Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि
समाज से बुराईयां हटाओ ऐसे !!जैसे राम ने किया था रावण का संहार !!आप एक कदम बढ़ाओ तभी !!होगा इन बुराईयों पर प्रहार !!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गईजय माता दी।
जिसने सच्चे मन से जय माता बोल दिया, समझो माता रानी ने उसके लिए कुबेर का खजाना खोल दिया। – शुभ नवरात्री
दुर्गा है मेरी शक्ति, दुर्गा है मेरी भक्ति, दुर्गा है मेरी हिम्मत, दुर्गा है मेरी सिद्धि। जय माता दी!
नव दीप जले; नव फूल खिले; नित नयी बहार मिले; नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम,किये है माँ और लोग समझते है कि,बंदा बहुत किस्मत वाला है.जय माता दी..!!
प्यार का तराना उपहार होखुशियों का नजराना बेशुमार होना रहे कोई ग़म का एहसासऐसा नवरात्रि का त्योहार इस बार हो
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलों को मरहम मिलता है जो भी जाता है मां के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता है शुभ नवरात्री.
दूर की सुनती है, माँ पास की सुनती है, माँ तो आखिर माँ है, माँ तो हर मजबूर की सुनती है। हैप्पी नवरात्री
सदा ज्ञान दौलत बढ़े आपकाजीवन रहे खुशियों का सार,नवरात्रि की नौ शुभ रातेंआपके लिए लाए खुशियां अपार।।
झूठ और मिथ्या के मार्ग छोड़ोसदा रहो सत्य,नवरात्रि पर दुआ है मेरीधन-संपत्ति पर रहे आपका आधिपत्य।
देवी के नौ रूपों में 9 दिन तक हम मनाते हैं नवरात्रि,देवी दे हमें ऐसा आशीर्वादहम सदा रहे खुशियों के मार्ग के यात्री।
जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण हैं।
नवरात्री के शुभ अवसर पर आप अपने बुजुर्गो का आशीर्वाद लेने से माँ आपके सब दुःख दूर कर देगी.
माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं.Happy Navratri
कभी ना हार ना हिम्मतहौसलों को बनाए रखना,मां दुर्गा दे आपको आशीर्वादआप खुद पर विश्वास बनाए रखना।Happy Navratri 2022
कुम कुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें, करें स्वीकार हैप्पी नवरात्रि
माँ लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह दिल सुकून पाता है
माँ के चरणों में रखों आस्था, अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता, Happy Navratri 👣👣👣
आया नवरात्रि का त्योहार, साथ में लाए खुशियां और प्यार। मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले, आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए। शुभ नवरात्रि!
तेरी ऊँगली पकड़ कर चली,ममता के अंचल में पली,माता रानी ओह मेरी अम्बे माँमें तेरी लाड़ली। जय माता दी।हैप्पी नवरात्रि
दुर्गा माता का है आया त्योहार खुश रहे सदा आपका परिवार माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर फूले फले सदा आपका परिवार नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
जीवन के हर कदम पर फूल खिले, इस नवरात्रि आपको ढेरों खुशियाँ मिले।
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।शुभ नवरात्रि
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,माता रानीकी जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।नवरात्री की शुभकामना।
पापियों के पाप को करती है नाश, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं, इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं. 👣👣👣
माँ दुर्गा भक्तों का करती विघ्न विनाश, भक्तों की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।
मां दुर्गा मां अंबे मां जगदंबे मां भवानी,मां शीतला मां वैष्णो मां चंडी माता रानी,मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें,चैत्र नवरात्रि की शुभकामना..!!
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं, रुक मैं अभी आती हूँ।
देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें, परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके…
बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन कादामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरीमुझे अपना माना है..! जय माता दी
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय होइस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है
आया है नवरात्रि का त्योहार, मां दुर्गा के दर्शन की तैयारी करो, भक्तो का हृदय खुशी से फूला है, मां दुर्गा की आरती गाओ, जय माता दी!
यह नवरात्रि आपके जीवन को उज्ज्वल करे आनंद, धन और अच्छे स्वास्थ्य के साथ। आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो।जय माता दी। शुभ प्रभात। शुभ नवरात्रि।
दिव्य है आँखों का नूर, करती है संकटों को दूर, माँ की छवि है निराली, नवरात्रि में आई है खुशहाली। – Happy Navratri
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुःख में हँसना गम ना करना, घट-घट की माँ जाननहारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी। Happy Navratre
मेरे दिल मे आज क्या है माँ कहो तो मैं सुना दूँ माँ तुझे देखता रहूं मैं,तेरी सेवा में जीवन बिता दूं आते जाते जो मिलता है अपना लगता है.
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी,जय माँ दुर्गा..
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।। जय माता दी। शुभ नवरात्रि।
जगत पालन हार हैं माँ, मुक्ति का धाम हैं माँ हमारी भक्ति का आधार हैं माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
दुर्गा माता का है आया त्योहार खुश रहे सदा आपका परिवार माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर फूले फले सदा आपका परिवार
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है, माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है. शुभ नवरात्रि 👣👣👣
माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं, वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं. Happy Navratri 👣👣👣
पग पग में फूल खिलेख़ुशी आप सबको इतनी मिलेकभी न हो दुखों का सामनायही है नवरात्रि की शुभकामनाजय माता दी
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते जय माता दी शुभ नवरात्रि
क्या पापी, क्या घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं मिलता है चैन तेरे दर पे मैया झोली भरके तेरे दर से सभी जाते हैं
कभी ना होगा मुश्किलों से सामना,सदा करते रहना मां दुर्गा की आराधना,हम देते हैं आपको नवरात्रि की शुभकामना।
माँ के दामन में सजता सपनों का सवेरा है,कोई हो ना हो मेरा माँ का हर लम्हा मेरा है,आ सफल करें सुंदर जीवन में,इंतजार करता मंगल सवेरा है..!!
सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं, सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं. 👣👣👣
प्यार का तराना उपहार हो, खुशियों का नज़राना बेशुमार हो, ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं, माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं, माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना, माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं रुक मैं अभी आती हूँ
माता रानी का त्यौहारआता है,हजारों खुशियां लाता है,इस बार मां आपको वो सब दे,जो आपका दिल चाहता है.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.
बिन बुलाए भी जहां,जाने को जी चाहता है,वो चौखट ही है तेरी माँ,जहां यह बंदा सुकून पाता है।
देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशियों से नहाएं,परेशानी आपसे आँखें चुराएं,नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!
घरों माँ दुर्गा का वास हो, दुखों और संकटों का नाश हो, मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है, माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.
माँ दुर्गे, माँ अम्बे माँ जगदम्बे, माँ भवानी माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी माता रानी,आपकी हर मनोकामना पूरी करे जय माता दी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,झोली भरके तेरे दर से सभी जाते हैं..!!
लाल रंग से सज़ा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार, मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
माता रानी शायरी,ए माँ मेरी गुनाहों को,मेरे मैं कबूल करता हूँ,मोक्ष दे दे मेरी माँ,बस यही आशा रखता हूँ।
नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर, हम सभी का मन से नवरात्रि की शुभकामनाएं। मां दुर्गा आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएं।
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो, इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
कुम कुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार,सुसुख संपत्ति मिले आपको अपार,नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें करें स्वीकार – HAPPY NAVRATR
हे माँ,तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।