1052+ Ncc Shayari In Hindi | एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

Ncc Shayari In Hindi , एनसीसी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: November 3, 2024

Ncc Shayari In Hindi : जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,जो हथेली पर रखकर जान,हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.जय हिन्द चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.जय हिन्द

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।सेना है तो हम हैंजय हिन्द

तुम्हाला हवे होते पण मिळाले नाहीम्हणून निराश होऊ नका ;कदाचित त्याने तूमचे चांगले होणार नसेल.

पाण्याचा एक थेंब चिखलात पडला तर तो संपतो,हातावर पडला तर चमकतो,शिंपल्यात पडला तर मोती होतो ,थेंब तोच असतो पण फरक फक्त सोबतीचा असतो.

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा..!!

“साहस, संघर्ष, सत्य एवं सेवा हमारे मंत्र हैं” – नेशनल कैडेट कोर

कोई सभा पलट कॉमिक्स इसकी निकलती है कहीं लफ्ज़ों के माने गिर पड़े हैंgulzar quotes

पेड़ शर्ते नहीं माने इसलिए कट गए गमलों नेहा देते की तो आसरा

शक्तीचा उपयोग नेहमी शहाणपणाने करा.क्रोधाच्या मार्गाने ती वाया घालवू नका.

एहसास तब हुआ जब मैंने कहा ठीक हूं और उसने मान लिया मैं वक्त का मुजरिम हूं लेकिन उस वक्त ने कैसा किया जब तक जीते हो चलते रहो जब जल जाओ तो कहना माफ किया

ये जलन कुछ ऐसी है जैसे तुम हो कोई शमा और मैं परवाना, अब हंस भी दो प्रिये, मुझे पसंद है तुम्हारा मुस्कुराना।

मोहब्बत बहुत की हमने तुम से, लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया, हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,मेरी खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया.

👉आंधी aae तूफान aae yah pichhe nahin hatae hai💪🏻bharatiya sena ke sainik ⌐╦╦═─ kisi se nahin dartae hain..😎

यकीन मानो, तुम मेरा आखरी प्यार हो। तुम्हें पाकर मैं किसी और की चाह नहीं रखता।

नफरत बुरी है #ना पालो इसे, दिलों में खालीस हैं निकालो इसे, ना मेरा न #तेरा ना इसका ना उसका यह सब का #वतन है संभालो इसे

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे, खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे, अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो, तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।

तुमच्या अपयशाला कवटाळून बसू नकात्याच्या पासून शिका आणि पुन्हा सुरवात करा.

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

साथ गुजरे जो पल भुला न देना,साथ गुजरे जो पल भुला न देना,रुकना मत तुम तब तकजब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना

जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे।

कर जज्बे को बुलंद जवान , तेरे पीछे खड़ी आवाम, हर पत्ते को मार गिरएंगे जो हमसे देश बंटवाएंगे.

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है!

या तो मैं तिरंगा फहरा के आऊंगा,या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।

देश से प्यारा कुछ नहीं होता है| ये देश ही है जिसने हमे पनाह दी है जीवन गुजरने की इजाजत दी है| नहीं यकीन तो आप अन्य दूसरे देशों की हालत देख सकते है|

“साहस, संस्कृति और कर्मभूमि के महानयक हैं हम” – नेशनल कैडेट कोर

अजीब सी दुनिया है यह साहब यहां लोग मिलते हैं कम एक दूसरे में छाती ज्यादा हैshayari gulzar

नजारे नजर से ये कहने लगे, नयन से बड़ी कोई चीज नहीं, तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी, वतन से बड़ी कोई चीज नहीं!

चांगला गुरु यशाचे दरवाजे उघडून देऊ शकतो,पण त्यातून यशाच्या दिशेनेजाण्यासाठी स्वतःलाच चालावे लागते.

साहिल के सुख सेइन्कार किसको है मगरोतूफ़ान से लडने कामज़ा कुछ और ही है।

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिएहो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिएआपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़ेहर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।

मेरे जूनून का नतीजा जरूर निकलेगा इसी श्याही समंदर से एक दिन नूर जरूर निकलेगा।

इस दिल को किसी की आस रहती है, निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है, तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही, पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है.

मैं तो खुद से भी अजनबी हूं मुझे कहर कहने वाले तेरी बात में दम हैgulzar shayari,

विदाई का है दिनमाहौल है गमगीन हैये आशा पूरी हो तुम्हारीहर एक अभिलाषा।

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना, वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की.

निश्चयी भिकारी हा अनिश्चयीसम्राटापेक्षा कितीतरी श्रेष्ठ असतो.

डोक्यावर बर्फ व जीभेवर साखरअसली की सारे प्रश्न आपोआप सुटतात.

मेरे रंग भरने से पहले सबरी इतना रखो कि इश्क बेहूदा ना लगे खुदा महबूब बन जाए पर महबूब खुदा ना बने इतनी शिद्दत से निभाओ जिंदगी में अपना किरदार

“हम निर्दोष भारतीय नागरिकता की महिमा को बढ़ाने के लिए कार्यरत रहते हैं” – नेशनल कैडेट कोर

मानसिक स्वातंत्र्य हेच खरे स्वातंत्र्य आहे.ज्याचे मन स्वतंत्र नाही तो मोकळा असूनही गुलाम आहे.

पर मेरे जैसे लोग बहुत कम है चाहो तो तुम भी हाल पूछ सकते हो

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है !

खरं आणि खोटं यात केवळ चार बोटांचं अंतर आहे.आपण कानांनी ऐकतो ते खोटंआणि डोळ्यांनी पाहतो ते खरं.

वह महिला जिसमें जलन की भावना हो, वह दुनिया की सबसे खतरनाक महिला होती है।

और खामोश हो जाऊं माना कि मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे तेरे बदलने की रफ्तार से हवाएं भी हैरान है

संकटं टाळणं माणसाच्या हाती नसतंपण संकटाचा सामना करणंत्याच्या हातात असतं.

सफलता का मुख्य आधार !सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!”

हम सब का अभिमान है हिन्‍दी, भारत देश की शान है हिन्‍दी। हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,मौत के साए में जो जिए जाते हैं.जय हिन्द

ज्याच्या डोळ्यात आत्मविश्वासाचे अंजन असते;तो कूठल्याही काळोखातून सहज मार्ग कढतो.

क्रोधाच्या एका क्षणी संयम राखला तरपश्चातापाचे शंभर क्षण वाचतात.

जेव्हा आपली नखं वाढतात तेव्हा आपण नखं कापतो बोटं नाही,त्याच प्रमाणे जेव्हा गैरसमजातून नाती तुटायची वेळ येतेतेव्हा अहंकार तोडा नाती नाही.

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा!

देश भक्तो के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम.. कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे… भारतीय है हम…

खुद को काबिल बना लोसहारो के भरोसे ज़िंदगीबिताना समझदारी नहीं है।

जेव्हा सगळंच संपून गेलंयअसं आपल्याला वाटतं,तीच खरी वेळ असते,नवीन काहीतरी सुरु होण्याची.

वही जाहिर करना जहां उनकी कद्र हो वरना लोगों को तो आंखों से बहता वह आंसू भी पानी नजर आता है

“मिसाल क़ायम करने के लिए !अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।

मेरा “भारत” महान था, महान है और महान रहेगा. है होंसला सब के दिलों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

तिरंगा लहरायेंगे, भक्ति गीत गुनगुनाएंगे, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें..

ज़मीन से देखे तोसितारे अच्छे लगते हैंअगर तुम आसमा बन जाओतो फिर क्या नज़र होगा।

तेरी कश्ती का ए जिंदगी तू जहां कहेगी मैं वहीं उतर जाऊंगा अपने जज्बातों को

शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं,खुद जहां हैं वहीँ पर रहते हैं परदूसरों को उनकी मंजिल पहुंचा देते हैं

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,कभी तपती धूप में जल के देख लेना,कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,कभी सरहद पर चल के देख लेनाजय हिन्द

मेरी मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है, मै उसका हरगिज़ नही होता जो हर एक का हो जाये.

तुम्हारी जलन कभी मुझे सताती है, तो कभी हंसाती है। शायद इश्क ऐसा ही होता होगा।

तलवारीच्या जोरावर मिळवलेलंराज्य तलवार असेतोवरच टिकतं.

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद, वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं, मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर, रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं.

जो रिश्ते वह सुनाती थी वह सारे उधड़े उधड़े हैं कोई सफा पलटता हूं ट्रिक्स इसकी निकलती है

जब कोई नहीं था कुछ बातों के मतलब है कुछ मतलब की बातें हैं

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.जय हिन्द

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

Recent Posts