Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि
माँ का पर्व आता है, हज़ारों खुशियां लाता है।इस बार माँ आपको वो सब दे,जो आपका दिल चाहता है।।🥢🥢🥢 शुभ नवरात्रि! 🥢🥢🥢
नवरात्री पर माँ का व्रत रखने से पहले अपनी माँ से पूछ लेना “माँ क्या हाल है कुछ चाहिए तो नही“ माँ व्रत रखने से ज्यादा आशीष दे देंगी शुभ नवरात्री
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ !!अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ !!रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ !!प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ !!
माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है माँ के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है । शुभ नवरात्री 🌹🌹🚶🏻♀🤴🏻🙏🙏❤💐
ओम सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते,चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं..!!
प्रेम से बोलो जय माता दी, जोर से बोलो जय माता दी, सब मिलकर बोलो जय माता दी, नवरात्री के सभी पढने वाले को शुभकामनाएं। हैप्पी नवरात्री
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण. 👣👣👣
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
जगत पालन हार हैं माँ, मुक्ति का धाम हैं माँ, हमारी भक्ति का आधार हैं माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है..!
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,सरस्वती जी का साथ हो,गणेश जी का निवास हो,औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि. 👣👣👣
नव दिप जलें नव फूल खिलें रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले,इस नवरात्रि आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता हैं, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयीहोगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी.
मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का,किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी,उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे.
मन में विराजे मां दुर्गाहर संकट का करें नाश,सदा मस्त रहे आपका जीवनकभी दुख दर्द न आए आसपास।Happy Navratri 2022
जब माता रानी का पर्व आता है तब हर गरीब को खुशियां मिलना तय होता है। – नवरात्री की आपको ढेरो शुभकामनाये
आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी, आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी, करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती, आपकी हर मनोकामना हो पूरी .
समाज का असली चेहरा दिखायेगी, वेदना से वन्दना बन जायेगी, हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर, वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी। नवरात्री की बधाई
बाहर के रावण को जलाने से कुछ नही होगा !!मन के अंदर बैठे रावण को जरूर जलाएँ !!दशहरा की हार्दिक शुभ कामना !!
माँ दुर्गा भरती है सबकी झोली खाली, ऐसी ही है मेरी माँ शेरों वाली. चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं 👣👣👣
सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना है नवरात्री का त्योहार आया है, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो, जीवन में कोई मुसीबत आये भी, तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मां दुर्गा सहायता करे आपकी हर मुश्किल में,कभी कोई अड़चन ना आए आपकी मंजिल में,सदा प्यार और मोहब्बत भरी रहे आपके दिल में।
माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी,माँ शीतला, माँ वैष्णो, माँ चंडी,माता रानी मेरी और आपकीमनोकामना पूरी करे। जय माता दी.|
मां भरती झोली खाली,मां अम्बे वैष्णो वालीमां संकट हरने वाली,मां विपदा मिटाने वाली.
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी, माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो, यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार !!हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार !!नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार !!इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ !!
समाज का असली चेहरा दिखायेगी, वेदना से वन्दना बन जायेगी, हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर, वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी. 👣👣👣
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी !!आपकी कोई आरजू अधूरी न हो !!करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती !!आपकी हर मनोकामना हो पूरी !!
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,दिल खोल कर दिया…| जय शेरोंवाली माँ
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,दुःख में हँसना गम ना करना,घट-घट की माँ जाननहारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी.
शांति अमन के इस देश से !!अब बुराई को मिटाना होगा !!आतंकी रावण का दहन करने !!अब फिर राम को आना होगा !!
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार. माँ आप और आपके परिवार पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे. यही है दुआ हमारी. आपको नवरात्रि के पवन अवसर पर बहुत बधाई हो.
जगत पालनहार है माँ मुक्ति का धाम है माँहमारी भक्ति का आधार है माँ सबकी रक्षा की अवतार है माँ
घरों माँ दुर्गा का वास हो, दुखों और संकटों का नाश हो, मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह सुख-शांति का वास हो.
देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें, परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रि हो हमेशा आपके! हैप्पी नवरात्रि 2023
माता-पिता से बढ़कर दुनिया में मेरा कोई भगवान नहीं चूका पाऊँ,जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं.. 🚩 जय माता दी 🚩
माता का जब पर्व है आता ढेरों खुशियां साथ है लाता इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे जो कुछ आपका दिल है चाहता नवरात्रि की शुभ कामनायें.
पग-पग में फूल खिले,ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी ना हो दुखों का सामना,यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना
माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा, 70-80 लाख की Audi Car होगी, और Front शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा। जय माता दी
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको,माता रानी का आशीर्वाद मिले।
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन🙏 है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों ☻की धूल, आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि।
माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं,नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं..
माँ शक्ति का वास हो,संकटों का नाश हो,हर घर में सुख शान्ति का वास हो,नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी!!
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो।इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
दुष्टों को शेर खा जाता हैं, जब माँ दुर्गा को गुस्सा आ जाता हैं. जय माँ शेरा वाली 👣👣👣
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आई हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और मां दुर्गा के आशीर्वादसे,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होजय माता दी.
जीवन को दोराहों से निकलने वालीसबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।
खुशियों का त्यौहार प्यार की बौछार !!मिठाईयों की बहार !!इस दशहरे के शुभ दिन !!आपको मिले खुशियाँ हज़ार बार !!
दुर्गा माता का है आया त्योहार खुश रहे सदा आपका परिवार, माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर फूले फले सदा आपका परिवार,नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ! हैप्पी नवरात्रि 2023
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरीआपकी कोई आरजू रहे न अधूरीकरते हैं हाथ जोड़कर माँ से विनतीआपकी हर मनोकामना हो पूरी.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भक्तो के दुःख दूर भगाये, उनको अपार सुख दे जाती है, मन में जो माँ दुर्गा को बसाये, उसकी हर तमन्ना पूरी हो जाये।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार,नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार,इस नवरात्रि यही हैं माँ से पुकार..!!
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते हैं, जो भी दर पर आते हैं…शरण में लिए जाते हैं। माता रानी की कृपा बनी रहे। 🚩 जय माता दी 🚩
माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलों को मरहम मिलता है, जो भी जाता है माँ के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर मिलता है, #शुभ_नवरात्री
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.
दशहरा हर साल आता है पर ना जाने फिर !!भी कैसे इस समाज में राक्षशों की !!फ़ौज ज़िंदा रह जाती है !!
प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,ना रहे कोई गम का एहसास,ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो.
क्या है पापी क्या है घमंडी माँ के दर पर सभी शीस झुकाते, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया झोली भरके सभी है जाते। हैप्पी नवरात्री
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी ! माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो, यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !! 🚩 जय माता दी 🚩
बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है..! जय माता दी
सिंह पे हो के सवार, माँ दुर्गा करे दानवों का संहार, खुशहाल हो जाए आप ओर आपका परिवार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार ।
जगत पालनहार है माँ मुक्ति का धाम है माँ,हमारी भक्ति का आधार है माँ,सबकी रक्षा की अवतार है माँ..!!
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो, आपके हर संकट का नाश हो, आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो,जय माता दी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
मां की ज्योति से जिंदगी को नूर मिलता हैमाता रानी के दरबार में सकुन मिलता हैजाता है जो भी मेरी माता रानी के दरबारउसे खुशियों से भरा संसार मिलता है
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ, और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है ।