Muskurahat Shayari In Hindi : मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँरोज़ उसके पास,वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से,मेरा क़त्ल कर जाती हैं हमेशा मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो,वरना जिंदगी यूँ ही कट जाएगी.कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,आपके साथ जिंदगी भी मुस्कुरायेगी.
किसी की #मुस्कुराहट की #वजह बनना सीखो, #दर्द की #वजह तो हर कोई #बन जाता है !!
किस 😅 किस से छुपाऊ🤔 तुम्हें मै अब😲 तो,तुम👍 मेरी मुस्कुराहट 😁मे भी नजर आने😲 लगे हो😅😅😅
वो पल में थाम लेना चाहता हूँ जब मेरी माँ के चेहरे पर मुस्कुराहट आती है।
मैं तमाम दिन का थका हुआ,तू तमाम शब का जगा हुआ,ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर, तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।
कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,असली ख़ुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा।
सिर्फ आप ही एक फरिश्ता की तरह मुस्कुरा सकते हैं!!जबकि आपके अंदर इतनी सारी समस्याएं हैं!!
भीगी आंखों से तोहर चेहरा धुंधला नजर आता है..अगर मुस्कुरा कर देखेंतो सारा जहां खुशहाल नजर आता है..
छुपाके दर्द अपना अपने ही पैरों में, वो हम सब के लिए मुस्कुराहटें बाँट रही है, पाने को उसकी मुस्कुराहट हमें, बस चंद सिक्के ही तो चुकाने हैं.,
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो!!वर्ना ज़िन्दगी यू ही कट जाएगी!!कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो!!आपके साथ-साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी!!
छुपाके दर्द अपना अपने ही पैरों में वो हम सब के लिए मुस्कुराहटें बाँट रही है, पाने को उसकी मुस्कुराहट हमें, बस चंद सिक्के ही तो चुकाने हैं….
जिन्दगी से जो लम्हा मिले उसे चुरा लो, जिन्दगी प्यार से अपनी सजा लो, जिन्दगी यूँ ही गुजर जायेगी, बस कभी ख़ुद हँसों तो कभी रोते हुए को हँसा लो.
मुस्कुराहट वह खजाना है,जो फ्री में ही मिलता है…लेकिन कुछ लोग इतने कंजूस होते हैं..कि उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लानाभी बड़ा महंगा लगता है!!
फ़स्ले-गुल के आने से या फ़िज़ा के जाने सेकाश मुस्कुरा सकते हम किसी बहाने से.!!