898+ Navratri Shayari In Hindi | नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स

Navratri Shayari In Hindi , नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 29, 2024

Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें कितना भी लिखो इसके लिये कम है, सच है ये कि ” माँ ” तू है, तो हम है शुभ नवरात्रि

बसे हो प्रभु तुम इस जहां के कण कण में तुम्हारी भक्ति से जगती है अलख कुछ करने की जन जन में..

अवतार पालन हार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सब की रक्षा का अवतार है माँ, नवरात्री की शुभकामनाएँ

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है.जय माता दी.

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयीहोगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी.

घरों माँ दुर्गा का वास हो,दुखों और संकटों का नाश हो,मेरा माँ पर विश्वास होहर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.

माता रानी वरदान ना देना हमे !! बस थोडा सा प्यार देना हमे !! तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !! एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!

कभी ना हो दुखों का सामना … पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले। नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।

घरों माँ दुर्गा का वास हो, दुखों और संकटों का नाश हो, मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह सुख-शांति का वास हो।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरीआपकी कोई आरजू अधूरी न होकरते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनतीआपकी हर मनोकामना हो पूरीनवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है। तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।

सजा दो ये दरबार मेरी माता आने वाली है,प्रेम की ज्योति जला कर दुःख-दर्द मिटाने वाली है..!!

माँ की ज्योति से नूर मिलता है !!सबके दिलों को सुरूर मिलता है !!जो भी जाता है माता के द्वार !!उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है !!

माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है माँ के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है। शुभ नवरात्री

माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण.

प्यार का तराना उपहार हो,खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,ना रहे कोई गम का एहसास,ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल! शुभ नवरात्रि

चांद की चांदनी, बसंत की बहारफुलों की खुशबू और अपनों का प्यारमुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहारसदा सुखी और खुशहाली से रहे आपका परिवार

जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ, अपने सोये भाग्य जाएँ, जो अपने मन को भक्ति में लगाये, जीवन के वह सारे सुख पाए. 👣👣👣

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..

आज के इस संसार में बुराई के होते काम !!हर घर में रावण बसता कही ना दिखते श्री राम !!

सुबह सुबह लो मां का नाम, पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम! शुभ नवरात्रि

माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी

सिंह पर सवार होकरमां दुर्गा हर घर में आए,शारदीय नवरात्र के अवसर परआप ढेर सारी खुशियां पाएं,आप जश्न और उल्लास सेनवरात्रि के पर्व को मनाएं।

क्या है पापी क्या है घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी है जाते। – जय हो माता रानी

माँ का पर्व आता है हज़ारों खुशियां लाता है इस बार माँ आपको वो सब दे जो आपका दिल चाहता है शुभ नवरात्रि

कुमकुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको अपार..!!

नवरात्रि के अवसर परमेरा समस्त लोगों को प्रणाम,भगवान राम का लो नाम,पूर्ण होंगे हर काम।

ज़िन्दगी गर,दोराहे से गुजरती है,वो चौखट ही है तेरी माँ,जहां यह दिल सुकून पाता है।

गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे माता रानी का जयकारा..🚩 जय माता दी 🚩

कभी ना हो दुखों का सामना, पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले, नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी, आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी, करते है हृदय से माँ दुर्गा से विनती, आपकी हर मनोकामना हो पूरी।

माँ तेरे दरबार में आया हूँ, मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना, इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है ईमानदारी के रास्तें पर चलू ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना.

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नहीचिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ नेमेरी मुझे अपना माना है.जय माता दी.

लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बनें उस माता के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल। जय माता दी ।

देवी के कदम आपके घर में आएं,आप खुशहाली से नहाएं, परेशानियाआपसे आँखे चुराएं,नवरात्रि की शुभकामना।जय माता दी।

जो भी जाता है माँ के द्वार मां भरती है झोली खाली मां विपदा मिटाने वाली मां संकट हरने वाली

खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है, माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है।

कैसे कहूँ की,जी नहीं सकता,माँ तेरी कृपा बिना,मेरा जीवन जीवन नहीं,माँ तेरी श्रद्धा बिना।

बुराई पर अच्छाई की जीत !!झूठ पर सच्चाई की जीत !!अहम ना करो गुणों पर !!यही हैं इस दिवस की सीख !!

भक्तों का दुःख ये लेती है, उनको अपार सुख देती है, नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते, बिन माँगे ही सब कुछ पाते। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बनें उस माता के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल जय माता दी ।

दिव्य है आँखों का नूर,करती है संकटों को दूर,माँ की छवि है निराली,नवरात्रि में आई है खुशहाली.Happy Navratri

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना

माता सबको सद्बुद्धि देना, माँ दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना. हैप्पी नवरात्री  👣👣👣

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,माँ तेरे आशीष में प्रेम हैंमाँ तेरी भक्ति में शक्ति आराधना में शांति हैंनवरात्रि की शुभकामना।

क्या पापी, क्या घमंडी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते है, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी जाते है! हैप्पी नवरात्रि 2023

रूठी है तो मना लेंगे !!पास अपने उसे बुला लेंगे !!मैया है वो दिल की भोली !!बातों में उसे लगा लेंगे !!

क्या पापी, क्या घमंडी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी जाते हैं..!

बहुत दूर अभी जाना है पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है।

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी “माँ” कैसे बताऊ इस दिल की आरजू इसे तो बस तेरे दरबार में सुकून मिलता है

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,सब के दिलों को सुरूर मिलता है,जो भी जाता हैं माँ के द्वार,कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.माँ दुर्गा शायरी

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलों को मरहम मिलता है जो भी जाता है मां के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.

जयकारा शेरावाली दा बोल साँचे दरबार की जय॥ आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥ माँ दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे॥

नवरात्रि का पर्व !!आपके लिए खुशियां लाए अपार !!दुआ करता हूं माता रानी से !!प्यार और प्रेम से भरा रहे !!आपका जीवन दरबार !!

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुःख में हँसना गम ना करना, घट-घट की माँ जाननहारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी।

सरल बनो स्मार्ट नहीं, क्यूँकि हमें ईश्वर ने बनाया है सैमसंग या ऐप्पल ने नहीं ॥

दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप. 👣👣👣

सर्व मंगल मांगल्ये,शिवे सर्वार्थ साधिके,शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुतेनवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार !!हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार !!अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार !!मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार !!

जमीन ने आसमान से कहा है,सूरज ने जहाँ से कहा,चाँद ने रात से कहा औरमैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि

प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो

माँ की आराधना का ये पर्व है !!माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है !!बिगड़े काम बनानेका ये पर्व है !!भक्ति का दिया दिलमें जलाने का पर्व है नवरात्रि !!

सारा जहान है जिसकी शरण मेंनमन है उस माँ के चरण मेंहम हैं उस माँ के चरणों की धूलआओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूलजय माता दी

जिसने सच्चे मन से.. जय माता की बोल दिया…समझो माता रानी ने उसके लिए,कुबेर का खजाना खोल दिया..

मेरे दिल मे आज क्या है माँ कहो तो,मैं सुना दूँ माँ तुझे देखता रहूं मैं,तेरी,सेवा में जीवन बिता दूं आते जाते जो,मिलता है अपना लगता है..

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।जय माता दी।

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।। नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें ।

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

Recent Posts