My Self Shayari In Hindi : फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ. गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान.
हालातो से हार जाऊ, मैं वो इंसान नहीं
तालीम नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की, वो तो खिद ही समझ जाता है उंचाई आसमानों की!
जहां खूब अंधेरा हो, वहां जलता दीया तैयार रखो,माना मुश्किलों को तुम रोक नहीं सकते,इसलिए प्यार व हिम्मत की रोशनी बरकरार रखो।
जो इनाम के लिए नहीं ईमान के लिए कार्य करते हैं!!उनके आत्म सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती!!
चुप रहना, आत्मा को धीमी गति से बढ़ने वाले कैंसर,और एक सच्चे कायर के लक्षण की तरह है।– शैनन एल. एल्डर
अपने आप से प्यार में पड़ना खुशी का पहला रहस्य है।– रॉबर्ट मॉर्ले
ना किसी से मांगा है ना किसी के पैर पकड़े हैं, हमारी एक नंबर की मेहनत है और दूसरा हमारे इरादे तगड़े हैं.
” दोस्त समझदारी से लिए गए छोटे छोटे बदलाव ही आपको कब सफलता तक पहुँचा देंगे वो आपको भी पता नहीं चलेगा।। “
“ फ़िक्र मंद हूँआज कल मैं खुद के लिए,पता तुम्हारा नही हैऔर गम मैं हो गया हूँ…!!
ज़हां से तेरी बादशाही खत्म होंती है, वहां से मेरी नवाबी शुरु होती है..!
” बड़े नखरे होते हैदूसरों के इश्क़ में, इसलिए मैंखुद से ही इश्क़ में हूँ…!!
आत्म-सम्मान को खो कर अगर कुछ मिल भी जाता है,तो उसका मोल न के बराबर हो जाता है।
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो… 😊 क्या कोई गम☹️ है जो छिपा रहे हो?
मत करो मैसेज अगर अगला रिप्लाई नहीं करतामोहब्बत अपनी जगह सेल्फ रेस्पेक्ट अपनी जगह !
राह कैसी भी हो, यदि आपके पास आत्मविश्वास का बल है,तो कोई भी शक्ति आपकी राह में रोड़ा नहीं अटका सकती।
“😎 ना किसी के दीवाने थे, ना किसी के दीवाना बनने का चाहत है , हम अपने कातिलाना दीवाने है। और यही काफी है। 😎”
जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,जो दुसरे आपको बना देते हैं,,और आप खुद को खो देते हैं।– शैनन एल. एल्डर
रिश्तो को लेकर समझौते करने ठीक हैं!!लेकिन आत्मसम्मान को लेकर समझौता करना!!बिलकुल ठीक नहीं!!
हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ !!तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ !!
एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।
रुतबा युही बरकरार रहेगा भले ही उजाड़ने वाले दिन रात एक कर दे।
“सुबह के वक्त जल्दी उठना,रात के वक्त जल्दी सोना…इंसान को अंदर से स्वस्थ और बुद्धिमान बनाता है।”
” मेरे दिल के सबसेज्यादा करीब सिर्फ मैं हूँ…!!
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे आँसू भी मोती बन कर बिखर जायेंगे ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया वरना कुछ अपनों के भी चेहरे उतर जायेंगे.
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में.
” ऐतबार है मुझे खुद सेखुद के इश्क़ पर, ये कभीभी अधूरा नहीं रहेगा…!!
रिश्तो को लेकर समझौते करने ठीक हैं!!लेकिन आत्मसम्मान को!!लेकर समझौता करना बिलकुल ठीक नहीं!!
आपकी आत्मा को आपसे सच्चा प्यार और को नहीं कर सकता है|
“सुना है वक्त बदलना मुश्किल है, पर मेरे हौसले के सामने ये भी पस्त पड़ गई।”
वो जो आपका अपने मुँह से अनादर करते हैं!!उनकी बातें आपके कानो की हकदार नहीं हैं!!कर्टिस टिरोन जोन्स!!
मैं बस खुद को अपना मानता हूं, क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं…
बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क़ में,इसलिए मैं खुद से ही इश्क़ में हूँ।
अगर मगर काश में हूँ,मैं खुद की तलाश में हूँ,खो गया हूँ न जाने कहाँखुद को पाने की आस में हूँ.
ईज्जत और तारिफ मांगी नहीं जाती!!कमाई जाती है!!सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते!!सपने वो है जो हमारी नींद उड़ा देते हैं!!
मैं मौत से डरता नहीं हूँ, मैं बस उस समय वहां होना नहीं चाहता.
अपनी जिंदगी में कभी भी पैसो के चककर मेंअपने आत्मसम्मान के साथ समझौता ना कर बैठना!!
घमंड मत समझना जनाब अब तो हमने भी सोच लिया है जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा चाहे वो पराया हो या कोई अपना ।
खौफ तो कुत्ते बनाते है,पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है….Khauf toh kutte banate hain,Par dahshat hamesha sher ki hi hoti hain….
फिक्र होने लगती है तुम्हारी !! जब तुम सताते नहीं हो !!
मैं मेरे जन्मदिन पर खुद से ही खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनने का वादा करता हूं। हैप्पी बर्थडे टू मी! 🍰🍿🍾
“ मुझे मालूम था कि वो रास्तेकभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ किउस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे…!!
जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक से लड़ोगे,जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान..!!
टूटे तो सभी लोग हैं इसलिए कोई इसे छुपा लेता है,और कोई मुस्कुरा देता है..!!
– आप जो चाहें कर सकते हैं यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं और अपने पैरों को मजबूती से जमीन में लगाए रहते हैं।
“ किसी ने कहाँ मुझे हिन्दू,किसी ने कहा मैं मुसलमान हूँमैं कहा मत बाँट मुझेमैं तेरा हिन्दुस्तान हूँ….!!
खुद से गिरे थे,खुद से उठेंगे,अब न किसी का हाथ चाहिए,न किसी का साथ…Khud se gire the,Khud se uthenge,Ab na kisi ka hath chahiye,Na kisi ka sath….
“आजकल दुनिया में आबाद होने से पहले बर्बाद होना पड़ता है।”
” अगर कोई तुम्हे औकात का ताना दे तो उसे बोल कर कोई जवाब मत देनाबल्कि अपनी औकात इतनी बड़ी कर देना की जब भी सामने आये वो अपना सर झुका के आये।। “
बहुत अच्छा हूं मैं अपनी😎 नजर में, दूसरों की नजर से में 😏नहीं देखा करता.!!
अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे,तो दुनिया तुम्हे कभी काम का नहीं समझेगी।
ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर, ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !
कभी अंदाज से तो कभी नजर अंदाज से !!जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से !!
मैं सुकून की तलाश में भटकता रहा सारे जहान में,थक के घर पहुंचा तो मिला सुकून अपने ही मकान में.
लोग गिरे हुए मकानों कीईंटें तक चुरा ले जाते हैं,इसलिए अपने हौसलों कोकभी गिरने मत दो..!!
“😎 जिंदगी हसीन बन जाती हैं, जिस दिन हमे मोहब्बत ख़ुद से हो जाती हैं 😎”
कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी.
जिंदगी बड़ी खूबसूरत है गले लगाकर देखिये,उदासी की धूल हट जाएगी, मुस्कुराकर देखिये।
Life जितनी Hard होगी, आप उतने ही Strong बनोगे, आप जितने Strong बनोगे, Life उतनी ही Easy होगी !
परिभाषा के अनुसार स्वाभिमान यह विश्वास और गर्व है कि आपका व्यवहार सम्माननीय और सम्मानजनक है। – मियाअमा
किसी से कोई उम्मीद करना मूर्खता है,उम्मीदें आपको दुख के सिवा कुछ नहीं देतीं।
आत्म -विश्वास का संचलन पैसे के संचलन से बेहतर है।
ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर !!ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !!
“ मैं खुश होता हूँ जब कोईमेरी कमियों को दिखाता है,क्योंकि वो मेरी जिन्दगीको बहुत खूबसूरत बनाता है….!!
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा!!
😎 बक्श देता है उनको खुदा!!जिनकी किस्मत खराब होती है!!लेकिन वो हरगीज नहीं बक्शे जाते जिनकी!!नियत खराब होती है😎!!
“ मेरे बारें में अपनी सोचको थोड़ा बदलकर देख,मुझसे भी बुरे हैंलोग तू घर से निकलकर देख….!!
सादगी तो देखो उन नज़रों की👀, हम से बचने की कोशिश में, बार बार हमें ही देखती है।🌸
“हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में चैम्पियन होता है, बस पता चलने की देर होती है I”
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से,खरीद लूंगा सालो को पैसों से…Main baat nhi karta aise waiso se,Kharid lunga salo ko paiso se…
कोई सल्तनत नही है मेरे पास,बस मेरा बाप ही मेरे लिये बादशाह है..Koi Saltanat nahi hai mere pass,Bas mera baap he mere liye badshah hai….
“ मैं सुकून की तलाश मेंभटकता रहा सारे जहान में,थक के घर पहुंचा तोमिला सुकून अपने ही मकान में….!!
अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बढ़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है.