Negative Shayari In Hindi : फिर नेगेटिव टटोल रही हो,यादें तो कब की ख़त्म हो गई हैं,अब क्या करोगी तुम उस सुरुर का,शायद ख़ुश-फ़हम में समझाया था।लेकिन तहलील कर गई थी मुझे। सोच नेगेटिव या पॉजिटिव नहीं बल्कि प्रेक्टिकल होनी चाहिये, जो आपको सच्चाई दिखाए !!
हक़ भी इतना मुझ पर तुम्हारा कि कोई दूसरा मुझसे उलझता नहींपर क्यों तुम्हारे सामने बहना, मेरा एक भी पैंतरा चलता नहीं
जब खोने के लिए कुछ भी ना हो तब,पाने के लिए बहुत कुछ होता है।
कुछ बात तो हैं अच्छाई मेंजो अकेले भी लड़ती हैं,अन्धकार जितना गहरा होएक बाती भारी पड़ती हैं।
मतलब से कितने ही रिश्तेबनाने की कोशिश करो,वो रिश्ता कभी नहीं बनता,और प्यार से बने रिश्ते को तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो,वो रिश्ता कभी नहीं टूटता.
ये दृष्टिकोण कहावतें दर्शाती हैं कि सही विचार और व्यवहार जब हम उन्हें अपने जीवन में लागू करते हैं तो सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।
“जो लोग दूसरों के पीछे बोलते हैं, वे खुद के पास कुछ नहीं रखते।”
जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करोंकोशिश हमेशा ज्यादा करों,किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटेमजबूत इतना इरादा करो।
बहना मेरी हर सुबह की भोर हो तुम, हर सवालों का जवाब और मेरे मन में उठा शोर हो तुम
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये।।
कभी भी दूसरों की बातें सुनकर,अपने रिश्ते को खत्म मत करिए,रिश्ते अपने होते हैं,दूसरों के नहीं.
शीशे, यादें, सपने,रिश्ते कब कहाँ कैसेटूट जाए किसीको कुछ पता नहीं।
काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थीतब दो आँसू बहाने से.
जब कोई ‘हाथ’ और ‘साथ’दोनो छोड़ देता है..तब कुदरत कोई ना कोईउंगली पकड़ने वाला भेज हो देता है।
अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल देते हैं।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
यह चिंता छोड़िए कि लोगआपके बारें में क्या सोच रहें हैं;वे तो स्वयं इस चिंता में डूबे हैंकि आप उनके बारें में क्या सोच रहे हैं!
सबको गिला है बहुत कममिला है,ज़रा सोचिए..जितना आपको मिला हैउतना कितनों को मिला है!!
जिसे आज मुजमे हजारएब नजर आते हे ,कभी वही लोग हमारीगलती पे भी ताली बजाते।।
जब महसूस हो साराशहर तुमसे जलने लगा,समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।
कोई मुझ से पूछ बैठा,“बदलना” किसे कहते हैं?सोच में पड़ गया हूँ,मिसाल किस की दूँ?“मौसम” की या “अपनों” की.
कर्म करूंगा जितना जग में, मैं उतना ही यश कमाऊंगातुम्हारे आशीर्वाद से बहना, मैं विश्व विजय बन जाऊंगा
किसी को प्यार करो तो इतना करों कीउसे जब भी प्यार मिलेंतो तुम याद आओ.
तेरे बिना जीना मुश्किल हैये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे !
अफ़सोस होता है उस पलजब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.ख्वाब हम देखते है,और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
“बुराई करने वालों से हमेशा दूर रहो, क्योंकि जो दूसरों को बुरा कहते हैं, वे अक्सर खुद बुरे होते हैं।”
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं,तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।
जब वक़्त साथ देता है तो बन्दा हरकिसी को मात देता है,कुछ तारीखें बीतती नहीं,तमाम साल गुज़रने के बाद भी।।
नकारात्मक विचारों को अपने मन मेंप्रवेश करने की अनुमति ना देंक्योंकी ये वो झंखाड़ होती हैंजो आत्म-विश्वास कम कर देती है..
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे, बस जिसका मन हमसे भर जाता है वही हमको छोड़ जाता है।
जो समस्याएं तुम्हें सताने लगे, कोई तुम पर उंगली उठाने लगेडरना नहीं-घबराना नहीं, बहन एक बार बढ़े क़दम को पीछे हटाना नहीं
अगर आपको वक्त कापता नहीं चल रहा है,तो इसका मतलबआपका वक्त अच्छा चल रहा है।।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए।
मेरी बहन ही तो है जो रोज मेरा हाल कुछ इस अंदाज़ में पूछती हैमेरे सवालों पर हंसती है और मेरी फ़िक्र में सुबह-शाम झूझती है
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,मेरी ज़िन्दगी एक किस्सा एक कहानी है,मिटा देते इस दर्द को दिल से,पर ये दर्द भी तो किसी की आखरी निशानी है !
सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होताअगर वाकई कुछ चाहना है,तो मेहनत और सब्र को चाहना होगा।
सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होताअगर वाकई कुछ चाहना हैतो मेहनत और सब्र को चाहना होगा
खूबसूरती की अगर बात की जाये तो मेरी माँ का मै चाँद हुऔर मेरी behan का हीरो ने.
“हमारी “Aadat” खराब नहीं है, बस Zindgi थोड़ी “Royal” जीते हैं”
जो मैं जलते चिराग में पड़ा तेल हूँ, तो सच यह है कि बहना तुम उस चिराग में जलती बाती हो।
दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,तो कोई #परिंदा पर मारने की #हिम्मत नही करता !!
रिश्ते पर नाज करो,कल जितना भरोसा था उतना आज करो,रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे,रिश्ते तो वो है जो हर पल अपनेपन का अहसास दे.
खुला जब-जब पन्ना कहानी का मेरी, मैंने पाया बहना सदा इसमें नाम छुपा तुम्हारा
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिएमुमकिन नहीं मै वो किताब हूँजिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।।
अपनी है कुछ ऐसी यारी,हात मे बन्दुक और बुलेट की सवारी |
अच्छी सोच का अच्छा फल मिलता है हर मुश्किल का समय पर हल मिलता है, तकलीफें तो आती-जाती है ज़िन्दगी में, मगर सच्चा इंसान हर स्थिति में खिलता है।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है,देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।
हम बसा लेंगें एक दुनियाकिसी और के साथ,तेरे आगे रोयें अब इतनेभी बेगैरत नहीं हैं हम।
“बुरी बातें करना नहीं ज़िन्दगी का ढांचा, अच्छे का जादू हमेशा जीतने में करता है रंग भर भर के।”
रिश्ते एहसास के होते हैं,अगर एहसास हो तो,अजनबी भी अपने होते हैंऔर अगर एहसास नहीं तो,अपने भी अजनबी होते हैं.
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !गैरों की लाइन में सबसे आगेअपनों को पाया हमने.
अगर जिंदगी में कुछ बुराहो तो सब्र रखना क्योकि,रोने के बाद हंसने कामज़ा ही कुछ और आता है।
“कुछ Log हमसे “जल” रहे है, क्योकि “आज-कल” हम ही चल रहें है”
न पैसा ख़ुशी देता है, न महल ख़ुशी देता है, एक प्यार से भरा परिवार, ज़िन्दगी भर सुख देता है।
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,हैरत से ना देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।।
Humko किसी के दिल के साथ रिश्ता बनाने का Shookनहीं हुमको तो हड्डिया तोड़कर गंगा में bahane का शोक है
“वक्त सब दिखा देता है आपनो का साथ भी और आपको की औकात भी।”
अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो, शौक अपने आप कम हो जायेंगे।
सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भीअपनी सकारात्मकऊर्जा का संचार करता हैं..
जहां तक दिखाई दे रहा हो वहां तक जाईए,जब आप वहां पहुचेंगे,आप और आगे देख पाएंगे..
मजबूरियां हावी हो जाये ये जरूरी तो नहीं ,थोड़े शौक तो गरीब भी रखतें है।
अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकीकमज़ोरी समझते हैं..तो यह उनकी समस्या हैआप आईना हो आईना बने रहोफिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब है…
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आँखों मेंन शर्म होती है, न ही पानी.
कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रूठे,ज़िंदगी में अपनों का साथ न छूटे,रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ,की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे.
जो लड़के अपने आप को स्मार्ट कहते है उनको एक बात बता दू वो स्मार्ट है पर मेरी जूती से ज्यादा नहीं
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो, तो गूगे भी बोल उठते हैं !
हर रोता हुआ लम्हा मुस्करायेगा सबर,रख ए-दोस्त वक़्त अपना भी आएगा।
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.बस ये सोचकर साथ निभाना की,उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.