1160+ Musibat Shayari In Hindi | मुसीबत शायरी स्टेटस

Musibat Shayari In Hindi , मुसीबत शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: April 2, 2025

Musibat Shayari In Hindi : चाहे कितनी भी मुसीबत आये, जिन्दगी में मैं गर्व से फूल जाता हूँ, और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ. इतने महफूज थे दिल में वो कि मुसीबत को भी शरमाना पड़ा, पता लगा कि प्यार सच्चा है तो लौट के उसको भी जाना पड़ा.

जिंदगी में इक उम्र होती है,जब जुनून चरम पर होता है,अगर तब कुछ नहीं कर पायें तोबाद में करना बड़ा मुश्किल होता है।

खून में उबालीआज भी खानदानी हैदुनिया मेरे शोक की नहींमेरे एटीट्यूड की दीवानी है।

समय की एहमियत को समझिएअगर समय सही है तो सब अपने हैंवरना सब पराए…🌸आपका दिन शुभ हो🌸

रूठे हुए को मनानाऔर गैरो को हसानाहमें बिलकुल पसंद नहीं।

सफलता की राहों परचलेगा तू, गिरेगा तूसंभालेगा तू आखिरकारमंजिल तक पहुंचेगा तू।

“सफल होने के लिए लोगो का इंतजार मत की जिए, क्योंकि लोगो के पास आपके लिये समय नहीं है।”

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,वो हमसे ही अनजाने हो गए,उसे तलाश है नए साथी की,क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं.

“आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा।”

दर्द क्या होता है कोई उस शक्स से पूछोजो अपनी मोहब्बत को किसी और कीबाहों में देखे ।

कुछ पाने की कोशिश मेंकदम लड़खड़ाए तो संभल जानालेकिन चाहे कुछ भी होतुम हार मत मानना।।

खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,लेकिन खुश होकर काम करोगे,तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी!

जब तुम पर बीतेगी तो तुम भीजान जाओगे किकितना दर्द होता है नज़र अंदाज़करने से ।

वो गिलास ही क्या जिसमे दारु छूट जाये और दोस्ती ही क्या जो लड़की की वजह से टूट जाए

ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं…!!भरोसा टूटने पर होता है…!!

जिन लोगों को तन्हाई पसंद होती है,उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है ।।

मोहब्बत सीखनी है तोमौत से सीखोजो एक बार गले लगा ले तो फिरकिसी का होने नहीं देतीं ।

“शुरुआत करने का तरीका है कि आप बात करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करें।”

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है, खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है !!

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,जब हार कर थक जाते हैं हम,तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम

मत उलझो हमसे,हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,वहाँ मेरा ही नाम है

“सफलता के लिए कोई एलिवेटर नहीं है आपको अपने आप ही सीडीया चडनी होगी।”

अगर जेब में पैसे ना हो औरअपने भी ताने सुनाने लगे…तब उम्मीद, उत्साह और जुनून का होनाबहुत आवश्यकत है क्योंकि यहीजिंदगी को बदलेगा।

भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुमजमाने से जिक्र मत करना,मै ठीक हूं तुम दुबारा कभीमेरी फिक्र मत करना।

“अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया,तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो अपने पहले कभी नहीं किया।”

बुरे वक़्त में कोई साथ नही देता,सिवाय बुरे वक़्त के।

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,जिसका भी शिकार करतें हैं,उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.

कमाल है यार ये दुनिया भी जो लोग बेकसूर होते है न,उन्ही को ये दुनिया उनके बुरे वक़्त में उन्हें ताने देते हैं।

कभी कभी सोचती हूँ यारइतनी बूरी भी नही मैंजितना मेरे साथ बूरा होता है…।

गिरते-गिरते एक दिन चलना सीख जाओगे,हारते-हारते एक दिन जीतना सीख जाओगे।

अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकतेहर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है…🌻 Have a nice day🌻

जब जब मुसीबतों का किस्सा मेरे घर तक पहुँचा है तब तब मेरी  माँ का हाथ मेरे सर तक पहुंचा है

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं.

मुश्किलें कुछ दिनों की है लेकिन सफलता पूरी ज़िंदगी की

आदमी के शब्द नही बोलतेउसका वक्त बोलता है!

एक ही मंज़िल तक कई रास्ते जाते हैंतू रास्ता बदलकर तो देखतू पहुंचेगा ऊंचाइयों तकदोबारा चलकर तो देख।

मुसीबतों के आने का भी मक़सद होता है वो आपके पास आपको काबिल बनाने के लिए आती है।

ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है.

बाज़ आजाओ मोहब्बत सेमोहब्बत करने वालोंहमने इसमे एक उम्र गुज़ारीमिला कुछ भी नहीं ।

और धूम धाम से उनके इन शुभ दिनों हम बड़े ही धूम धाम से उनको लेके आते हैं और और उतनी ही धूम धाम से उनको विषर्जन करते हैं।

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.

मोहब्बत हो तो कलम और सियाही के जैसी हो, और यारी हो तो शोले के जय और वीरू जैसी हो।

मुझे आदत नहीं पीछे सेवार करने की मैं  भले ही कम बोलता हूं मगरसामने बोलता हूं।

हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिए तो कभीअपनों के लिए।🌹🌹Good Morning

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है,प्यारी नींद से जगाना अच्छा लगता है,जब याद किसी की आती है हमें,तो उसे अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.

एक बात हमेशा याद रखना रास्ता चाहे कितना भी मुश्किल क्यों ना हो रहता तो क़दमों के नीचे ही है।

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो, की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।

“जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो।”

सच्चा दोस्त वो है जो उस वक़्त आपकी ज़िन्दगी में आता है जब सब छोड़ कर चले जाते हैं।

अच्छे दोस्त वो चमकते तारे हैं जो अँधेरी रात में चमक कर उजाला करते हैं।

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।

मंजिल को मुझे पाना हैअभी चलने का “इरदा” किया हैनहीं मानूंगा हार मैं कभी भीबस ये मैंने_खुद से वादा किया है।

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,हम तो है एक दम खरा सोना,चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है.

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

अपनी कामयाबी को हल्के में मत लो,ये केवल भाग्यवान लोगों को ही मिलती हैं।

चुप  रह  ओह  पुत्रा नई  भेद  खोलीदे लीडर  ने  ऐथे  हक़दार  गोली  दे हो जिन्ना दे जवाकां दे न जॉन ते स्टीव आ रखे  बने  फिरदे  ओह  माँ  बोली  दे

देता नहीं है साथ बुरे वक़्त में कोई,ताक़त भी हो गई है तन-ए-ज़र से अलग।

जिंदगी गुजर रही है,इम्तिहानों के दौर से,एक ज़ख्म भरता नही,और दूसरा आने की जिद करता है।

माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं,लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।

जब साथ बिताया समय याद आता है,मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.

झूठी मोहब्बत.. वफ़ा के वादे..साथ निभाने की कसमें..इतना सब किया तुमने,सिर्फ मेरे साथ वक़्त गुजरने के लिए ।

उम्र छोटी है तो क्या हुआ,जीवन का हर एक मंज़र देखा है,फरेबी मुस्कुराहटो के संग बगल में छुपा खंज़र देखा है.

“किसी इंसान पर हंसने से बेहतर है किसी के साथ मिलकर हंसे,क्योंकि जीवन में छोटी-छोटी खुशियां ही तो है जो हमारे जीने का सहारा बनती है – सुप्रभात”

कामयाबियों का जूनून होना चाहिएफिर “मुसीबतों” की क्या औकात।

“तुम जहां हो वहीं शुरू करो। जो तुम्हारे पास है, उसका उपयोग करो, जो तुम कर सकतो हो वो करो।”

भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है,भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है| सुप्रभात

जब तेरा दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,एक समंदर मेरी आंखों से बहा करता है !

"जब जब इन्सान परेशान हो जाते है,काफी हद तक इन्सान हो जाते है !!"

Recent Posts