My Self Shayari In Hindi : फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ. गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान.
किसी की पसंद बनने के लिए हमने किरदार नहीं बदले 🎭 हम जो कल थे आज भी वही है कल भी वही रहेंगे॥
हर मुसीबत में तेरे🤝 साथ हूं मैं, तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा👍 आत्मविश्वास हूं!!
“ मेरे दिल के सबसे ज्यादाकरीब सिर्फ मैं हूँ…!!
चाहत बन गये हो तुम कि आदत बन गये हो तुम, हर सांस में यूँ आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम.
खुद के लिए समय निकालना महत्वपूर्ण हैं,सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता वह है जो आप खुद के साथ रखते हैं।
“ प्यार करना सीखिए फिर वो,खुद से ही क्यों न हो आजकल,नफरत तो हर कोई करता है…!!
चुप रहना, आत्मा को धीमी गति से बढ़ने वाले कैंसर और एक सच्चे कायर के लक्षण की तरह है। – शैनन एल. एल्डर
Entry अपना भी होगा एक दिन शेर जैसा… तब महफ़िल में शोर कम और खौफ ज्यादा होगा ।
आसान बात है क्या इस पत्थर दिल दुनिया में भी,मोम जैसा दिल लिए फिरना..!!
जो बात नहीं करते बेवजह,उनसे बेवजह बात करना बेवजह है।
वो कभी वापस नहीं आएगी, यही वो चीज है जो ज़िन्दगी को इतना मधुर बनाती है.
जो लोग खुद 😚से प्यार करते हैं, वह दूसरों के दिलों😘 पर वार नहीं करते!!
अब ज्यादा तुझमे नहीं रहता !!मैं खुद को हि खुद में शामिल रखता हूँ अब !!
आशा है मेरा जन्मदिन मेरे लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आएं। happy birthday to myself. 🎂🕯️
कुछ इस तरह ज़िद करना सीखो जो लिखा ही नहीं इस मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो…!!
हो सके तो समझना,वरना गलत समझ,मुझे भूल जाना…Ho sake toh samajhna,Warna galat samajh,Mujhe bhool jana..
जीवन में इतना संघर्ष तो कर लेना चाहिए!!कि, अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए!!दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े!!
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाएऐसा चलो ऐसा कि निशान बन जाएऐसे जियो कि मिसाल बन जाएपैसा चला जाए मुझे कोई डर नहीं हैमेरे में टैलेंट है shayari
कोई फर्क नही पड़ता मुझे अबबदल जाओ या भाड़ में जाओ.
“ मुझको पढ़ पाना हरकिसी के लिए मुमकिन नही,मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगहमेरे जज्बात लिखे है….!!
हर साल जब भी यह दिन आता आता है,मुझे ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद मिलता है।
कब तक मैं यूँ खुद को धोखा देता रहूँ,जो मैं हूँ नही, वही आईने में देखता रहू.
“😎 खुशहाल जिंदगी के दो ही रास्ते दुर से नमस्ते चलो अपने रास्ते,,, 😎”
जब रचनात्मकता के साथ तैयार किया जाता है और हिंदी में व्यक्त किया जाता है, तो शायरी प्रेरणा और प्रेरणा का एक शक्तिशाली स्रोत बन जाती है।
“ समय के साथ लोगबदल देते है अल्फाज,हम खुद पर भरोसा करते है आज…!!
आपकी आज गवाई हुई नींदआपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी।
पैदा तो हम भी शरीफ ही हुए थे, पर साला शराफत से अपनी कभी बनी ही नहीं ।
बचपन में सिर्फ अपनी# परवाह करते थे, इसलिए जरूरत से ज्यादा 😄खुश रहते थे!!
जब पास में पैसा हो तो, दुनिया साथ में मुस्कुराती है, अगर जेब खाली हो तो, ये दुनिया बड़ा दिल दुखाती है !
जैसा हमारा आत्मविश्वास होता है,सो वैसी हमारी ‘क्षमता’ होती है।
गैरों से प्यार करके ही इंसान रोता है, इतना प्यार कभी खुद से नहीं होता है.
रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,और जहाँ सम्मान नहीं होता,वहाँ रिश्ते नहीं होते।
स्वाभिमान हो तो ऐसा की दुनिया देखती रह जाए,दोस्ती करो तो ऐसी की दुनिया जलती रह जाए।
“😎 माना कि दर्द में हो,लेकिन यूं सबके सामने खुल जाना भी तो अच्छी बात नहीं। 😎”
उस महफ़िल में जाना छोड़ दीजिए,जहाँ की तालियां आप से रूठ रखीं हैं।
मेरी हर खुशी का रास्ता तुझसे होकर गुजरता है..!! अब ये मत पुछना मेरे क्या लगते हो तुम
– अपने आप पर विश्वास करें जब कोई और नहीं करता है।
दूसरों के दम पर कमाई गई!!इज़्ज़त में ताने मिलते देर नहीं लगती!!इसलिए इज़्ज़त जितनी भी हो!!खुद के दम पर होनी चाहिए!!
सभी को खुश तो भगवान भी नहीं रख सकता फिर आप तो केवल एक इंसान हैं।
“बिना दुरी तय किये हुए कहीं दूर आप बिल्कुल नहीं पहुंच सकते I” “You can’t get anywhere without going the distance.” by SPM Online
दरिया, समंदर, बारिश, बुँदे… क्या बनना है मुझे? जिंदगी, बता तो सही तेरी प्यास कितनी है?
पैसों से सामान खरीदा जा सकता है,आत्म-सम्मान नहीं।
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े, तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता.
दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है,खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ..!!
– आपको खुद पर विश्वास करना होगा, खुद को चुनौती देनी होगी, और अपने आप को बहुत अंत तक धकेलना होगा; यही एक तरीका है जिससे आप सफल होंगे।
जो खुद को समय देना भुल जाते है, वही अक्सर ओंधे मुंह गिर जाते है।
किसी भी तरह की आदत को छोड़ा जा सकता है।केवल आपकी दृढ़ता जरूरी है।
अब हमने भी सोच लिया है ना ज्यादा अच्छे बनकर रहना है न ज्यादा बुरे बनकर बस जो जैसा है उसके साथ वैसा ही बनकर रहना है ।
ईश्वर ने हमें जीवन का उपहार दिया है, ये हम पर निर्भर है कि हम स्वयं को अच्छी तरह जीने का तोहफा दें.
मैं खुद भी सोचता हूँ क्या मेरा हाल है,जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है.
“जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है, उसे सफल होने से कोई रोक ही नहीं सकता।”
इस दुनिया में किसी की बात मत सुनो वो करो जो तुम्हारा दिल कहे क्योंकि ये जिंदगी तुम्हारी है किसी के बाप की नहीं ।
आज वह दिन आ गया है जिसके बारे में शायद तुम जानते ही हो। केक 🎂, मोमबत्ती🕯️, पार्टी 🍾, खाना 🍝, नाचना। 🕺💃
” कभी भी दूसरों से तुलना करके आप अपनी कीमत कम मतकिया कीजिए, आप अनमोल हैहमेशा याद रखिये…!!
खुद के लिए कुछ करने की फुर्सत नही मिली, इतने बिजी थे कि पता नही कब जिंदगी हाथ से निकल गई।
आप उनकी न पसंद हैं इसका अर्थ यह नहीं,की आप अपने आप को नापसंद करने लगें।
स्कूल में सबसे पीछे था मैं आज सब मेरे पीछे है.
हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं, खौफ के लिए तो हमारी आँखें ही काफी हैं।
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा,ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा.
काली रात के अँधेरे में भी रास्ते बन जाते हैं !!बस हमें खुद पर भरोसा रखना होता है !!
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये ! मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये !! जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ ! जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!
“ अँधेरी रातों मेंजलता हुआ मशाल हूँ,जो कभी न समझोगेतुम, मैं वो सवाल हूँ….!!
जितना प्यारा ये दिन है, उतने प्यारे हम दिखते खुश है😊 लेकिन है हजारों गम।
“ मैं खुद भी सोचता हूँक्या मेरा हाल है,जिसका जवाब चाहिएवो क्या सवाल है….!!
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना; वो आपका नजरें झुका के शर्मना; वैसे आपको पता है या नहीं हमें पता नहीं; पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हासिल उन्हे होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते.
अगर आप अपना सम्मान बढ़ाना चाहते हैं तो पहले ऐसे कर्म कीजिए,जिनकी वजह से आप दूसरों का सम्मान करते हैं।
शख्सियत हमारी पहचान नही मांगती लोग अक्सर हमें हमारे रौब से पहचान लेते हैं ।
शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती!! बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..
आपकी हर बोली पर ताली होगी, आप महेनत कर के तो देखो!
जब कोई व्यक्ति अपना आत्मसम्मान ही खो देता है,तब वह कितना ही धन प्राप्त कर ले अपनी इज़्ज़त फिर से नहीं खरीद सकता।
सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,जब बिना किसी गलती के लोग, हमें गलत समझ लेते हैं,और साथ छोड़ देते हैं।