898+ Navratri Shayari In Hindi | नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स

Navratri Shayari In Hindi , नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 29, 2024

Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि

मैया दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका जीवन सदा हँसता मुस्कराता रहे. इसलिए प्रेम से बोलो जय माता जी हैप्पी नवरात्री

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,माँ तेरी आराधना में शांति हैं नवरात्रि की शुभकामना।

माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो जय माता दी। 🎤🌹🌹🎊😃😃🕺🏻👌❤🎤

माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l जय माता दी l

भक्तो का दुःख ये लेती हैं, उनको अपार सुख देती हैं, नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते, बिन माँगे ही सब कुछ पाते। – नवरात्रि की शुभकामनाएँ

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

सफल होंगे सब काज, माँ रखेगी हमारी लाज, नवरात्री के पावन पर्व में, दे दो सपनो को अपने नया आगाज़।

मां करती सबका उद्धार है !!मां करती सबकी बेड़ा पार है !!मां करती सबका उद्धार है !!मां सबके कष्टों को हरती है !!मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है !!

माँ की महिमा का गुणगान करों, नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों, सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति, अबकी बार कुछ दिन उपवास करों। हैप्पी नवरात्री 👣👣👣

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें! शुभ नवरात्रि

प्यार का तराना उपहार हो, खुशियों का नज़राना बेशुमार हो, ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

शुभ नवरात्रि के अवसर परमाता दें आपको ऐसा आशीर्वाद,कि सारी विपदाओं औरदुख-दर्दों से आप रहे आजाद।

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

माता रानी और भक्तों के बीच नहीं होती कोई दूरी, दुःखों को हर कर, करती है सारे मुराद पूरी. 👣👣👣

माता रानी वरदान ना देना हमे बस थोडा सा प्यार देना हमे तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमे शुभ नवरात्रि

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली है, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।

मां की महिमा का गुणगान करो !!नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो !!सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति !!अबकी बार कुछ दिन उपवास करो !!

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है “रुक मैं अभी आती हूँ” Happy Navratri

सारा जहां है जिसकी शरण में !!नमन है उस माँ के चरण में !!हम है उस माँ के चरणों की धूल !!आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल !!

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैंजो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैंजय माता दी

भगवान श्री राम यांचे आचरण आणि या सणाचा संदेश पाळा !!यासह, दसरा सणाच्या हजारो आणि हजारो शुभेच्छा !!

हे माँ , इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना, बस पापा को अच्छी क्वालिटी की बहु ज़रूर देना ! ~आपका आज्ञाकारी बेटा

शेरोन वाली मैया के दरबार मैं,दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,जो भी दर पर आते हैं,शरण में ले लिए जाते हैं..!!

दुनिया कुछ देती हैं तो सुनाती हैं, माँ इतना कुछ देकर भी चुप रह जाती हैं. बोलो जय माता दी 👣👣👣

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के कदमो की आहट से,गूँज उठेगा आँगन।

माता रानी वरदान ना देना हमें,बस थोड़ा सा प्यार देना हमे,तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें..!!

नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर।हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ।।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2022

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलो को मर्म मिलता है जो भी जाता है मां के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है नवरात्रि की शुभकामनाएं

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,नमन है उस माता के चरण में,बने उस माता के चरणो की धूल,आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।जय माता दी

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.नवरात्रि की शुभकामनाएं।

जगत पालन हार है माँ मुक्ति का धाम है माँ! हमारी भक्ति के आधार है माँ, हम सब की रक्षा की अवतार है माँ। !! जय माता दी !!

माँ दुर्गे, माँ अंबे, #माँ_जगदांबे, #माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णाओ, माँ चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे.जय माता दी 🙏

जीवन के हर कदम पर फूल खिले, इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले। शुभ नवरात्रि 👣👣👣

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार;हर्षित हुआ संसार!नन्हें नन्हें क़दमों से,माँ आये आपके द्वार;मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!शुभ नवरात्री

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुःख में हँसना गम ना करना, घट-घट की माँ जाननहारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी.

माँ की ज्योति से नूर मिलता है,सब के दिलो को सुरूर मिलता है,जो भी जाता है माँ के द्वार,उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है..!!

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार सदा खुश रहे आप और आपका परिवार। हैप्पी नवरात्रि

सूर्य की भांति तेज है उसका,शेर पर करती है सवारी,हर दुख को दूर करने वाली कल्याणकारी,पूजा करते हैं हर नर नारी।शुभ नवरात्रि 2022

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं, सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं, मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं, नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं।जय माता दी

जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ !!अपने सोये भाग्य जाएँ !!जो अपने मन को भक्ति में लगाये !!जीवन के वह सारे सुख पाए !!

प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो जय माँ दुर्गा

माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.

जीवन के हर कदम पर फूल खिले, इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले। – शुभ नवरात्रि

दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.

नवरात्रि की नौ रातों में सुख-समृद्धिऔर धन से भर जाए आपके पात्र,बधाइयां देते हैं हम आपकोआ गया है नवरात्र।

जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां, हमारी भक्ति का आधार है मां, सबकी रक्षा की अवतार है मां।

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें, परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, हमेशा आपके ऐसी मंगल नवरात्री आये,आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।

मां लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश जी का निवास हो,और माता दुर्गा के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।जय माता दी।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,आपकी कोई आरजू न रहें अधूरी,करते है हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी।

सर्व मंगल मांगल्ये,शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।

सारा जहां है जिसकी शरण मेंनमन है उस माँ के चरण मेंहम है उस माँ के चरणों की धूलआओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूलशुभ नवरात्रि

लोगों ने मुझे यहां कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है मेरी मां,एक तेरा दर ही है मेरी मां जहां सब मिला, पर ताना नहीं मिला,

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना,माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,हर्षित हुआ में पुलकित हुआ संसार,गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।

क्या पापी, क्या घमंडी,माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,झोली भरके सभी जाते हैं..!

लक्ष्मी जी का हाँथ हो, सरस्वती जी का साथ हो,गणेश जी का निवास हो, औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।

माँ का त्‍यौहार आया है अगणित खुशियाँ लाया है हर मनोकामना पूरी हो आपकी वरदानी का आशीष छाया है

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना।

प्यार का तराना उपहार हो,खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,ना रहे कोई गम का एहसासऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो.

श्रद्धा भाव कभी कम ना करनादुःख में हँसना गम ना करनाघट-घट की माँ जानन हारीहर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारीशुभ नवरात्री

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं, माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं, माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली

प्यार का तराना उपहार हो,खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,ना रहे कोई गम का एहसासऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं , जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी।

माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनीचरणों में जगह दो.

लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो.गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….!! हैप्पी नवरात्री !!

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है, वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है..!

दशहरा का तात्पर्य सदा सत्य की जीत !!गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत !!सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल !!बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल !!

हमको था इंतज़ार वो घड़ीआ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानीआ गई,होगी अब मनकी हर मुरादपूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आगई।नवरात्रिकी शुभकामनाएं।

Recent Posts