My Self Shayari In Hindi : फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ. गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान.
तुम खुद को पता #होता है कि मैं सही हूं, तो दूसरों के सफाई# देने की जरूरत नहीं पड़ती!!
एक छोटा सा फसाना…🤏अब क्या बताना !🤪
हमारा Attitude उस रिवॉल्वर के जैसा है, जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं ।
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता,अपितु फ़र्क़ इस से पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।
ऐसे मानो कि तुम जो भी कर रहे हो वो कमाल का कर रहे हो, यकीन मानो कमाल ही होगा। – विलियम जेम्स
अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में!!खुद को बड़ा समझता है!!और स्वाभिमानी व्यक्ति सबको बराबर समझता है!!
सभी की खुशियों का ख्याल रखते-रखते हम बड़े हो जाते हैं,फिर एक दिन अचानक ही अपनी खुशी गायब हम पाते हैं।
जब से आये हो तुम मेरी जिन्दगी में हमें ख़ुशी बेपनाह मिली हैं तुमसे मोहब्बत हद से ज्यादा और जीने की वजह मिली है.
मत पूछो आशियाना मेरा, मैं हरकत से मुसाफिर और फितरत से आवारा हूं॥
मुफ्त में नही सीखा उदासी मे मुस्कुराने का हुनर, इसके बदले ज़िन्दगी की हर खुशी तबाह की है
तेरे लिए मैंने अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट भी गिरा दीसाला तूने तो मुझे गिरा हुआ समझ लिया !
खुद का सम्मान करें और उन लोगो का,जो लोग आपको अपना समय देते हैं।
मेरे जीने का तरीका थोडा अलग है,मैं उम्मीदो पर नहीं अपनी आत्मविश्वास और जिद पर जीता हूँ,
स्वाभिमान रखने वाले लोग अपने माता-पिता को बुढ़ापे में भी बोझ नहीं मानते।
खुद में खुद को ढूँढ़ना आसान कहाँ है,जिंदगी की सफर मेंपरेशान सारा जहाँ है..!!
कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी, मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी. Kuch yun biti sannaton me rat meri, me hi beth kar sunta rha baat meri.
यह जीवन भगवान का दिया एक उपहार है,अच्छी तरह से जीना ही जिंदगी से प्यार है।Happy Birthday to Me!!!
आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम…कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क, और कुछ हम।
“गर सलामती चाहते हो तो सपने जाग कर देखो।”
आपके दिल में इतना सारा प्यार है, थोड़ा खुद को भी देदो|
“ मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,इसलिए जीवन मेंआगे बढ़ जाता हूँ….!!
भूल चुका हुं मै उन लोगों को जिनको भूल से चुन लिया था मैंने
निखरता वही है जो पहले सबसे ज्यादा बिखर चुका होता है
“😎 जब छोटे मुड़कर जवाब देने लगे तो शांत हो जाना चाहिए लिहान रखना हैं या सम्मान बचाना है सोच लेना चाहिए. 😎”
जैसे ही मैंने खुद से प्यार करना शुरू किया!!मैं समझ गया कि मैं सही समय पर सही जगह पर हूं!!मैं इसे ‘आत्मविश्वास’ कहता हूं!!चार्ली चैपलिन!!
बड़ी जीत का बड़ा शोर होगा तुम्हारा सिर्फ वक़्त है, हमारा दौर होगा…
ज्यादा ख्वाहिशें नहीं है मेरी ,🚫बस अगला लम्हा⌚ पिछले से बेहतर हो😊🤏👌🏻
आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैं.
जिसे आत्मसम्मान का आभास रहता है,वह किसी चीज को मुफ्त पा जाने की बजाए,,उसे अपने पौरूष से प्राप्त करता हैं।स्वामी रामतीर्थ
“रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी मंज़िल भी रास्तों में मिल जाती है I”
कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की, कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…! 😎
हम शरीफ और single लोग हैं जनाब, हमारे लिये GF का मतलब Girlfriend नही Gold Flake होता है ।
पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी, Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी ।
मिटता हुआ वजूद है एक तरफ, एक तरफ ख्वाब है बहुत सारे।
“मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में… वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में”
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का, लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म।
“ मेरा पसंदीदा एक शख्स है,जिससे मैं हर दिन,आईने के सामने मिलता हूँ…!!
अगर मैं एक भी दिल को टूटने से रोक दूँ तो मेरा जीवन बेकार नहीं जाएगा.
अभी तो अच्छे लोगों चा राज है दुनिया में, जब कमिनों की बारी आएगी तो बादशाह हम होंगे।
हम मरेगें भी तो उस अंदाज में जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरस जाते है ।
लड़ने झगडे के लिए यह ज़िन्दगी बहुत छोटी है, खुद से प्यार करो और खुश रहो|
आदत अपनी लगा कर दोस्ती कीअब वो मेहबूब से इश्क़ जता रही है
खुद की पहचान खुद को !!पहचान लेने के बाद ही बनती है !!
अपने अंदाज में जियो दूसरो को नज़र Andaz करके..
तुम पूछ लेना# सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से, यह दिल धड़कता💘 है बस तेरे ही नाम से!!
हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं, एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क में !!इसलिए मैं खुद से ही प्यार करता हूँ !!
जब किस्मत साथ न दे तो मेहनत को अपना यार बना लेना, थोड़ी कोसिस और करले मेरे दोस्त, उसके बाद अपना परिवार बना लेना.
साहस भय और आत्मविश्वास के बीच का जरिया है।
“उन्नति सम्पत्ति से नहीं, “सद्गुण” और “सद्बुद्धि” से होती है।”
शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा, परवाने को जलना सिखाती है, गिराने वाले को होती है तकलीफ पर, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!
हक़ ए बंदगी इस तरह अदा किया हमने ,सभी की नज़र में तुझे ख़ुदा किया हमने ❤️
हम बात खत्म नही करते कहानी खत्म करते है
हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,उस चेहरे की मुस्कुराहटकम मत होने देना..!!
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा, ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा.
अगर जीत हासिल करनी हो तो अपनी काबिलियत को बढ़ाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब होती है ।
उतार चढ़ाव तो चलता रहता है जिंदगी में जनाब घबराए नहीं क्योंकि पतझड़ के बाद ही नये फूल पत्तियों का आगाज होता है ।
“ मेरे बारें में अपनी सोचको थोड़ा बदलकर देख,मुझसे भी बुरे हैंलोग तू घर से निकलकर देख….!!
ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे,लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न कहें।
हम खराब लोगों में एक खूबी है, हम मुसीबत में काम आते है।
पहले अपने आप को जानिये,दुनिया का पता खुद व खुद चल जायेगा। Pehle apne ap ko janiye duniya ka pata khud ba khud chal jayega.
Self Respect की कमी का होना ऐसे ही है,जैसे आप अपनी ज़िन्दगी ड्राइव कर रहे हो,,हैंड ब्रेक लगा कर।– मैक्सवेल माल्टज़
“😎 मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि जमाने को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से। 😎”
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी हर दुआ में माँगी है बस ख़ुशी तुम्हारी तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी.
“ जिनके खुद के वजूद होते है,वे ही अक्सर मजबूत होते है…!!
मैंने जिंदगी से एक बात सीखी है!!इंसान को तब तक कोई चीज नहीं हरा सकती!!जब तक वो खुद न हार मान लें!!
कोई इंसान perfect नहीं होता है, सब में कुछ ना कुछ खामिया होती है|
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तब गम मिलते हैं, हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!!
“ फूल बनकर क्या जीना,मुरझा गए तो मसल दिए जाओगे,पत्थर बन के जियो,कभी तराशे गए तोभगवान कह लाओगे….!!
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें.. तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है!!
खुद पर इतना भरोसा है हमें, कि जो हमें खोएगा येकीनन रोएगा .. !
किसी के ऊपर एहसान करना आपका आत्म-सम्मान दूसरों की नज़रों में बढ़ा देता है,परन्तु एहसान कर जताना आपके आत्म-सम्मान का विनाश कर देता है।