Muskurahat Shayari In Hindi : मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँरोज़ उसके पास,वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से,मेरा क़त्ल कर जाती हैं हमेशा मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो,वरना जिंदगी यूँ ही कट जाएगी.कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,आपके साथ जिंदगी भी मुस्कुरायेगी.
दिल में होता है गम तो आंखें होती है नम, मुस्कान भरे चेहरे के दीवाने है हम।
गमों को धूप में भी मुस्कुरा कर चलना पड़ता है,ये दुनिया है यहां चेहरा सजा कर चलना पड़ता है।
क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी,हमे तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता..!!
रात तो क्या पूरी ज़िंदगी भी जाग कर गुजार्दू तेरी खाति बस तू एक बार कह कर तो देख की मुझे तेरे बिना नींद नहीं आती…!!!
तुम्हारी अदा तुम्हारी मुस्कराहट दिल को लुभाया। तुम्हारा महकता बदन खुश्बू फैलाया।
देख कर मुस्कुराहट आपकी हम होश गवा बैठे..होश में आने को ही थे क़ि आप फिर मुस्कुरा बैठे….
#खुदगर्ज बनने से नहीं #हासिल होता कुछ भी ,बस एक #मुस्कान से जीत लो लाखों# दिल!!
हंसती आपकी आँखों में छुपी है ख़ुशियों की कहानी,दिल को भाती है आपकी ये अमर पहेली।
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे।
दुनिया चाहे हो जाए हमसे खफा 😣 ,हम तुमसे ही प्यार 💕 करेंगे।हम किसान 👨🌾 है,आलू बेचकर प्यार 😍 का इजहार करेंगे 🌹 ।।
लाख गम सही, हमें खुलकर मुस्कुराना आता है, हम लड़के है जनाब, हमें दर्द छिपाना आता है ।।
आप Smile नही करोंगी तो,मेरी Smile बुरा मान जाएँगी।
कुदरत का नियम है!!मित्र और चित्र दिल से बनाओगे!!तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे!!
मैं इक फकीर के होठो की,मुस्कुराहट हूँ किसी से भी,मेरी कीमत अदा नही होती !
खुदा महफूज रखे आपको तीनों बलाओं से,वकीलों से, हकीमों से, औरहसीनों की निगाहों से।
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है !!जब वो आपके होठों से !!होकर आती है !!
उनकी 😲एक मुस्कुराहट 😄ने हमारे होश उड़ा दिए…😯हम😅 होश में आ ही रहे थे 🤔की वो फिर मुस्कुरा दिए…😅😅😅
तुम्हारे होठों पर मुस्कान, मुझे इस कदर भाती हैं, तुम्हारे चेहरे की हँसी, मेरे चेहरे पर उतर आती है !
अगर कोई शक्श मुस्कुराना छोड़ देता है तो वह अपनी जिंदगी का हर एक हसीन पल खो देता है।
मैं कल मुस्कुरा रहा था, मैं आज भी मुस्कुरा रहा हूँ,और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा।क्योंकि किसी चीज़ के रोने के लिए,यह ज़िन्दगी बहुत छोटी है।संतोष कलवार
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की !!उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे जमाने की !!
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता, फिर ‘तेरी मुस्कराहट’ पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है….
कितना जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,मेरे मुस्कुराने पर भी पूछ लिया ,तुम उदास क्यों हो ?
मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि खुशियां ज़िंदगी में ज़्यादा हैं !!मुस्कुराहट इसलिए है कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा हैं !!
हो जाऊं# मुस्कुराहट पर तुम्हारे या इसे देखकर #जीने का एक बहाना ढूंढ लो!!
यूँ ही अपने होंठों को झूठी हंसी से संभाल लेता हूँ !!अंदर से कितना टूटा हूँ !! बस खुद पे पर्दा डाल लेता हूँ !!
उसकी मुस्कान का जादू है अनोखा,दिल को खुद से भी मोहब्बत हो जाती है।दूरियाँ मिटा देती हैं, दर्द भी भुल जाते हैं,जैसे वो सपनों की मंज़िल पाती है।
तेरे🤔 होठों की लाली👄 और🤔आंखों😲 की शरारत ने🤪मुझे🤪 पागल बनाया👍 है तेरीइस😁 मुस्कुराहट ने 😅😅
मुस्कुराने का यही अंदाज़ था, जब कली चटकी तो वो याद आ गया….
मेरी 😍शायरी की तो👍 धड़कन है तू,💓दिल में♥️ खुदा की 🙏पहचान है तू …😄बिन❌ देखे चेहरा😄 तेरा, रहूँ मैं 😌उदास,मेरे होंठों 😄की सनम 😄मुस्कान है तू💯💯💧
बहुतो को देखा हैं मैंने खुद पर हसंते हुए खुशनसीब समझता हु खुद को कोई तो हसंता हैं मेरी वजह से
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना !!खरीदे पहन सकते हो और जब तक यह हीरा !!आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये !!किसी और चीज की जरुरत नहीं है !!
मुस्कुराहट आपकी सबसे प्यारी है !!इसलिए हमनें आप पे जान वारी है !!
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है!
दिल❤️ की गहराई में 😧क्यों गम छुपाते😌 रहेंचार दिन 😁की जिंदगी में🌎 सदा मुस्कुराते रहें😁😁
जब सिर्फ कुछ देर मुस्कुराने से!!कैमरे में आपकी फोटो अच्छी आ जाती है!!फिर पूरी जिन्दगी मुस्कुराने पर!!आपकी जिन्दगी पलट जाएगी!!
आजकल क्या जमाना आ गया हैं कुछ लोगो की ख़ुशी दुसरे लगो के गमो का मौताज़ हो गयी हैं
होठों से ये मुस्कुराहट, कभी होने ना पाए ओझल, तेरी आंखों के आसुओं से, कभी बिखरे ना ये काजल.,
सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट गायब हो गई है, तेरी इजाज़त हो तो फिर से तेरे करीब आऊँ….
वक़्त बहुत कुछ छीन् लेता है !!खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी !!
खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिबपागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है!!!!
अगर हर वक्त यूही मुस्कुराते रहोगे तो यकीन मानो हर मुश्किल का सामने चुटकियों में पार करते जाओगे।
कई बार पकड़ा गया हु गमो को छिपाते हुए न जाने कौन का हुनर हैं उनके पास आखो में देखकर जान जाती हैं मेरे दर्द का राज
तोड़ कर हमारा दिल सितमगर ज़िन्दगी !!के मजे ले रहा है कोई ज़ालिम से इतना !!तो पूछे किस खता की सजा दे रहा है !!
आपकी मुस्कान जैसे सूरज की किरण होती है,दिलों में उम्मीदों की नयी भरमार छोड़ जाती है।
हंसी भी खुश हो जाती हैं, जब वो आपके होठो पर आती हैं.,
तेरे प्यारे से चेहरे परयह सादगी सी मुस्कुराहट है जो तेरी…बस तेरी यही अदा कातिल हैजो जान ले लेती है मेरी…
हंसी है हंसी ही रहेगी मेरी जिन्दगी में। जो सोचा समझा था वो सब पाया अपने बंदगी में।
अब उसे फर्क नहीं पड़ता मेरी उदासी का !!जिसकी एक मुस्कुराहट के लिए हम कब से उदास बैठे हैं !!
ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता, स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे।
#फैसला जो भी हो #मंजूर होना चाहिए, #खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी #भरपूर होनी चाहिए!!
किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते, मगर किसी के रोने वजह तो मत बनो !
लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया करो,और मुस्कुराके अपने दिन की शुरुआत किया करो।
चेहरे पर होती है मुस्कान, यही तो है हमारी असली पहचान।
कोई आहट, ना सरसराहट है, ज़िन्दगी सिर्फ मुस्कुराहट है…. – गुलज़ार
दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है !!मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है !!
छीन लूं तुझे# दुनिया से यह मेरे बस में नहीं, मगर मेरे #दिल से तुझे कोई# निकाल दे, यह भी किसी के बस की बात नहीं!!
हस्ते 😄दिलो में ग़म🤪 भी हैमुस्कुराती 😂आँखे कभी नम😢 भी हैदुआ 🤲करते है 😊आपकी हंसी 😇कभी न रुके❌क्यूंकि मुस्कराहट 😇के दीवाने हम 😌भी हैं 😍😍😍
इस ज़माने से 🌐सबकुछ छुपाना पड़ता है,दिल 🔥जलता है, चोंट🤕 लगती हैं !और फिर भी मुस्कुराना 😌 पड़ता है।।
दिल की बातें मुस्कराहट से अयाँ होतीं नहीं, कब समुन्दर के ख़ज़ाने साहिलों पर आये हैं..?? ( अयाँ – स्पष्ट )
सीख ली जिसने अदा ग़म मे मुस्कुराने कीउसे क्या मिटायेगी गर्दिशें ज़माने की
जिसकी 🤔किस्मत मे😇 लिखा हो 👍रोना..😭😭वो😁 मुस्कुरा भी ✊दे तो आँसू😭 निकल आते है..!!👍
वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है तो ख़ुश रहने दो उसे,मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है….
यूं ही मुस्कुराती रहो की मुस्कुराहट ही जिंदगानी है, तुम्हारी आंखों का जो काजल है मेरे लिए गंगा का पानी है।
क्या😧 मुस्तक़िल इलाज 🙏किया दिल के ❤️दर्द कावो मुस्कुरा 😇दिए मुझे बीमार 😢देख कर😇😇
ये तेरे ख्याल से ही जिंदगी है हसीन, वरना कौन यू अकेले में मुस्कुराता है !
हंसी तेरी सुनकर खुशी का जश्न मनाऊँ,दर्द की गहराइयों को भूल कर जी जाऊँ।तेरी हंसी के बादल छाएंगे दिल पर,और तेरी मुस्कान से जीवन को रंगीन बनाऊँ।
सिख ली जिसने अदा 😔 गम में मुस्कुराने 😇 की,सिख ली जिसने अदा गम 😔में मुस्कुराने ☺️की…उसे क्या मिटाएंगी गर्दिशे जमाने 🌐की।।।
राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है,अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है।
पलकों को झुका कर हम सलाम करते हैं, दिल की हर दुआ में तुम्हरा नाम करते हैं, कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, आपक मुस्कराहट का एतराम करते हैं.,