898+ Navratri Shayari In Hindi | नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स

Navratri Shayari In Hindi , नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 29, 2024

Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में, “नमन” है उस “माँ” के “चरण” में, हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”, आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

आया है नवरात्रि का त्योहार, मां दुर्गा का आशीर्वाद सदाव साथ हो आपके संसार। नवरात्रि की शुभ कामनाएं!

दिव्य है आँखों का नूर, करती है संकटों को दूर, माँ की छवि है निराली, नवरात्रि में आई है खुशहाली. Happy Navratri 👣👣👣

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

माँ की अराधना का ये पर्व है माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

माँ शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो, हर घर में सुख शान्ति का वास हो, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी!!

भक्तो का दुःख ये लेती हैं,उनको अपार सुख देती हैं,नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,बिन माँगे ही सब कुछ पाते.नवरात्रि की शुभकामनाएँ

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैसब के दिलो को सुरूर मिलता हैजो भी जाता है माँ के द्वारकुछ न कुछ जरूर मिलता है@शुभ नवरात्रि

माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है माँ के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है. नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।

जननी है वो तो वो ही काली, दर पर उसके ना रहता, किसी का दामन खाली! शुभ नवरात्रि

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके…

आपको और सभी देशवासियों को नवरात्री के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं माता रानी का आशीर्वाद हमेसा आप सभी पर बना रहे।

मां दुर्गा मेरे अंदर से अंधकार मिटा दो,थक चुका हूं मतलबी दुनिया से,अब मुझे अपने चरणों में जगह दो,

देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशहाली से नहाएं, परेशानिया आपसे आँखे चुराएं, नवरात्री की आपको शुभ कामनाएं। जय माता दी।

सच्चा है माँ का दरबार मैया सब पर दया करतीसमान,मैया है मेरी शेरोंवाली, शान है माँ की बड़ीनिराली दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है.

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

जगत पालन हार है माँमुक्ति का धाम है माँ!हमारी भक्ति के आधार है माँ,हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…!! जय माता दी !!

आपको अपने जीवन में खुशियां मिले,हर कदम पर गुलाब और कमल के फूल खिले,हर रूप में मां दुर्गा आपकी रक्षा करें।Happy Navratri 2022

मैं मैं ना रहा – तू तू ना रहासब अपने हो गएमाँ की नज़रों में जो देखासब सपने सच हो गएjai mata di

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वारसुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है माँ दुर्गासे पुकार. नवरात्रि की शुभकामना।

माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं, वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं। – Happy Navratri

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है,जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.

माँ की महिमा का गुणगान करो, नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करो, सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति, अबकी बार कुछ दिन उपवास करो। हैप्पी नवरात्री

मां दुर्गा के भक्ति गीतों मेंनाच रहा है हर परिवार,आया है शारदीय नवरात्रा का शुभ त्यौहार।

नमन हैं उस माँ के चरण में,सब आते है जिसकी शरन में,करती है जो पापों का नाश,हमे हैं माँ एक तेरी ही आश..!!

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो गए माँ की नज़रों में जो देखा सब सपने सच हो गए

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।। जय माता दी। शुभ नवरात्रि

माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

मां दुर्गा का सिर पर हाथ हो,पुरे परिवार में खुशियों का वास हो,घर में सुख शांति का निवास हो,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,

लक्ष्मी जी का हाँथ हो, सरस्वती जी का साथ हो, गणेश जी का निवास हो, औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो.. इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!

हर पल खुशी कदम चूमे,नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे,हो न कभी आपका दुःख से सामना,यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना।

माता रानी का आशीर्वाद अगर साथ होता हैं तो दुश्मनो से लड़ना बहुत आसान होता है। – नवरात्री की आपको ढेरो शुभकामनाये

अवतार पालन हार है माँ,मुक्ति का धाम है माँ हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सब की रक्षा का अवतार है माँ,दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएँ.

लाल रंग क़ी चुनरी से सजा #माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, ☻पुलकित हुआ संसार, नन्हे -नन्हे कदमो से #माँ आये आपके द्वार.

Recent Posts