्बाद होजायेगादर्द इतना होगा लब्ज़ो सेआह तक नहीं यायेगा
चाहे कोई पास हो या दूर.सब को विश करेंगे.नए साल की शुरुआत कुछ इस कदर करेंगे.
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।
करीब रहने से नाम बदनाम है, इसलिए अब दूर से ही सलाम है।
“वक्त कितना भी बदल जाए , मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी !❣️
मुझे छूकर एक फकीर ने कहाअजीब लाश है सांस भी लेती है।
ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,मेरे हाथो पर मेरी जान है.
जो न देते थे जवाब उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो मेरे नीम पे आम आने लगे..