678+ Negative Shayari In Hindi | Hindi Shayari on Negativity

Negative Shayari In Hindi , Hindi Shayari on Negativity
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: October 24, 2024

Negative Shayari In Hindi : फिर नेगेटिव टटोल रही हो,यादें तो कब की ख़त्म हो गई हैं,अब क्या करोगी तुम उस सुरुर का,शायद ख़ुश-फ़हम में समझाया था।लेकिन तहलील कर गई थी मुझे। सोच नेगेटिव या पॉजिटिव नहीं बल्कि प्रेक्टिकल होनी चाहिये, जो आपको सच्चाई दिखाए !!

जिन पर होती है घरेलू हिंसा, मिलती हो जिनको प्रताड़ना सदाबहन उन्हीं की आवाज बनो तुम, वीरता से करो बुराई का सामना सदा

तोहमतो का बाज़ार बड़ा चलने लगा है, आदमी को आदमी अब खलने लगा हैं।

मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती भी होनी चाहिये साहब,लोग पी जाते अगर समन्दर खारा न होता।

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगातेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।

केवल मतलब के लिए था तेरा प्यार यह में कैसे न जान सका, खुद से भी ज्यादा था तुझ पर विश्वास इसलिए शायद में यह सोच ना सका।

अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो तुम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे!

“अच्छा बोलें, खुश रहें, दूसरों का सम्मान करें, और अपनी उपलब्धियों का अभिनंदन करें।”

इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ खुद पर ही विश्वास करना सीखा है।

अगर फक्र से जीना हैं तो?किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं“स्पीड ब्रेकर” बनो।

उस मोड़ से शुरू करनी हैफिर से जिंदगी,जहाँ सारा शहर अपना थाऔर तुम अजनबी।।

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है #MERi,पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ #NHi मुझे.

रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,कभी मान जाया करो,तो कभी मना लिया करो.

रिश्ते तो एहसास से जुड़े होते हैऔर जहाँ एहसास नहीं होते,वहाँ रिश्ते नहीं होते.

परिवार की कीमत उनसे जाकर पूछो, जो खली पेट आधी रात सड़को पर सोते है।

बड़ी हो उम्र में मुझसे फिर भी बचपना तुम्हारा अभी गया नहींक्यों तंग करती हो मुझको बहना, है खेल पुराना यह नया नहीं

कामयाबी कुछ नहींबस एक नाकामयाबव्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है..

रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है.

वो मुझे ब्लॉक करके सोचती होगी कि मुझे याद करता बेबी तुजजैसी 36 मिलेगी ये बादशाह उनको भी रिजेक्ट करता होगा

ये मत समझना कि तेरेक़ाबिल नहीं हैं हम,तड़प रहे हैंवो आज भी जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

सही को सही और गलत को गलतकहने की हिम्मत रखता हूँ,इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।।

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,जहा एक हलकी सी मुस्कुराहटऔर छोटी सी माफी से,जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है.

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,बहुत सी खूबियाँ रखनी पड़ती हैंकिसी की आँखों में खटकने के लिए।

दिल के लिए धड़कन जरूरी हैमेरे लिए तू जरूरी है,और दुनिया को जलाने के लिएहमदोनों की जोड़ी जरूरी है।।

ये मत समझना कि तेरे क़ाबिल नहीं हैं हम,तड़प रहे हैं वो आज भी जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

ज़िन्दगी को अपने हिसाब से जीता हूं,लोगो को अपने अंदाज़ से मिलता हूं,मैं अपनी ज़िन्दगी का खुद ही बादशाह हूं,फूलो की तरह रोज कलियो के साथ खिलता हूं।।

लोगों की जुबां पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा जब तक उन्हें तुमसे कुछ काम रहेगा !

रिश्तों में झगड़े होते रहते हैं,बस कोई रूठे तो उसे मनाना सीखोऔर झगड़े को सुलझाना सीखे.

जिन्दगी एक हसीन ख्वाब हैजिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगेसिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

आकाश में जितने भी तारे हैं या कि वह प्रतिबिंब हमारे हैंबगिया है जैसे बहना की तरह, जिसने फूल दिए कई सारे हैं।

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.

अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,शौक अपने आप कम हो जायेंगे।

बात वफाओ की होती तो न हारते,बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.

ईमानदारी की इच्छाओं पर अडिग रहना तुम्हीं से सीखा हैबहन तुम्हारे कदमों के निशान पर, मैंने मेरे वजूद को सींचा है

रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,अपना दिल दुखाना पड़ता है,किसी और की ख़ुशी के लिए.

मुश्किल नही है कुछ दुनिया मेंतू जरा हिम्मत तो कर,ख्वाब बदलेंगे हकीकत मेंतू जरा कोशिश तो कर।

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई हैंनया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई हैं।

तुझसे मोहब्बत तेरी औकात से ज़्यादा की थी,अब बात नफरत की है तो सोच तेरा क्या होगा।

इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,मै खूद को इतना काबील बनाउंगा,वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर।।

अगर किस्मतआज़माते-आज़माते थक गये हो,तो कभी खुद कोआज़माईये नतीजे बेहतर होंगे।

कोई प्यार करे ना करे तुमसे, तुम प्यार करो अपने आप से, चाहे कोई कितना भी दुःख पहुचाये, तुम बस खुश रहो अपने आप से।

मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच करमागना क्योकि, मुसीबत थोड़ी देर की होती हैऔर एहसान जिंदगी भर का।।

“ये मत सोचना कि मै “टूट” जाउंगा, कमीना हु, Tere से “अच्छी” लेकर आऊंगा”

साजिशें वो रचते है दुनिया में जिन्हेंकोई जंग जीतनी हो,मेरी कोशिश तो दिल जितने की होती है।।

जब रिश्ता नया होता है तो,लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.

मन अशांत हैऔर उसे नियंत्रित करना कठिन हैलेकिन इसे वश में किया जा सकता है।

इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना,हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे।

गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त,जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है।

“अगर “Zindgi” में कुछ “पाना” है तो, तरिका बदलो “इरादे” Nahi”

दूसरी ओर, सकारात्मक दृष्टिकोण का हमारे स्वास्थ्य, रिश्तों और जीवन में समग्र सफलता के संदर्भ में हमारे जीवन में कई लाभ हैं।

पिंजरे में बंद करने से शेर गीदड़ नहीं बन जाता।जब शेर बहार आता है TO शिकारी खुद शिकार बन जाता है।

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान काफिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का।

बोलो बहन कैसे कह दूँ कि मैं तुम्हारे बिना सभ्य हुआ, वास्तविकता तो यही है कि तुमसे ही सभ्यताओं का सृजन हुआ है।

“जो शब्दों से दूसरों का अपमान करते हैं, वे खुद का अपमान करते हैं।”

रिश्ते अगर मजबूर हो तो,वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता,इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाए,मजबूर नहीं.

हमसे मिलना हो तोआओ गहरे पानी मे,अनमोल ख़ज़ाने कभीकिनारे पर नहीं मिलते।

मेरी फितरत में नहीं हैकिसी से नाराज होना,नाराज वो होते हैजिन्हें खुद पर गुरूर होता है।

इस ज़माने में पराये कम आपने ज्यादा स्वार्थी होते है।

उसने अपने Whatsapp DP पर लिख रखा था i’M PRINCESSऔर हमने apne status पर लिख रखा था – I’m fu**k only princess

“बदनामी करने से तो कोई भी आसानी से कर सकता है, पर अच्छा करने की कला सबके बस की बात नहीं होती।”

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते हैपूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.

जो है जैसा-वैसी तुम हो, कहीं सख्त-कहीं मुलायम सीबहन तुम्हें सदा लाड मिलेगा, मैं करूंगा तुम्हारी हिफाज़त भी

कुछ पास आयेंगे कुछ दूर जायेंगे,बहुत कम लोग हैजो निस्वार्थ संबंध निभायेंगे।।

दुआ लफ़्ज़ोंसे नहीं दिलसे होनी चाहिए क्योंकि,खुदा उनकी भी सुनते हैजो बोल नहीं पाते।।

आगे चलकर हिसाब होना हैइसलिए बे-हिसाब जी लिजीए।

जिस दिन आप पैदा होते है, और जिस दिन मरते है, सबसे पहला आंसू, आपका परिवार ही बहाता है…!!

कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना दोस्तो,मिट्टी की पकड मजबूत होती है,संगमरमर पर तो हमने अक्सर पैर फिसलते हुए देखा है.

यदि सहने की हिम्मत रखता हूंतो तबाह करने का हौसला भी रखता हूं.|

अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !जख्म तो हर इंसान देता है.

जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.

Recent Posts