My Self Shayari In Hindi : फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ. गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान.
“😎 कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो, आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।। 😎”
एक पेड़ को प्यार करने के लिए उसका सीधे होना जरूरी नहीं है, नाकि तुम्हे। – मैक्सिमे लगैसे
यदि आप जीवन में सफल होना चाहते है,तो सबसे पहले अपने अन्दर सो रहे आत्मविश्वास को जगाये।
अकेले है मुझें कोई गम नही,जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं…Akele hain mujhe koi gam nhi,Jaha ijjat nhi waha hum nhi…
“किसी भी काम को करने में पुरी जान लगा देना या फिर उसे यूहीं जाने देना,ये उस काम के प्रति आपके विश्वास को दिखाता है।”
झुकना ज़रूरी है लेकिन इतना मत झुक जाना की,समाज में आपका कद छोटा लगने लगे।
क्या मांगू इस# दुनिया में, किसी का साथ जब आए थे, अकेला# जाना भी है!!
दूसरों पर हर काम के लिए निर्भर मत रहिए,क्योंकि अगर आप हमेशा ऐसा करेंगे,,तो धीरे-धीरे आपका आत्मसम्मान कम होता जाएगा।
सुकून ढूंढिए जनाब, ज़िंदगी की जरूरतें कभी खत्म नहीं होंगी!!😌
मेरे बारें में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख, मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख.
हम दशक दिखते# अकेले हैं लेकिन, अपने आप में ही एक कारवां #साथ लिए चलते हैं!!
मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ..!!
अपने Dreams के पीछे भागोलोग दौड़कर आपके पीछे भागेंगे.
बात मोहब्बत की हो तो हाथ थाम लिया करोऔर बात इज़्ज़त की हो तो हाथ छोड़ दिया करो !
अपना Attitude तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे, भले ही शहर तू खरीद पर उसपर हुक्म हम करेंगे ।
हमारा Attitude और Style ही कुछ अलग है, बराबरी करने की कभी सोचना भी मत वरना कुछ बिक जाओगे ।
कभी आकर मिलोगे तो जान जाओगे हम वैसे नहीं जैसे बताये जाते हैं…
आत्म-सम्मान संतुष्टि से मिला वरदान है,जो संतुष्ट नहीं रहते वह लोग लालच के लिए अपनी इज़्ज़त बेच देते हैं।
मेरा दिल इक दीया तुम इसकी बाती प्रिये कहाँ मिलेगा तुम्हें मुझसा जीवनसाथी प्रिये.
नज़र को बदलो, नज़ारे बदल जाते हैं!!सोच को बदलो , सितारे बदल जाते हैं!!कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं!!दिशा बदलो किनारे खुद व खुद बदल जाते हैं!!
चीजें नियमित रूप से करें,स्थिरता की एक छोटी राशिबड़ी तात्कालिक तैयारी को मात दे सकते हैं।
कितना भी तुम गले लगाओ लाख निभा लो यारी.. सुधर नहीं सकते है वो जिनकी फितरत में है गद्दारी!!
मैं अपने जन्मदिन परखुद को सबसेअच्छा Version बनानेवादा करता हूंUpdating Start…
लोग दो नंबर का बताएंगे हम इतना पैसा कमायेगे…
जब करते नहीं तुम #खुद से प्यार, तो किस हक से लड़ आओगे जब, करेगा कोई🙃 तुम्हारा अपमान!!
खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है दुनिया हमारे शौक की नहीं, हमारे तेवर की दिवानी है!!
वक्त के इस मोड़ पर ये कैसा वक्त आया है ज़ख्म इस दिल का जुबां पर आया है नही रोते थे हम काँटों की चुभन से आज फूलों की चुभन ने हमे रुलाया है.
“ आप की पहली जरूरत आप खुद है,इसलिए सबसे पहलेखुद को वक्त देना चाहिए…!!
“ जिसे खुद से नहीं प्यार है,उसका जीना ही बेकार है..!!!
वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता है,जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है।
“ ये मेरा पहला इश्क हैवो भी खुद से…!!!
खोल दे पंख मेरे कहता परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी, अभी पुरा आसमान बाकी है।
हम मोहब्बत में no.1 तो attitude में star है…
हम अकेले इसलिए रहते हैं क्योंकि हमको सबकी तरह झूठ बोलकर अच्छा बनने का शौक नहीं जनाब ।
मेरी खोपड़ीकी झोपड़ी हिलाया न….तो तेरी हस्ती की बस्ती जला दूंगा….Meri khopdi ki jhopdi hilaya na…Toh teri hasti ki basti jala dunga…
मुझे एक बात आज तक समझ नहीं आई कि🤔सब कहते हैं- रात💤 गयी बात गयी लेकिन ये बात जाती कहाँ है❓😜
वो करो जो दिल कहेवो नहीं जो लोग कहे !
दूसरों के चश्मे से अगर अपने आत्म-सम्मान को देखोगे,तो हमेशा आपको धुंधला दिखाई देगा क्यूंकि,,सबकी आँखों की रौशनी एक समान नहीं होती है।
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है, वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है…!!
आत्म-सम्मान की अहमियत वो जानते हैं,जिन्होंने मंज़िल तक पहुँचने के लिए किसी की सीढ़ियों का सहारा न लिया हो।
” जीतेंगे भी और खुद मुश्किलों को भी हरा देंगे,अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा कर देंगे,कि एक दिन दुनिया को भी दिखा देंगे।। “
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,लोग हमे Bad Boy कहते है
“असफलता पर अगर मेहनत की रंग चढ़ जाय तो, वो सफलता में बदल जायेगी।”
जब तवज़्ज़ो ही नहीं… तो फिर मौजूदगी किस काम की!!
हमारे दुश्मन हमे मिटाना चाहते हैं नादान लोग हैं समुंदर सुखाना चाहते हैं
“ जैसे जैसे जिम्मेदारियां बढ़ने लगी,खुद के लिए समय कम मिलने लगा…!!
तलाश मेरी खत्म होती नहीं !!मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ !!
आत्म-सम्मान कोई चोरी की गई वस्तु नहीं हैं,आप इसे रख सकते है।
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता.
आप लोगों के लिए, अच्छे 🙃तभी तक है, जब तक उसके काम के हैं.!!
Note: happy birthday to me meaning in hindi का अर्थ होता है “खुद के द्वारा खुद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना।”
स्वाभिमान की रक्षा करना हमारा पहला धर्म है।
औकात हमारी जान पाओ, तुम्हारी इतनी औकात नहीं, तुम्हारी जहां तक सोच है वहां से हमारा शुरू होता है ।
आपकी इबादत देखकर हैरान है खुदा भी, कहता है कभी तो कुछ खुद के लिए माँग लो.
गौरव,निष्ठा,अनुशाशन, दिलो -दिमाग के,आलावा आत्मविश्वास सभी तालों की चाभी है।-जो पेट्रीनो
जीवन का उद्देश्य है कि उद्देश्य भरा जीवन हो .
मुझे मालूम था कि वो रास्तेकभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ किउस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे.
दुनिया का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति वह है,जो प्रशंसा और आलोचना के प्रति उदासीन है।-मैक्सिमे लगैसे
आत्म-सम्मान का अर्थ दूसरों को नीचे दिखा कर,खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करना नहीं है।
“😎 जिस दिन तुम खुद के लिए जीना शुरू कर दोगे , उस दिनहर परिक्षा में पास हो जाओगे। 😎”
हर कोई नहीं समझता साहब!!ये तो इज्जत की बात है!!क्योंकि आजकल लोग!!सिर्फ गुलामी करना ही पसंद करते हैं!!
तेरा दूर चले जाना ही 🙃अच्छा था, तो तेरे साथ से ज्यादा मैं अपने😎 आपके साथ खुश हूं!!
“ जिसको खुद से नही है प्यार,उसका जीवन है बेकार…!!
“😎 कभी किसी से दूर हो जाना Ego नहीं Self respect भी होती हैं.. 😎”
जो प्रयास करना नही जानते उन्हें हर समस्या बड़ी ही लगती है।
लोग कहते हैं घमंडी हो गया हूं आजकल में पर उन्हें पता नहीं बदल गया हूं में अब जहां मेरी इज्जत नहीं वहां आजकल में जाता नहीं ।
जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है!!वे लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता!!को बोझ नहीं समझते हैं!!
“जिसने अपने समय को वश में करना सीख लिया ज़िंदगी उसी की वश में है I”
जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,नफरत ज्यादा है यहां, मोहब्बत कम लग रही है!
जब आप खुद से ज्यादा प्यार करते हैं,तो चीजें बहुत आसान हो जाती हैं।
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने..!!
आत्मविश्वास के साथ काम करना सबसे अच्छा है!!भले ही आपके पास उसके होने का!!कितना कम अधिकार ही क्यों ना हो!!लीलियन हेलिमैन!!