Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि
आओ मां साथ में भक्तो, करेन दुर्गा मां का ध्यान, और मनाओ नवरात्रि का त्योहार, खुशियां लाएं आपके जीवन में बहार। जय माता दी!
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती आपकी हर मनोकामना हो पूरी,जय माँ दुर्गा.
माँ दुर्गा आपके हर सपने को पूरा करेआपकी रक्षा करे,आप के ऊपर उनका प्यार ऊपर बरसे। नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो जय माता दी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
सुबह सुबह लो मां का नाम, पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम! शुभ नवरात्रि
कितना भी लिखो इसके लिये कम है, सचहै ये कि ” माँ ” तू है, तो हम है..शुभ नवरात्रि
दिव्य है आखों का नूर,करती है संकटों को दूर,माँ की छवि है निराली,नवरात्रि में आई है खुशहाली..!!
माँ की महिमा का गुणगान करों, नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों, सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति अबकी बार कुछ दिन उपवास करों। हैप्पी नवरात्री
घरों मे माँ दुर्गा का वास हो, दुखों और संकटों का नाश हो, मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह सुख-शांति का वास हो
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि.
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता हैसबके दिलों को मरहम मिलता हैजो भी जाता है मां के द्वारउसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैwish u a happy navratri
लाल रंग से सजा मां का दरबारउसको देख पुलकित हुआ सारा संसारअपने पवन कदमों से मां आए आपके द्वारआप सबके लिए मंगलमय हो यह नवरात्रि का त्योहार
जिनके मन में माता रानी का नाम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है. 🚩 जय माता दी 🚩
नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गाहम सब के हर सपने को पूरा कराती है,नवरात्रि के अवसर परमां के दरबार में अखंड ज्योति जगमगाती है।
सदा स्वस्थ रहो आपखुशियां रहे आपके संग,नवरात्री की बधाई होmy dear love.
माता रानी वरदान ना देना हमें,बस थोडा सा प्यार देना हमें,तेरे चरणों में बीते ए जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें..!!
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना यही है नवरात्रि की शुभकामना…!
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें जय माता दी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
जो माता का नहीं वो किसी को भाता नहीं,🚩जय माता दी 🚩
बहुत दूर अभी जाना है पर चिंता नही, चिंतन का दामन थामा है,क्योंकि मेरी माँ ने मुझे अपना माना है,आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
जब जब याद किया तुझे ए माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया। कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस माता के चरण में बने उस माता के चरणो की धूल आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल। जय माता दी..
माँ दुर्गा के कदम आपके घर में,आएं,सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशहाली से नहाएं, परेशानिया आपसे आँखे चुराएं,नवरात्री की आपको शुभ कामनाएं,जय माता दी।
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है,सबके दिलों को मरहम मिलता है, जो भी जाता है मां के द्वार,कुछ ना कुछ जरूर मिलता है,शुभ नवरात्री
हर युग से मुनि ज्ञानी देते यही संदेशजो भी दिल से करें माता रानी का सिमरनकटें उसके सब क्लेश
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं भक्ति,का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं..!!
जब भक्त माँ के दर्शन पाए, अपने सोये भाग्य जाए, जो अपने मन को भक्ति में लगाये, जीवन के वह सारे सुख पाए। हैप्पी नवरात्री
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
कुमकुम भरे क़दमों से,आए माँ दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको अपार,यही है माँ दुर्गा से पुकार..!!
प्यार का तराना उपहार होखुशियों का नजराना बेशुमार होना रहे कोई गम का एहसासऐसा नवरात्री उत्सव का साल होजय माँ दुर्गाhappy navratri all my friends
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी…!
पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा, आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बनें उस माता के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल। जय माता दी ।
खुशियों से भरी हो आपकेनवरात्र की नौ विशेष रात्रियां,हमारी तरफ से आपकोनवरात्र की हार्दिक बधाइयां।
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो lजय माता दी l
जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,संसार में उसका कल्याण हैं।
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!
माँ तू हमारी तेरे लाल हम, चरणी लगा लो माँ करो दूर गम. जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि
सच्चा है माँ का दरबार मैया सब पर दया करती समान,मैया है मेरी शेरोंवाली, शान है माँ की बड़ी निराली दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है.
देवी के कदम आपके घर में आये !!आप खुशहाली से नहाए !!परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ !!नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं !!
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा कीविनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी.नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
यह नवरात्रि आपके जीवन को उज्ज्वल करे,आनंद, धन और अच्छे स्वास्थ्य के साथ,आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
माता रानी वरदान ये देना हमेंबस थोडा सा प्यार देना हमें,तेरे चरणों में बीते ये जीवन साराबस यही आशीर्वाद देना हमें...शुभ नवरात्रि 2023
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है
कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में.
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….
दूर की भी सुनती है माँ पास की भी सुनती है माँ,माँ को जो पुकारे हर पुकार को सुनती है माँ..!!
खुशियों का उपहार हो, आपकी कामयाबी बेशुमार हो, दुःख का कोई एहसास न हो, ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो. हैप्पी नवरात्रि 👣👣👣
माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं, मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं नवरात्री की आपको शुभकामनाएं.
गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे माता रानी का जयकारा जय माता दी
नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से पहले अपनी माँ से पूछ लेना “माँ क्या हाल है कुछ चाहिए तो नही “
सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, जय माता दी, 👣👣👣
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..
बाजरे की रोटी आम का अचार सूरज की किरणें खुशियों की बहार चंदा की चांदनी आपनों का प्यार मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
मां करती सबका उद्धार है !!मां करती सबकी बेड़ा पार है !!मां करती सबका उद्धार है !!मां सबके कष्टों को हरती है !!मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है !!
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार, गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार, मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
जग सारा है मां तेरे चरणों में,रखना सदा हमें अपनी शरण में,सर पर हम रखें चरणों की धूल,आओ मिलकर चढ़ाएं माता को फूल।
माता रानी से बस मेरी एक ही पुकार है, इस संसार में नष्ट कर दे बस वो ये पाप है।
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार सुख संपत्ति मिले आपको अपार। मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार
हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है,सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..!!
माँ दुर्गा से प्रार्थना हैं कि आपको बल, बुद्धि, ऐश्वर्या,सुख और संपन्नता प्रदान करें,नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वारसुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है माँ दुर्गासे पुकार.नवरात्रि की शुभकामना।
हे माँ! तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
घरों माँ दुर्गा का वास हो, दुखों और संकटों का नाश हो, मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो. Happy Navratri Shayari 2021
दूर वालों की सुनती है माता रानीपास वालों की भी सुनती हैमां तो आखिर मां हैमाता रानी अपने भक्तों कीहर आवाज को सुनती है।
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ..!
माता सीता की खोज में किया लंका पार !!दिलाया सभी दुखियों की विश्वास !!तोड़कर महा अहंकारी का अहंकार !!प्रभु श्री राम ने किया दुखियों का उद्धार !!