Naraz Dost Ko Manana Shayari In Hindi : ” रिश्ता दिल से होना चाहिए,शब्दों से नहीं.नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,दिल में नहीं….!! ” बात न करने की हमेकोई वजह नही दे रहे होपता नही हमे रूठने कीसजा क्यो दे रहे हो…!!
” काश ये दिल बेजान होताना किसी के आने से धडकताना किसी के जाने पर तडपता…!!!
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिनाकभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना
“ओह तो इस गर्मी में नागफनी के पास पानी है। मैं तो पानी के बिना सूख रहा हूँ।” गुलाब उदास हो गया।
❂↬:~👉 ये दिल 💕 भी “”नासमज”” है., ↬तेरी तरह,«—» ना तु मेरे 👉🏼👦🏾 ↬प्यार ❤ ↬ को समजती है, ना ये दिल 💕 किसी —«» और के बारें में “सोचता”
जब तड़पेगी तू प्यास सेतूझे वो बादल याद आएगाजब छोड़ जाएगा तूझे वोतब तूझे ये पागल याद आएगा !
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,खुदा से भी प्यारी हैं मुस्कान तुम्हारी,
तुमसे सच्ची दोस्ती की है,हुनर इसे निभाने का आता है,तुम चाहे जितनी बार रूठ जाओहुनर मुझे मनाने का आता है।
” काश ये दिल बेजान होताना किसी के आने से धडकताना किसी के जाने पर तडपता…!!!
जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं,काश वैसे हीतुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।
फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है। मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है।
जो मन बना चुके थे हमसे दूर जाने का और हमें लगा कि हमें मनाना नहीं आता।
मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है कीकोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नही सकता
हम इस लिए उदास नहीं होते दोस्तों, हमें पता है अब कोई मनाने वाला नहीं रहा।
*❌ना 😊 मेरी नीयत 😘 बुरी थी, ❌ ना 👱🏻♀उसमे कोई ✔ बुराई थी…..*_*☝🏻सब मुक़द्दर का 🤹🏻♂ खेल था बस 👉 किस्मत में 💕 जुदाई थी….HowToStatus
रिश्तो को निभाना आना चाहिए,दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए.
सुन_बेटा👶🏻 टेंसन 😰में सिर्फ़🤷🏻♂️ तु 👆🏻नहीं तेरा 🤚पुरा🔠 ख़ानदान 👥होगा😏 पंगा 💪जो मुझसे 😎लिया 👹 अब देख 👀क्या बुरा😱 बुरा 😈 अंजाम🔥 होगा 😡
दिल में ना जाने कैसेइतनी जगह बन गई…तेरी एक मुस्कुराहट मेरेजीने की वज़ह बन गई.!❤️😘💕🌹🌹🌹
ये दोस्ती तेरे दम से है,ये बंदगी तेरे दम से है,जिंदगी के ये चार दिन,बस तेरी दोस्ती से रोशन है।
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है.
हमारे भी attitude की चर्चाजब हर किन्ही की जुबान पे होगीजों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हेकल वों भी हमारे गुलाम होंगे
.हमको कांटा.समझ कर.छोड़ न देना, .कांटे ही.फूल की.हिफाज़त.किया करते है
ज़िन्दगी आपकी फूलो कि तरह मुस्कुराये।गम की हवा आपको छु भी ना पाए।यू तो लाख आये मौसम पतझर के।आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये।
मै अगर लिखना भी चाहूं,तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,जिन्हें पढ़कर आप समझ सको कि,मुझे आपसे कितना प्यार है!!
गलती भूल जाओ मगर सबक हमेशा याद रखो।
दिलो में आरज़ू के दिए जलते रहेंगे , आँखो से आंसू निकलते रहेंगे , तुम सहारा बनकर दिल में रोशनी तो करो , वरना हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे ।
सुनो….कुछ खास नहीं बस, इतनी सी हे मोहब्बत मेरी,हर रात का आखिरी ख्याल, और हर सुबह की पहली सोच हो तुम मेरी…
.पता नहीं कितना.नाराज.है वो मुझसे. ♥ख्वाबों में भी मिलता है तो बात नहीं करता.
दिल से हमें पुकारा ना करो, यूँ आँखों से इशारा ना किया करो, तुमसे दूर हैं ये मजबूरी है हमारी, तन्हाई में हमें यूँ तड़पाया ना करों ।
रूठना अगर तुम्हारी आदत है,तो तुम्हें मनाना मेरा कर्तव्य है तुम हजा़रबार रूठोगी,तो मैं लाखों बार मनाऊंगा.
एक ख्वाहिश सी है मेरी, लम्बी सड़क, हल्की बारिश, बहुत सारी बातें और बस हम और तुम ।
लाख परेशानियां हो चाहे मेरे पास, पर तुम्हरा एक मैसेज मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता है. !!
कौन है जिसमें कमी नहीं है, आसमान के पास भी तो ज़मीन नही है।
जब भी टूटो अकेले में टूटना, क्योंकि ये दुनिया तमाशा देखने मे बहुत माहिर है।
कोई 👥 कितनी भी कोशिश कर ले हमारे 👦 जैसा बनने की, लेकिन उसे 👤 यह पता होना चाहिये कि शेर 🦁 बनाए नही जाते, पैदा हुआ करते हैं..
किताब पर लिखा है नाम तेरा होगा,पोस्टर पर छपी हर तस्वीर तुम्हारी होगी,बस दुआओं में याद रखना है ए दोस्त,आखिरी सांस तक ये दोस्ती हमारी होगी।
आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से,तुने क्या पाया है तकदीर से,तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर,मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से.
गिरने पर भी हर बार उठ जाना व दोबारा कोशिश करना ही असली जीत है.
रूठने की कोई…….दास्ताँ रही होगीयकीनन कोई …….. खता रही होगीतुमने सलाम नहीं लिया होगा उनकायही तो बात दिल को सता रही होगी
क़दर करना सीख लो कोई ज़िन्दगी में बार-बार नहीं आता…
तुम भले ही मुझसे नाराज़ रहोमगर तुम्हे दिल से निकालने की बात मत करना।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
किस बात पर खफा हो,यह जरूर बता देना।अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से,रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है।
दोस्ती किसी पैसे की मोहताज नहीं होती,दोस्ती रिश्ते की नहीं रिश्ते दोस्ती के मोहताज होते है।
तुम रूठी हो तो मनाने आया हूँ, समझ सको तो इश्क़ जताने आया हूँ. tum ruthi ho to manane aaya hun samjh sako to ishq jatane aya hun..
.दुआ.मांगी थी.आशियाने की, .चल.पड़ी आंधियां.ज़माने की,
उस 👸पगली ने propose💐 भी ऐसा किया की में उसे ना❌ बोल ही नहीं पाया उसने कहा चल Toss 💲करते है..
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।
तेरी मोहब्बत की तालाब थीतो हाथ फैला दिए हमनेवरना हम तो अपनी ज़िन्दगीके लिए भी दुआ नहीं मांगते
दिल से प्यार करते हैं तुझे , दिल से निभाएंगे, तुम बेफिक्र रहो मेरी जान जब तक ज़िंदा है सिर्फ तुमको ही चाहेंगे ।
कैसे समझाए उन्हें अपनी मोहब्बत का असर, उन्हें तकलीफ में देख कर मेरे जिस्म से रूह निकल जाता है ।
आपहमारे लिएइतने खास*हो कि,अगर आप #उदास हो तो हम #मुस्कुरा नहीं सकते।💖💖❤️❤️
कुछ बाते थी फूलों जैसी।कुछ लहजे खुशबु जैसे थे।मैं शहर ए चमन में टहलु तो।कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं।
लिखना नहीं था आता उनकी याद लिखवाती है जिन्हें हमारा ख्याल नहीं वो याद आती है।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
ख़ामोशी से भी कर्म होते हैं मैंने देखा है.. पेड़ो को छाया देते हुए.
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मजा जीने के लिए किसी की कमी का होना जरूरी है।
मेरे इस छोटी सी जिन्दगी में सबसे बड़ी खुशी तुम हो ।
मनाना नही आता मुझे यार,तुम थोड़े से प्यार में मान जाया करो ना..।।
मोहब्बत की है तुमसे बे-फिकर रहो,नाराज़गी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नही होगी..!!!
कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,समझने समझाने से नहीं।
.हम से तू.नाराज़.हैं किस.लिये बता जरा, .हमने.कभी तुझे.खफा.तो नहीं किया।
आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से।तुने क्या पाया है तकदीर से।तेरी तस्वीर दिल में बसा कर।मैने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनिया कि भीड़ से।
जिंदगी से यही गिला हैतू बोहोत देर से मिला हैतू मोहब्बत से कोई चाल तो चलहार जाने का पूरा हौसला है।
अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना की, रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है.
हमें पसंद नहीं तुम्हारा औरों से बाते करना ! हमने तुम्हे कुछ वक्त के लिए नही बल्कि पूरी जिंदगी के लिए चाहा है !!
“ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया, बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।”
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के, ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया..
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस कदर कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे । मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस कदर कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
मुझको छोङने की वजह तो बता देते..मुझसे नाराज़ थे या..मुझ जैसे हज़ारों थे..
कुछ इस तरह वो हमें मनाते है,अगर मैं ज़रा सा रूठ जाऊँ तो,वो मुझे अपने सीने से लगाते है।
“नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।”
किसी ने सच हीकहा हैअपनी तकदीर की आजमाइशना करअपने गामो की नुमाइशना करजो तेरा है तेरे पासखुद आएगारोज़ रोज़ उसे पाने की ख्वाइशना कर।