898+ Navratri Shayari In Hindi | नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स

Navratri Shayari In Hindi , नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 29, 2024

Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि

नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से,पहले अपनी माँ से पूछ लेना, “माँ क्या हाल है  कुछ चाहिए तो नही “ माँ व्रत रखने से ज्यादा आशीष दे देंगी, शुभ नवरात्री

माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो – || जय माता दी ||

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,नमन है उस माता के चरण में,बनें उस माता के चरणों की धूल,आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।जय माता दी ।

माँ की महिमा का गुणगान करों, नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों, सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति अबकी बार कुछ दिन उपवास करों। – हैप्पी नवरात्री

मिलते हैं हज़ारों से,पर एक है जो,हमेशा याद आता है,वो चौखट ही है तेरी माँ,जहां यह बंदा सुकून पाता है।

चाँद की चाँदनी शरद की बहार !!फूलों की खुशबू अपनों का प्यार !!मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योंहार !!सदा खुश रहें आप और आपका परिवार !!

पूरे हो वो आपके सारे सपनेजो आपने सजाएं हैं,नवरात्रि के शुभ दिन आएं हैं।

मां दुर्गा करें ऐसी कृपाकि आपका हर दुख हर जाएं,सदा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ो आपआपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर मुश्किल को हराकर मंजिलकी ओर बढ़ते रहें आपके कदम,खुशियां बांटने का पर्व है नवरात्रिखुशियों से भरा रहे जीवन,ना आए कोई गम।

मां भरती झोली खाली! मां अम्बे वैष्णो वाली! मां संकट हरने वाली! मां विपदा मिटाने वाली! मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं!!!

प्यार का तराना उपहार हो, खुशियों का नज़राना बेशुमार हो, ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

माँ दुर्गे, माँ अम्बे माँ जगदम्बे, माँ भवानी माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे जय माता दी

खुशियों में जीते हैं,औरकोई गम नहीं है,माँ की भक्ति भीकिसी दौलत से कम नहीं है.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!

सजा है दरबार, एक ज्योती जगमगाई हैसुना है नवरात्रि का त्योहार आया है,वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराई है

हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली हैसजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैंतन,मन और जीवन हो जायेगा पावनमाँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

माँ भरती झोली खालीमाँ अम्बे वैष्णो वालीमाँ संकट हरने वालीमाँ विपदा मिटाने वालीमाँ के सभी भक्तो कोनवरात्रि की शुभकामनाएं

अपनी भी गाड़ी के शीशे पर माँ दुर्गा का नाम होगा, जब सफलता की बुलंदियों पर अपना पाँव होगा. 👣👣👣

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो, जीवन में कोई मुसीबत आये भी तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार। ।जय माता दी।

जब जीवन में होता है अंधेरा,तो मां दुर्गा का आशीर्वाद लाता है सवेरा।Happy Shardiya Navratri 2022

पापियों के पाप को करती है नाश,माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैंइसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.

माँ की कृपा है निराली,सबके झोली में भर दे खुशहाली.हैप्पी नवरात्रि

गहन हो आपके सारे शोध,अनंत खुशियों से भरे होआपके नवरात्रियों के बोध।Happy Navratri 2022

ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी,जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यहरूह पा जाएगी। नवरात्री की शुभकामना।

देवी के कदम आपके घर में आये !!आप खुशहाली से नहाए !!परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ !!नवरात्रि शुभकामनाएं !!

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है,सबके दिलों को मरहम मिलता है,जो भी जाता है मां के द्वारकुछ ना कुछ जरूर मिलता है,शुभ नवरात्री

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ, शुभ नवरात्रि

मां का रूप है कितना मनभावन तन,मन और जीवन हो गया पावन मां के कदमों की आहट से गूंज उठा मेरा घर आंगन। हैप्पी नवरात्रि

माँ सब के दुःख हरे और कष्ट मिटाये बस माँ से यही प्रार्थना है मेरी जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि

आज दशहरे का दिन आया !!असत्य पर सत्य ने जीत पाया !!रामचंद्र जी ने रावण को हराया !!नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया !!दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, मैया है वो दिल की भोली, बातों में उसे लगा लेंगे, Navratri ki shubhkamnaye

घरों मे माँ दुर्गा का वास हो !!दुखों और संकटों का नाश हो !!मेरा माँ पर विश्वास हो !!हर जगह सुख-शांति का वास हो !!Happy Navratri 2023

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैवो चौखट ही है तेरी “माँ”कैसे बताऊ इस दिल की आरजूइसे तो बस तेरे दरबार में सुकून मिलता है

जगत पालन हार है माँ मुक्ति का धाम है माँ! हमारी भक्ति के आधार है माँ, हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई..होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।

जमीन ने आसमान से कहा है, सूरज ने जहाँ से कहा, चाँद ने रात से कहा और मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि

माता सबको दुलारतीकष्टों से उबारतीसब करते हैं उसकी आरतीजय माता रानी की।हैप्‍पी नवरात्र 2023

सारी रात माँ के गुण गायें माँ का ही नाम जपें माँ में ही खो जाएँ जय माता दी

मां दुर्गा के शेर की भांतिसदा शक्तिशाली रहे आपका मन,कभी घबरायें ना आप किसी बात सेलक्ष्मी बरसाती रहे आपके लिए धन।शुभ नवरात्रि 2022 💐💐

माता रानी इस शुभ दिन पर आपके जीवन को आनंद, प्रेम और समृद्धि से भर दे। नवरात्री की शुभकामनाये।

माता तेरे चरणों मे,भेंट हम चढ़ाते हैं,कभी नारियल तो,कभी फूल चढ़ाते हैं,और झोलियाँ भर भर के,तेरे दर से लाते हैं|

रूठी है तो मना लेंगे।पास अपने उसे बुला लेंगे।।मैया है दिल की बड़ी भोली।बातों में उसे लगा लेंगे।।हैप्पी नवरात्रि 2023..

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ, माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं…

दशहरे का पावन पर्व सत्य की जीत का सन्देश दे रहा हैं !!बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा हैं !!

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से : बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य , शान्ति , यश , निरभीखता , सम्पन्नता , प्रदान करें।

सच्चा है माँ का दरबारसब पर दया करती है समानमैय्या है मेरी शेरों वालीशान है माँ की बड़ी निराली.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!

जिसने सच्चे मन से, जय माता दी बोल दिया, समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया –नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

जय माता दी! आइए दिव्य मां का खुले दिल और बाहों से स्वागत करें। उनका आशीर्वाद हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। शुभ नवरात्रि!

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार | शुभ नवरात्रि

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी

प्यार का तराना उपहार हो, खुशियों का नज़राना बेशुमार हो, न रहे कोई गम का एहसास, ऐसा नवरात्री का उत्सव इस साल हो। Happy Navratri

कभी ना हो दुखों का सामना,पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले,नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।

नवरात्रि का पर्व आया है,हम सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लाया है,खुशनसीब है हम जो मनुष्य जन्म में जीवन पाया है।

सदा मां दुर्गा की कृपा रहेआपके जीवन में,कभी कमी ना आएसंपत्ति, वैभव और धन में।हैप्पी नवरात्रि! 💐💐

पग-पग में फूल खिलें ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी ना हो दुखों का सामना,यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना..!!

पग-पग में आपके फूल खिलें !!ख़ुशी आप सबको इतनी मिले !!कभी ना हो दुखों का सामना !!आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना !!

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मनको पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कणमें है माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।

माँ अम्बे तेरी ज्योति में प्रकाश, तेरी भक्ति में बी प्यार, तू प्यारी है सबसे, तभी तो पूजे सारा संसार, जय माता दी “हैप्पी नवरात्री”

माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होl जय माता दी

माँ की आराधना का ये पर्व है, माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है, भक्ति का दीया दिल मे जलाने का पर्व है…नवरात्रि.

या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता: नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:वासंतीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

जब जब याद किया तुझे ए माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया

बसे हो प्रभु तुम इस जहां के कण कण में तुम्हारी भक्ति से जगती है अलख कुछ करने की जन जन में..

मैं मैं ना रहा – तू तू ना रहा,सब अपने हो गए,माँ की नज़रों में जो देखा,सब सपने सच हो गए..!!

जब इंसान का दुनिया से जी भर जाता हैं !!तब उसको माँ का दरबार ही नजर आता हैं !!परिवार का साथ !!सिर पर माँ दुर्गा का हाथ !!पूरे हो गये सारे अरमान !!

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि 👣👣👣

नव दीप जलें, नये फुल खिलें,रोज़ नई बहार मिलेंइस पावन नवरात्रि आपकोमाता रानी का आशीर्वाद मिले

मां का पर्व आता है, हजारों खुशियां लाता है,इस बार मां आपको वो सब दे,जो आपका दिल चाहता है..!!

माँ जननी है, माँ अंबे है। माँ पालनहार है, माँ जगदंबे है।।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ। 🙏

दुर्गा माता का है आया त्योहार खुश रहे सदा आपका परिवार,माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर फूले फले सदा आपका परिवार,  नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

जिसने सच्चे मन सेजय माता दी बोल दियासमझो माता रानी ने उसके लिएकुबेर का खजाना खोल दियाhappy navratri best wishes

Recent Posts