My Self Shayari In Hindi : फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ. गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान.
काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं, युद्ध का अभी आगाज बाकी है, तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो, हौसलों में भी अभी जान बाकी है.
“ कोई दूसरा आपकेसाथ हो या ना हो,आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे…!!
अगर आपको अपनी काबिलियत का अंदाज़ा नहीं होगा !!तो दूसरे इसका फायदा उठाएंगे !!
जो अपने कार्य से शर्म करते हैं,वह कभी अपने आत्म-सम्मान का निर्माण नहीं कर सकते हैं।
लोग पत्थर फेंक रहें थे मैने दिवार ही खड़ी कर दीं
शब्दों का प्रयोग सोच समझ कर करे!!क्यूंकि Self Respect सबकी होती है!!चाहे वो अमीर हो या गरीब!!
ज़िन्दगी आपके सभी चुनावों का जोड़ है.
“ मैं जिसे निभा न सकूँऐसा वादा नहीं करता,दावा कोई औकात सेज्यादा नहीं करता….!!
सपने उनके सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पँखो से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है.
“😎 बस इतना ही काफी था तसल्ली मिली के उनको अब एतबार नहीं… कोई और ही सही अगर हमारी किस्मत में उनका प्यार नहीं. 😎”
“ मैं सुकून की तलाश मेंभटकता रहा सारे जहान में,थक के घर पहुंचा तो मिलासुकून अपने ही मकान में….!!
क्यों रुक जाते हो चार दिन की मेहनत के बाद, वक्त लगता है बीज को फसल बनने में!
मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ।
” मैं हर बार हार जाता हु फिर रो कर भी, मुस्कुराता हूँऔर फिर ज़िन्दगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ।। “
चापलूसी करने वाला व्यक्ति कभी भी!!अपना आत्मसम्मान समाज में ऊँचा नहीं कर पाता!!
दुवाओ का काफिला चलता है मेरे दुवाओ साथ .. मुकद्दर को कह दो अब मैं अकेला नही हूं !
जिंदगी खुद एक उपहार है इसलिए मैं मेरे जन्मदिन पर आप से किसी भी उपहार की मांग नहीं कर रहा हूं। वैसे आप चाहें तो ला सकते हैं। 🤣😂
प्यार करना सीखिए,फिर वो खुद से ही क्यों न हो,आजकल नफरत तो हरकोई करता है..!!
“😎 लेकिन खुद से प्यार करने से आसमान को छूने का मौका मिल सकता है। 😎”
अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने हाथों में रखिए।आपकी जिंदगी के मालिक आप हैं, कोई और नहीं।
तीर को भी आगे छोड़ने से पहले पीछे खीचना पड़ता है, उसी तरह अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
शब्दों में दयालुता आत्मविश्वास उत्पन्न करती है।
ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाएं, शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर-मर के जिया जाएं।
जो लोग खुद से प्यार करते है, वोदूसरों के दिल पर वार नहीं करते है…!!
जीवन में सफल होने के लिए आपको दो चीजें चाहिएं,“अनभिज्ञता और आत्मविश्वास”
“ खुद को खुद ही जीनासिखाया है मैंने,क्या कहूँ कि कैसे गमोंको गले लगाया है मैंने…!!
स्वाभिमान से ज्यादा किसी भी चीज़ में स्वार्थ नहीं दिखता। – जॉर्ज सैंड
रोज़ रोज़ जलते हैं , फिर भी खाक़ न हुए , अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी , बुझ कर भी राख़ न हुए।
मानव स्वभाव में सबसे गहरा सिद्धांत सराहना की लालसा है।– विलियम जेम्स
सुंदर योजनाएँ बनाना आसान है।निष्पादन कठिन है। क्या आप पर्याप्त ध्यान केंद्रित करेंगे?-मैक्सिमे लगैसे
अधिक आत्मविश्वास खतरे को जन्म देता है।
फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ.
दुनिया की भीड़ नही हूँ मैं, मेरे अंदर एक जमाना है!
“किस्मत भी हमेशा बहादुर का ही साथ देती है।”
अगर ब्रम्हांड के सारे नक्षत्र मेरे खिलाफ हों जाए, तो भी मुझे जीतने से कोई नहीं रोक सकता!
जनाब इस हसीं ज़िन्दगी में कुछ कड़वे उसूल तो मेने भी पाला है, अरे जनाब यू ही नहीं लड़खड़ाते, कदमो को मेने बखूबी संभाला है.
“ नहीं चाहिए वो जोमेरी किस्मत में नहीं,भीख मांग कर जीनामेरी फितरत में नहीं….!!
किसी को अपने साथ सिर्फ़!!इसलिए बुरा व्यवहार करने की अनुमति न दें!!कि आप उससे प्यार करते हैं!!
गैरों से प्यार करके ही इंसान रोता है,इतना प्यार कभी खुद से नहीं होता है.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो। वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो। कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको। क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
मैं वो चीज़ हूँ!!! जो बोलकर नहीं❌ ! करके दिखाने में भरोशा रखता है…
“अगर जीवन में बदलाव के लिए तैयार नहीं हो, तो तुम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते।”
ऐसे जियो जैसे तुम्हे कल मरना हो. ऐसे सीखो जैसे तुम्हे हमेशा के लिए जीना हो.
“ किसी से नही है कोई फरमाइश,खुद के लिए जीने की है ख्वाहिश…!!
“ जब खुद को पता होता हैकि मैं सही हूँ,तो दूसरे को सफाई देनेकी जरूरत नहीं पड़ती है….!!
“😎 घमड़ी नहीं हूँ साहब, बस जहाँ दिल न लगे वहाँ बात करना आदत नहीं है मेरी । 😎”
आज मैं हूं राजाऔर आप है प्रजा,जन्मदिन के गिफ्ट ले आनामैं कर दूंगा पार्टी का खर्चा।
जिद्दी बनो,वहां तूफान भी हार जाता हैजहां कश्तियां जिद पे होती है..!
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है ये वक्त है साहब बदलता जरूर है…!!
हम अपनी ही दुनिया में मशरूफ रहते हैं जनाब छेड़ना तभी जब झेलने का दम हो ।
सम्मान उनका करना चाहिए!!जो लोगों का सम्मान करता है!!उन लोगों का नहीं!!जो हर वक्त लोगों का अपमान करते हैं!!
कभी भी कोई भी ऐसी चीज़ आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी,जिसको पाने किए आपको अपने आत्म सम्मान से समझौता करना पड़े।– माक्र्स ऑरेलियस
मेरा क्या उखाड़ लेगा तू,आज भी वही अदा है मेरे पास…Mera kya ukhaad lega tu,Aaj bhi wahi ada hain mere paas..
I hope कि आज का दिन एक बहेतर साल की शुरुआत लेकर आया है – 🎂Happy Birthday to Me…🎂
अगर कोई चाहता हैमेरे जीवन से दूर हो जाओ,मैं उन्हें जाने देता हूं।
ज़िन्दगी को बहुत संजीदगी से ना लें. जब इसे एक अच्छे प्रहार की ज़रूरत हो तो इसके मुंह पे मुक्का मारें. इसपर हंसें.
जिंदगी में चाहे जो करों,लेकिन खुद को भुलाकरऔर ज़मीर को गिराकरकुछ भी मत करना।
तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे, तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे॥
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में, जिसने जंगल में मेरे जूतों के निशान देखे थे ।
इस दुनिया की सबसे किमती घड़ी भी, समय से ज्यादा किमती नही हो सकती.
“हमारी आने वाली जिंदगी हमारी सोच पर निर्भर करती है।”
कभी-कभी यह भूल जाना बेहतर है,की हम क्या महसूस करते हैं,और यह याद रखना बेहतर है,की हम किस चीज़ के योग्य हैं।
“आप अगर अपने मुसीबतों का सामना खुद नहीं कर सकते, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।”
“ बचपन में सभी सिर्फअपनी परवाह करते है,इसलिए जरूरत सेज्यादा खुश रहते है….!!
कुछ रोज से पूछते है लोग कि कौन हूँ मैं, बताऊं क्या इसलिए अब तक मौन हूँ मैं.
जो इनाम के लिए नहीं ईमान के लिए कार्य करते हैं,उनके आत्म-सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती ।
दुनिया चाहे कितनी भी बदल जाए, हम खुद के लिए ही जीते जाए।
असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे, जो कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे.
यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया और लोग कहते है- हमें भूल गए हो तुम…😔
बहुत से लोग उस बात को अधिक मूल्य देते हैं,जो वे नहीं होते हैं और जो वो होते हैं,वे इसका न्यून मूल्यांकन करते हैं।– मैल्कम एस फोर्ब्स
– आपकी सफलता मुख्यतः इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं और क्या आप खुद पर विश्वास करते हैं।
खुद को खुद में तलाशना है रोज़ ही कुछ नया सा पाता हूँ खुद को इतना खूबसूरत था मैं जब देखता हूँ आईने में खुद को !!