898+ Navratri Shayari In Hindi | नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स

Navratri Shayari In Hindi , नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 29, 2024

Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना !!तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं !!चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं !!बन के रोशनी तुम राह दिखा देना !!

पापियों के पाप को करती है नाश, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.

शेरों वाली मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं, जो भी दर पर आते है,शरण में लिए जाते हैं, जय माता दी।

मन मंदिर मेरे आन बसो, आरम्भ करू गुणगान,गौरी माॅं मातेश्वरी, दो चरणों का ध्यान,शुभ नवरात्रि

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का …..वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है.. जय माता दी

माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

हर विकट परिस्थिति को हरा दे !!ऐसा रहे आपके मन का हौसला !!मां दुर्गा से करता हूं मैं दुआ !!सदा रोशनी से चमकता रहे !!आपका जीवन रूपी घोंसला !!

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,जय माता दी।

होती मुरादे पूरी सभी की आज तक मायूस न है कोइ लौटा,मां के चरणों में न कोइ बड़ा है और ना ही कोई छोटा..!!

सारी रात माँ के गुण गायें ..माँ का ही नाम जपें .. माँ में ही खो जाएँ …शुभ नवरात्रि

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुःख में हँसना गम ना करना, घट-घट की माँ जाननहारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी. 👣👣👣

भाव से भज लो प्रभु को आप !!व्रत में माले का कर लो जाप !!जीवन के सारे संताप मिटेंगे !!आपसे बुराई जाएंगी काँप !!

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो, जीवन में कोई मुसीबत आये भी तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश।

माँ की ज्योति से नूर मिलता है,सब के दिलो को सुरूर मिलता है,जो भी जाता है माँ के द्वार,कुछ न कुछ जरूर मिलता है.नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।

आ गई,होकर सिंह पर सवार मातारानी आ गई, होगी अब मैं की हर मुराद पूरी…हरने अब सारे दुःख माता द्वारे आ गई। हैप्पी नवरात्री

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि 🙏की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्रि।

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है !!सबके दिलों को मरहम मिलता है !!जो भी जाता है मां के द्वार !!कुछ ना कुछ जरूर मिलता है !!जय माता दी !!

दिव्य है आँखों का नूर,करती है संकट दूर,माँ की छवी निराली है,नवरात्री में आई खुशहाली है…शुभ नवरात्री!

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी! हैप्पी नवरात्रि 2023

माँ की भक्ति में शान्ति का सुरूर मिलता हैं, जो माँ के दरबार आता है, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है. Subh Navratri 👣👣👣

बिन बुलाए भी जहां जाने को मन करे,वो एक तेरी चौखट ही मां जहां हमें चैन आता है,

पापियों के पाप को करती है नाश !!माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं !!माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं !!इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं !!

माता रानी वरदान ना देना हमें,बस थोड़ा सा प्यार देना हमे,तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश हो।नवरात्रि की शुभकामनाएं!

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी…!

दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं, सब के दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता हैं माँ के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं. 👣👣👣

मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों मे जगह पाने की मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे कदमों में जगह पाने की कब से चाहत थी मेरी माँ के गीत गुनगुनाने की

इन नवरात्रों में उपवास अन्न का ही नहीं बल्कि बुरे विचारों का भी करें ….

माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.|

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहारफूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहारसदा खुश रहे आप और आपका परिवार।

माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;प्यार बांटने का तरीका है गरबा,ईश्वर की वंदना है गरबा।हैप्पी नवरात्री

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं, माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं, माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं।

नवरात्रि 2023: शुभ मुहूर्त कलश स्थापना विधि मां दुर्गा पूजा आरती मंत्र तिथि समय दिनाक

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी, आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी, करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती, आपकी हर मनोकामना हो पूरी .Happy Navratri 👣👣👣

माँ के चरणों में रखों आस्था, अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता। – Happy Navratri

माँ तुम्हारी आन रखना मेरी शान रखना मेरी,मैया बेटे का तुम ध्यान रखना जय माता दी..!!

माँ की कृपा है निराली,सबके झोली में भर दे खुशहाली.हैप्पी नवरात्रि

जब जब नौ रात्रि का त्यौहार आता हैं, माँ का दरबार खूब जगमगाता हैं. सबके मन को खूब भाता हैं. Happy Navratri 👣👣👣

हो जाओ तैयार, सिंह पर सवार माता रानी आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन-मन और जीवन हो जायेगा पावन, होगी अब मन की हर मुराद पूरी

सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस माँ के चरण में,हम है उस माँ के चरणों की धूल,आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि.

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना। ❤💐💃🏻💃🏻🕺🏻💐👌❤

हर मुश्किल को हराकर मंजिल !!की ओर बढ़ते रहें आपके कदम !!खुशियां बांटने का पर्व है नवरात्रि !!खुशियों से भरा रहे जीवन !!ना आए कोई गम !!

देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशियों से नहाएं, परेशानी आपसे आँखें चुराएं, नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं। हैप्पी नवरात्री

नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से, पहले अपनी माँ से पूछ लेना,“माँ क्या हाल है  कुछ चाहिए तो नही “ माँ व्रत रखने से ज्यादा आशीष दे देंगी, शुभ नवरात्री

सारा जहाँ है जिसकी शरण मेंनमन है उस माता के चरण मेंबने उस माता के चरणो की धूलआओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूलजय माता दी

ओम जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते... हैप्‍पी नवरात्र 2023

जमीन ने आसमान से कहा है, सूरज ने जहाँ से कहा, चाँद ने रात से कहा और मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि 👣👣👣

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

दूर की सुनती हैं माँ पास की सुनती हैं माँ तो आखिर माँ हैं माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

माँ की आराधना का यह पर्व हैमाँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैंबिगड़े काम बनाने का पर्व हैंभक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैंशुभ नवरात्रि

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी.

इस नवरात्री पूजा परखुशियों से भरी हो आपकी ज़िन्दगीउजालो से रोशन हो आपकी दुनियाघर पर माँ दुर्गा का आगमन हो🥢🥢🥢 नवरात्रि की शुभ कामनाएं 🥢🥢🥢

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते,चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया | जय शेरोंवाली माँ

मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों मे जगह पाने की, मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे कदमों में जगह पाने की,कब से चाहत थी मेरी माँ के गीत गुनगुनाने की..

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2022

कभी भी आप पर पड़े न दुख का साया !!प्रभु राम की कृपा का ऐसा असर रहे छाया !!हरदम धन धान्य रहे आपका अंगना !!विजयादशमी यही है हमारी मनोकामना !!

माँ दुर्गा से विनती है की आपके जीवन मैं सुख, समृद्धि, धान्य, यश प्रदान करे. हैप्पी नवरात्र

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना !!तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं !!चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं !!बन के रोशनी तुम राह दिखा देना !!

“माँ की ज्योतिसे नूर मिलता है,सबके दिलो को सुरूर मिलता है,जो भी जाता द्वार,कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है ” हैप्पी नवरात्री “

बिन बुलाए भी जहां जाना को जी चाहता है, वह चौखट में ही तेरी माँ है कैसे बताऊ यह दिल की आरजू,यह तो बस तेरे दरबार में सुकून मिलता है,

सारी रात माँ के गुण गायेंमाँ का ही नाम जपेंमाँ में ही खो जाएँशुभ नवरात्रि

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता हैसबके दिलों को मरहम मिलता हैजो भी जाता है मां के द्वारकुछ ना कुछ जरूर मिलता है.

चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार !!फूलों की खूशबू अपनों का प्यार !!मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार !!सदा खुश रहे आप और आपका परिवार !!

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी

माँ के दरबार जब भी जाना, थोड़ा पूण्य भी कमाना, गरीबों को दान देकर माँ का आशीर्वाद पाना.

“या देवी सर्वभूतेषु दुर्गा रुपेण संस्थिताः नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॐ श्री दुर्गे नमः आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ

ना सह सका जो अपनी बहन का अपमान !!था जिसे चारो वेदो का ज्ञान भाई कुम्भकरण !!और बेटा मेघनाथ सोचो क्यों नहीं होता उसका सम्मान !!

Recent Posts