898+ Navratri Shayari In Hindi | नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स

Navratri Shayari In Hindi , नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: August 29, 2024

Navratri Shayari In Hindi : माँ तू हमारी तेरे लाल हम,चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.जय माता दी – हैप्पी नवरात्रिनवरात्रि पर शायरी जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि

खेतों में कट रही है फसलेंकिसानों के चेहरे पर है मुस्कान,शारदीय नवरात्रि का अवसर आया हैमां दुर्गा पूरे करें सबके अरमान।

माँ शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो, हर घर में सुख शान्ति का वास हो, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। || जय माता दी ||

मां की ज्योति से प्रेम निकलता हैसबके दिलों को मरहम मिलता हैजाता है जो भी माता रानी के द्वाराकुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देनातेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊंचारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊंबन के रोशनी तुम राह दिखा देनाHappy Navratri 2023

पग-पग में फूल खिले खुशी आपको इतनी मिले, दुखों से कभी ना हो आपका सामना, यही है नवरात्रि की शुभकामनाएं।

दशहरा का ये प्यारा त्यौहार !!जीवन में लाये खुशिया अपार !!श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात !!शुभ कामना हमारी करे स्वीकार !!

मां की आराधना का ए पर्व हैं,मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं..!!

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ. शुभ नवरात्रि

माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णाओ, माँ चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर. 🚩 जय माता दी 🚩

मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का, किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी, उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे

हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है !!सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं !!तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन !!माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन !!

सच्चे दिल से से जिसने जयकारा माता रानी का बोल दिया,समझो माता रानी ने कुबेर का खजाना उसके लिए खोल दिया,

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,माता रानी का जयकारा लगाएं,बड़ा अच्छा लगता हैं.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे, एक तेरा ही दर है, जहां मुझे कभी ताना नहीं मिला।

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,जीवन में कोई मुसीबत आये भीतो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन

बुराई पर अच्छाई की जीत !!झूठ पर सच्चाई की जीत !!अहम ना करो गुणों पर !!यही हैं इस दिवस की सीख !!

भक्तों के दुःख दूर भगाये,उनको अपार सुख दे जाये,मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,उनकी हर ख़ुशी पूरी हो जाये.!! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं !!

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,बिगड़े काम बना देना..!!

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं !!माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,माँ तेरी आराधना में !!नवरात्रि की शुभकामना !!

मुश्किलों से लड़ना आसान होगा अगर माँ शेरो वाली का हाथ हमारे सर पर होता है।

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो ! बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो !! 🚩 जय माता दी 🚩

चाँद की चांदनी, बसंत की बहारफूलो की खुशबू, अपनों का प्यारमुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहारसदा खुश रहे आप और आपका परिवार

कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में, पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में. 👣👣👣

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,सब के दिलों को सुरूर मिलता है,जो भी जाता हैं माँ के द्वार,कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।

घरों माँ दुर्गा का वास हो, दुखों और संकटों का नाश हो, मेरा माँ पर विश्वास हो, हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो. 👣👣👣

लाल चुनरी ओढ़ करमां दुर्गा करती है अपना श्रृंगार,खुशियों से झोली भरे आपकीमुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।

माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो, थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनी चरणों में जगह दो.

बाजरे की रोटी, आम का अचार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चंदा की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।

मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं, जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी

चाँद की चांदनी बसंत की बहारफूलो की खुशबु अपनों का प्यारमुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहारसदा खुश रहे आप और आपका परिवारHappy Navratri

नवरात्रि का छठा है। यह माँ "कात्यायनी" रूप।कलयुग में शक्ति बनी, दुर्गा मोक्ष स्वरूप॥🙏🏻🌼🌿 जय माता दी 🌿🌼🙏🏻🌼🌿 शुभ प्रभात 🌿🌼

दीपक में ज्योति में प्रकाश, पुलकित है धरती, जगमगाये आकाश, माँ का आशीर्वाद सब पर रहे, विराजे खुशियां अपर. हैप्पी नवरात्र.

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो,गए माँ की नज़रों में जो देखा, सब सपने सच हो गए.

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

दशहरा एक उम्मीद जगाता है !!बुराई के अंत की याद दिलाता है !!जो चलता है सच्चाई और अच्छाई की राह पर !!वो विजय का प्रतीक बन जाता है !!

आप सभी को रामनवमी एवं दशहरा के !!पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ !!मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप !!आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे !!

माँ शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो। हर घर में सुख-शांति का वास हो। नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो।

माता रानी बस मेरी एक पुकार तुम सुनलेना, जिसको में यह मैसेज भेज रहा हूँ उसकी सरे दुःख तुम हर लेना। – नवरात्री की आपको ढेरो शुभकामनाये

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं !!माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं !!माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना !!माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं !!

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण में है माँ सबके कर्मों का फल देती हैं.

यह नवरात्रि आपके जीवन को उज्ज्वल करेआनंद, धन और अच्छे स्वास्थ्य के साथ।आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

मैं तो पत्थर हूँ; मेरी माता शिल्पकार है मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं.🚩 जय माता दी 🚩

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

मां सरस्वती दिलाए आपको सफलताहर जगह हो आपकी चर्चा,खुशियों का सदा पैगाम आएमहालक्ष्मी करे धन की वर्षा।

सारा जहां है जिसकी शरण मेंनमन है उस माता रानी के चरणों मेंआओ बनें माता रानी के चरणों की धुलमिल कर चढ़ाएं शर्दा के फुल

अंधेरा कितना भी गहरा होमां दुर्गा दिखाए आपको राह,सदा खुशियों का आगमन रहेयह नवरात्रि पूरी करे आपकी हर चाह।

माता रानी का हम पर युही आशीर्वाद बना रहे, सभी परिवारों में खुशियां युही खुशियां खिलती रहे। – शुभ नवरात्री

जाओ सभी, की आज जगरात्रि है, माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि है

दरबार तेरा दरबारों में, एक ख़ास एहमियत रखता है,उसको वैसा मिल जाता है, जो जैसी नियत रखता है।नवरात्रिकी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 😊 जय माता दी।

माँ वरदान मत देना हमें,बस थोडा सा प्यार देना हमें,तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें..!!

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार, आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार. शुभ नवरात्रि

सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस मां के चरण में,हम हैं उस मां के चरणों की धूल,आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल..!!

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई। जय माता दी।

देवी के कदम आपके घर में आएं !!आप खुशियों से नहाएं !!परेशानी आपसे आँखें चुराएं !!नवरात्रि की शुभकामनाएं !!

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति,का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.

लक्ष्मी माता रानी का सिर पर हाथ हो,मां सरस्वती का साथ हो,आपके घर में गणेश जी का वाश हो,माता रानी के आशिर्वाद से आपका जीवन खुशहाल हो

पग पग में फुल खिलेंखुशी आपको इतनी मिलेंकभी ना हो आपका दुखों से सामनाइस नवरात्रि की आप सबको हार्दिक शुभकामना

देवी के कदम आपके घर में आएं,आप खुशियों से नहाएं,परेशानी आपसे आँखें चुराएं,नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।हैप्पी नवरात्री

इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति,सम्पति और शक्ति दे चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं..!!

जब जब याद किया तुझे ए माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया। कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया – जय माता दी ।

ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं,माता रानी की जयकारा लगाएं बड़ा अच्छा लगता हैं..🚩 जय माता दी 🚩

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी…

देवी के कदम आपके घर में आएंआप खुशहाली से नहाएंपरेशानिया आपसे आँखे चुराएंनवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं@जय माता दी

ओम सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते,जय माता दी! Happy Navratri!

माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं !!भक्तों के मन को पहचान लेती हैं !!माँ इस दुनिया के कण-कण में है !!माँ सबके कर्मों का फल देती हैं !!

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी .Happy Navratri

आज मेरे मन में बड़ा हर्ष हैं ,आज नवरात्रि का पर्व हैं. 👣👣👣

Recent Posts