898+ Navratri Shayari In Hindi | नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स

Navratri Shayari In Hindi , नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 29, 2024

Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि

मां शक्ति का वास हो,संकटों का नाश हो,हर घर में सुख-शांति का वास हो,नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो..!!

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार, आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार. शुभ नवरात्रि 👣👣👣

अधर्म पर धर्म की जीत !!अन्याय पर न्याय की विजय !!बुराई पर अच्छाई की विजय !!और राम की रावण पर विजय !!यही है दशहरा का त्यौहार !!

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार…

मां की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुरूर मिलता है,जो भी जाता है मां के दरबार में,उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

लाल चुनरी ओढ़ाकर करती है माता रानी श्रृंगारखुशियों से झोली भरी रहें आपकी,मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार

हैवानियत को संसार से मिटाएकहलाती है मां दुर्गा,जो चाहता है सच्चे मन सेउसके लिए धरती ही है स्वर्ग।

नवरात्र है पूजा संकल्प की,आत्मा -शक्ति की,कभी न हार मानने वाली प्रवर्ती की,निराशा में आशा की किरण की..अपनाकर नवरात्र को सफल बने,हैप्पी नवरात्री.

सारी रात माँ के गुण गायें माँ का ही नाम जपें माँ में ही खो जाएँ शुभ नवरात्रि

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो, आपके हर संकट का नाश हो, आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो, जय माता दी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

माता का जब पर्व है आता ढेरों खुशियां साथ है लाता इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे,जो कुछ आपका दिल है चाहता. नवरात्रि की शुभकामनाएं.

खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है, माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है. शुभ नवरात्रि

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से: बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख, स्वास्थ्य, शान्ति, यश, निरभीखता, सम्पन्नता, प्रदान करें।

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है! जय माँ दुर्गा.. हैप्पी नवरात्रि 2023

सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बने उस माता के चरणो की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल । जय माता दी।

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ, आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार।

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण हैं।

देवी के कदम आपके घर में आये,आप खुश्नाली से नहाये….परेशानिया आपसे आँखें चुराए,नवरात्रि की आपको शुभकामनायें

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं.. माँ तेरी आराधना में शांति हैं.. शुभ नवरात्रि

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन-मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

अच्छा काम करे आपसदा अदाएं रहे निराली,नवरात्रा की बधाई होजल्द आ रही है दिवाली।

माता रानी वरदान ना देना हमेंहो सके तो थोडा सा प्यार दे देनातेरे चरणों में बीते ये जीवन साराएक बस यही आशीर्वाद दे देना

किस्से कहानी,बन जाएंगे हम भी कभी,रहमत है तेरी माँ,पास होती है तू,तो जीने में जुनून आता है।

अवतार पालन हार है माँ,मुक्ति का धाम है माँ,हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सब की रक्षा का अवतार है माँ,दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएँ.

समाज का असली चेहरा दिखायेगी, वेदना से वन्दना बन जायेगी, हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर, वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी. नवरात्री शायरी

माँ तेरे दरबार में आया हूँ,मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है,ईमानदारी के रास्तें पर चलू,ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना।

देवी सर्वभूतेषु दुर्गा रुपेण संस्थिताः। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः। ।ॐ श्री दुर्गे नमः। आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।

इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति,सम्पति और शक्ति दे। नवरात्रि की शुभकामनाएं।

दया तू इतनी करदे माँ,कभी भरोसा टूटे ना,हाथ रहे तेरा सर पे सदा,तेरा साथ कभी ना छूटे माँ 🌺🌸🏵️ शुभ नवरात्रि 🏵️🌸🌺

समाज के रावण को करने दूर,मां दुर्गा अवतार लेती है बनकर क्रूर,मां पर सदा रखना विश्वासआपके सारे दुख हो जाएंगे दूर।आपको शुभ नवरात्रि 2022

दिन है ये उज्जवल सोने का सुनहरा !!मेरी तरफ से सभी को हैप्पी दशहरा !!

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं, सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.

मुद्दतों से चाहत थी मेरी,तेरे चरणों मे जगह पाने की,मुद्दतों से चाहत थी मेरी,तेरे कदमों में जगह पाने की,कब से चाहत थी मेरी,माँ के गीत गुनगुनाने की।

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा !!घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा !!रहें आप कहीं भी इस जहान में !!मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा !!

मिलते हैं हज़ारों से पर एक है जो हमेशा याद आता है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है

मां दुर्गा पधारे आपके घरहर दुख को करें दूर,मां लक्ष्मी और सरस्वती दें आशीर्वादतेज और उत्सव से भर जाए आपका नूर।

बहुत दूर अभी जाना है,पर चिंता नही चिंतन का,दामन थामा है,क्योंकि माँ ने मेरी,मुझे अपना माना है।

जिसने सच्चे मन से जय माता की बोल दिया,समझो माता रानी ने उसके लिए कुबेर का खजाना खोल दिया।

माँ की महिमा का गुणगान करों !!नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों !!सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति !!अबकी बार कुछ दिन उपवास करों !!हैप्पी नवरात्री !!

चेहरे पर रहे सदा मुस्कानकभी ना हो मुश्किलों से सामना,सुख शांति से जीवन जियोमां दुर्गा पूरी करे आपकी हर मनोकामना।

माता का जब पर्व है आता; ढेरों खुशियां साथ है लाता; इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे; जो कुछ आपका दिल है चाहता नवरात्रि की शुभ कामनायें!

करके सोलह श्रृंगार,माता रानी आई है आपके द्वारआपके जीवन में न आए कभी हारहमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं माँ तेरे आशीष में प्रेम हैंमाँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,माँ तेरी आराधना मेंशांति हैं नवरात्रि की शुभकामना।

माता रानी के कदम आपके घर आऐंआप खुशियों से नहाऐंपरेशानियां आपसे नजर चुराऐंआप सभी को नवरात्रि की दिल से हार्दिक शुभकामनाएं

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन.

माला से मोती तुम तोड़ा न करो,धर्म से मुँह तुम मोड़ा न करो,बहोत कीमती हैं जय माता का नाम,माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा न करो..!!

खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है, माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है। – शुभ नवरात्रि

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर, हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदम्बे मां।। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…

सुबह सुबह लो मां का नाम,पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम,शुभ चैत्र नवरात्रि..!!

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आए, सुख समृद्धि और खुशियाँ लाए, मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराए, नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि

नवरात्रि का पर्वआपके लिए खुशियां लाए अपार,दुआ करता हूं माता रानी सेप्यार और प्रेम से भरा रहेआपका जीवन दरबार।

माँ की आराधना का यह पर्व है माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं शुभ नवरात्रि

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

जिसने माँ के दरबार में ‘जय माता दी’ बोल दिया,उसने अपनी बंद किस्मत का ताला खोल दिया..!!

समाज का असली चेहरा दिखायेगी, वेदना से वन्दना बन जायेगी, हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर, वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी। – नवरात्री शायरी

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर. 🚩 जय माता दी 🚩

माता रानी वरदान ना देना हमे बस थोडा सा प्यार देना हमे तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमे. नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।

नमो नमो दुर्गे सुख करनीनमो नमो अम्बे दुःख हरनी...नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं...

माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता हैसबके दिलो को मर्म मिलता हैजो भी जाता है माँ के द्वारकुछ न कुछ जरुर मिलता हैशुभ नवरात्रि

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं, माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं। नवरात्री की शुभकामना।

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.शुभ नवरात्रि

नव दीप जलें, नव फूल खिलें, रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले, इस नवरात्री आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है।

भक्तो का दुःख ये लेती हैं, उनको अपार सुख देती हैं, नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते, बिन माँगे ही सब कुछ पाते. नवरात्रि की शुभकामनाएँ 👣👣👣

हे माँ,तुमसे विश्वास ना उठने देना !!तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं !!चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं !!बन के रोशनी तुम राह दिखा देना !!

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैसब के दिलो को सुरूर मिलता हैजो भी जाता है माँ के द्वारउसे कुछ न कुछ जरूर मिलता हैhappy navratri mata ji

1..2..3..4.. माता जी की जै जैकार॥नवरात्रि की हार्दिका शुभकामनाये

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी !!आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी !!करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती !!आपकी हर मनोकामना हो पूरी !!जय माँ दुर्गा !!

नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा !!हम सब के हर सपने को पूरा कराती है !!नवरात्रि के अवसर पर !!मां के दरबार में अखंड ज्योति जगमगाती है !!

Recent Posts