Nazar Andaz Shayari In Hindi : मत रो ये दिल।वो बड़े रहम दिल है, अपनी मर्जी से प्यार किया करते है।। ख्वाइश भी बड़ी अजीब होती है।ये जाती वही है, जहां से रास्ते नहीं होते।।
मुझे नज़र अंदर ही करना हो तो सिद्दत से करनाकही नज़र आ गये तो अंदाज़ बदल जाएगा
भूल कर भी उन लोगों को नजरअंदाज मत करो जो तुम्हारी परवाह करते हैं और उन लोगों की कभी परवाह मत करो जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं
कभी लगता है कि दुश्मन ही करीब हैं, जो हर दिन मेरा नाम ले लेते हैं, अपनों की ही क्या तारीफ करूं मैं, मुसीबत के समय भाग लेते हैं।
अदाओं के अंदाज देखकर जान गये, भरी महफ़िल में महबूब को पहचान गये.
अगर कोई व्यक्ति आपको नज़रअंदाज़ कर रहा हैं तो फ़िक्र मत करिये क्योंकि, लोग अक्सर उसी चीज को नज़रअंदाज़ ज्यादा करते है जो उनके बस में नहीं होती हैं।
तुम्हारे इग्नोर करने पर पहले बुरा लगता था,फिर गुस्सा आने लगा, फिर कुछ फील ही नहीं होता औरदेखना एक दिन फर्क पड़ना भी बंद हो जाएगा।
नजरो के सामने मगरदिल से बहुत दूर थाइन दूरियो में तुम्हेइग्नोर करना हमे मंजूर था..!
इस दुनिया में धन-दौलत का भाव इस कदर बढ़ा है,कि अमीर दोस्तों ने गरीब दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया।
बुरे उनके लिए बनो जो आपके साथ बुरा व्यव्हार करते हैं, और नजरअंदाज उन्हें करो जो आपको नज़रअंदाज़ करते हैं।
सुनाई नहीं देती फिर भी सब कह जाती हैमाशाल्लाह नज़र तुम्हारी ये जान ले जाती है
तेरे चेहरे की मुस्कान हमेशा बरकरार रहे,तेरे होंठों की मिठास कोई बदले न यही हैं हमारी ख्वाहिश।
वो आज भी करते है नज़र अंदाज़, तो बुरा क्यों मानु ?टूट कर चाहने वालों को, रुलाना रिवाज है इस दुनिया का ।
सजकर जब मैं महफ़िल में आई,तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,जिसके लिए मैं सजकर आईबस एक वही इग्नोर कर रहा था.
कभी किसी ऐसे शख्स को इग्नोर मत करना, जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो ।
तेरी नफरत में वो दम कहा,जो मेरी चाहत को कम करदे..Teri Nafrat mein wo dum kaha,Jo meri chahat ko kam karde..
अंदाज़ बदलने लगते हैं, आँखों में शरारत रहती है, चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है.
दिया था साथ तेरा हर मुसीबत में, फिर दोस्ती को अपनी क्यों अधूरा कर दिया, दुश्मन नहीं थे मेरे इस जहान में सुन ले, और तूने उस कमी को भी पूरा कर दिया।
इग्नोर केवल वही शक्श करता है जिसमें नजरे मिलाने की जुर्रत नहीं होती।
जब आप कोई अच्छा काम करें,और लोग उसे नजर अंदाज करें तो,कभी दुखी मत होना क्योंकि,जब सूरज निकलता है तो,बहुत से लोग सो रहे होतें हैं।
मायूसी की वजह तो बहुत थी जिंदगी में।खुश रहने की वजह सिर्फ तुम थी ।।
जो गलती हमने की है, उसकी सजा दे देना मगर प्लीज नाराज मत होना !
जायज है तेरा हमको नजरअंदाज करना भी,अब जरूरत भी कहाँ रह गई तुमको हमारी ।
जिसका नाम शामिल, मेरी धड़कनों में था, जरूरत पड़ी तो वो शख्स, मेरे दुश्मनों में था।
धड़कने लगा दिल जो नज़र मिली इक दफा, फ़िर मिरी नज़रों का झुकना तो लाज़मी था।
हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंनेहमसे नफरत का आगाज़ कर दियाहमने उन्हें प्यार से देखा औरउन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया !!
अगर नज़र अंदाज़ कर भी जाये कोई,तो भी उनके जाने से तकलीफ़ होती है,तो सोचो अगर प्यार से देख लेती हमे वो,तो इग्नोर करने की कोई गुंजाइश नहीं है।
अगर है जिद जाने की तो सोचता क्या हैं,अब तेरा मुझ से वास्ता ही क्या है.
लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं, इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं
देखो बात नहीं करनी है, तो बोल दो ऐसे इग्नोर मत करो, दिल के दरवाजे खोल दो.. चुप रहकर हमें बोर मत करो ।
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हमजिस दिन जलेंगे पूरा ‘जंगल जला देंगे!
कभी उसे नजर अंदाज ना करो,जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा,के पत्थर जमा करते-करते तुमने हीरा गँवा दिया।
आ गया है फर्क तुम्हारी नजरों में यकीनन,अब एक खास अंदाज़ से नजर अंदाज़ करते हो हमे।
झूठ का अंदाज जमाने को भाता है,सच कहाँ किसी को नजर आता है।
ऐसा नही था हमने देखा नही पहले भी उन्हें,हमे यू धोखा देते पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा,चल छोड़ एक और मौका दे।
पैसों की इस दुनिया में पैसों में सब बिकते हैं सबको खरीद लेंगे ।
इन झुकी नज़रों से जो इज़हार होता हैसाहेब वो इश्क़ बड़ा ही कमाल होता है
अगर कोई व्यक्ति आपको नजरअंदाज़ कर रहा हैं, तो बेहतर हैं की आप उसे फिर से नजर अंदाज़ करने का मौका ना दे।
देखो जी,मैं प्यार करता हूँ आपसे इसलिए भाव देता हूँ,वरना Ignore करने में मैंने PhD कर रखी है।
तेरा मुझे नज़रअंदाज़ करने से कुछ नहीं बदला,देख बादल भी वही है ये रात भी वही हैं और चाँद भी वही है।
ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए, जिनकी नज़र में खटकते हैं आप ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिए।
याद रखो कमजोर हमारा वक्त हैहम नही..!
सफ़र के थे हम सफ़र के ही रह गए,आधी ज़िन्दगानी तो सिर्फ सोंचनेसमझने में गुज़र गए।
आप चाहते हो कि आप को कोई नजर अंदाज न करें तो,मेहनत करो और नाम कमाओं और निशिचत मजबूत सिद्धांतों पर चलो।
जब मिलोगे तो हमारा अंदाज पुराना होगा, वही दोस्ती, वही प्यार और वही याराना होगा.
तेरा मुझे नज़रअंदाज़ करने से कुछ नहीं बदला,देख बादल भी वही है ये रात भी वही हैं और चाँद भी वही है।
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर ना लगे।
जब जब लोग जान बूझ कर ना समझ बनते हैं ना ,तो मेरे पास सिर्फ एक ही विकल्प होता है नजरअंदाज !
मोहब्बत का नया नाम हैं तुम्हारी आँखें,जिसे देखते ही दिल ढ़ड़कने को तैयार हैं।
तू है रब मेरा तुझसे ये अरदास है, तू कुछ भी कर मगर नज़रअंदाज़ नहीं।
जब तक हम जिंदा है !तब तक शान से ही जिएंगे।
चलतें तो हैं वो साथ पर अंदाज देखिए,जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है।
हमारा अंदाज ही कुछ ऐसा है कि हम बोलते है,तो बरस जाते है और खामोश रहते है तो लोग तरस जाते है।
उनकी नज़र क़त्ल करके भी गुनहगार नहींऔर हम कतल हो के भी मुज़रिम बन गए
मैं न तो प्रतिशोध और न ही बहाना,मैं बस अनदेखा करने का फैसला करता हूं।
हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी हैआप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते.
दर्द रुकता नही, कमबख्त संभालता नही।ये तो यादें है, जो सच के सिवा कुछ कहता नहीं।।
शायद वो नाराज़ है, बदले जो अंदाज़ है, कल तक थी नजदीकियां मगर फासलें आज है.
हमारा दिल दुखाते हे IGNORE करकेसामने से दिल पर खंजर क्यों नहीं मारते।
मोहब्बत की दुनिया में दोनो जी रहे थे।फर्क इतना था, मुझे हो गया था, और उसने किया था।।
दिल में बहुत दर्द है लेकिन रोना नही यह वक्त है मजबूत बनने का इसे खोना नही..!!
जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापनउसे Bore करने लगी है, तब से मेरी चाहतमुझे चाहकर भी Ignore करने लगी है।
छोटे दिल वाले अक्सर नजरअंदाज करते हैं,बड़े दिल वाले तो सिर्फ प्यार करते हैं।
मैं तुझे देखकर भी अनदेखा करता हूँ क्यूंकि डरता हूँ कहीं नज़र हटी नहीं तो नज़र लग जाएगी।
कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है,जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है.
जो आपकी खूबियां छोड़ आपकी कमियों पर गौर करें,बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें।
चाहत की शुरुवात हुई थी जब हम दोनों एक दूसरे को देखते रह गए थे और चाहत ख़त्म हो गई उस दिन जब दोनों ने एक दूसरे को देख कर भी अनदेखा कर दिया।
जिन रिश्तो में अपनापनऔर प्यार नही होताउन रिश्तो को इग्नोर करनाही अच्छा होता है..!
तुम्हारे खुश होने के अंदाज से लगता है…. कुछ टुटा है बड़ी खामोशीसे तेरे अन्दर….
बड़ी हसीन थी मेरी भी जिंदगी,जबतक उसने प्यार का नाम लेकर,मेरा दिल तोड़ा नहीं था।
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है हमसेनफ़रत कीजिये जनाब, हम सच्चेजज्बातों की बड़ीकदर करते है !!
जिनका हमे देखे बिना दिन नहीं होता था, आज हमे रास्ते में अनदेखा कर रहे हैं सच में यकीन नहीं होता।