1160+ Musibat Shayari In Hindi | मुसीबत शायरी स्टेटस

Musibat Shayari In Hindi , मुसीबत शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: April 2, 2025

Musibat Shayari In Hindi : चाहे कितनी भी मुसीबत आये, जिन्दगी में मैं गर्व से फूल जाता हूँ, और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ. इतने महफूज थे दिल में वो कि मुसीबत को भी शरमाना पड़ा, पता लगा कि प्यार सच्चा है तो लौट के उसको भी जाना पड़ा.

मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरुरी हैं।

भगवान ऐसा अच्छा भाई सबको दें, मेरे भाई की झोली खुशियों से भर दें।

मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा.

जिसने कभी बुरा वक्त देखा हो,वह किसी के साथ का बुरा नहीं कर सकता।

आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते.

कामयाबी उन्ही को हासिल होती हैजिनकें हौसलों में जान होती हैपंखों से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है।

दिल में प्यार जुबां पर मीठे बोल है, ऐसे भाई दुनिया में मिलना अनमोल है।

माँ बाप हमे सहजादों की तरह पालते हैं, लिहाज़ा हमारा फर्ज है, कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें !

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

हर चीज़ उठायी जा सकती है,पर गिरी हुई सोच नहीं.

एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से, अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए !

कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगेकब तक दूर तारे को देखते रहोगेतुम जरूर तारा बनकर चमकोगेअगर अथक प्रयास करते रहोगे।

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,जो कभी तनहा नहीं रहने देता।

“दोस्तों जिन्दगी हमेशा आपको एक नया मौका देती है, सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं।”

जहां तुम्हारी पूरी ताक़त कम पड़ जायेगीवहां हमारी एक झलक काम आयेगी.

चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे.!

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते

लोग क़दर तभी करते हैं,जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो.

नई  तां  थोन्नु  चहेती  ऐसी  डेट  मिलूगी नित  कंट्रोवर्सी  क्रिएट  मिलूगी धर्म  दे  नाम  ते  Debate मिलूगी सच बोलेगा  तान  मिलु  295

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।

बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,अंजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,मिलने की खुशी दें या न दें,मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

वक्त ने कितने भी जुल्म किए हों,पर जीत का जुनून खून में होना चाहिए.

“ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।”

जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैंउतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं।

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करोहो रात तो सुबह का इंतज़ार करोवो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैआपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।

अज्ज  कई  बचाउन  सब्यचार  जुट  के जना   खना    दिँदा  ऐ  विचार  उठ  के इँझ  लग्गे  रब्ब  जिवें  हाथ  खड़े  कर  गया पढ़ा  जदों  सुबह  अख़बार  उठ  के

किसे कहते है दोस्ती ये मेरे यार ने सिखाया, कोई भी मुश्किल वक़्त हो साथ वो निभाया।

दिल को तोड़ कर जाने सेक्या हासिल हुआ तुमकोमार ही देते तो यूँ रात की तन्हाई मेरोना नहीं पड़ता ।

किसी को अपना गुरूर बना लो,किसी को अपना सुकून बना लो,अगर कामयाब होना है जिंदगी मेंतो कुछ पाने का जुनून बना लो.

जिससे मिला प्यार, जिससे मिला दुलार, भाई के अलावा कोई नही है मेरा संसार।

वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये!

ये जो तुम लफ़्ज़ों से बार बारचोट देते हो नादर्द वही होता है जहांतुम रहते है ।

मेरी मौत की खबर उसे न देनामेरे दोस्तों घबराहट होती हैकही पागल न हो जायेवो इस खुशी में ।

जब तक साथ भाई है हमारा, कभी नही जिंदगी में मुसीबतें आती दोबारा।

तुम्हारा Message आये ना आये,तुम्हारी याद रोज आती है..!

जो मुसीबतों से डरते है, वो जीवन में कुछ नहीं करते है.

जब भी मेरे दोस्त आ जाते है, गम के मेरे आंसू ख़ुशी में बदल जाते है।

ऐ खुदा अपनी अदालत मे मेरी ज़मानत रखना, मैं रहूँ या ना रहूँ मेरे दोस्तो को सलामत रखना।

रेस वो लोग करते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो,हम तो वो खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं.

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है, जब मुसीबत में साथ भाई खड़े हो जाते है.

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से, यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।

“जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखीं उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा।”

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.

“किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।”

कहते है होसलो से उड़ान होती है,सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,जब हमारी दोस्ती में जान होती है

माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना !

जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,पर वो फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये..

कभी इसलिए भी मैंशांत रहता हूँजब बोलता हूं तो सबकीधज्जिया उड़ जाती है।

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगेजितना जी चाहे सतालो यारो,एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे…।

अरे यार मुझको कोई बतायेगा किये दिल पे रखने वाले पत्थर मिलते कहा हैं !

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.

कोई भी रिश्ता बड़ी बड़ी बातें करने से नही,बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से सच्चा और गहरा होता है।

मुश्किलों से पीछा छुड़ाना चाहते हो तो कामना नहीं उसका सामना करो।

“एक पल के लिए मान लेते हैं कि, किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते, लेकिन आप फैसले तो लीजिए, क्या पता किस्मत ही बदल जाए।”

तड़पोगे तुम एक दिन यह सोच करकी थी कोई जिद्दी चाहनेवाली…!कहां चली गई अब वोअपनी जिद छोडकर…

जीवन में कामयाब बनना है तो काम करने के तरीके बदलों इरादें नहीं।

अपने ‘जुनून’ को हमेशा #प्राथमिकता पर रखेंक्योंकि आपके ‘जुनून’ जितना महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।”

“इस बात से फर्क नही पड़ता की आप कितने धीमे चल रहे है लेकिन इस बात से बहुत फर्क पड़ता है की आप रुकते नही है।”

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,जिस-जिस पर ये जग हँसा है,उसीने इतिहास रचा है…

चलो खतम हुआ तुम्हे अपना बनाने काजुनून वैसे भी तुम मेरे हुए ही कब थे…!!.

पागल हो जो अब तकयाद कर रहे हो उसेउसने तो तेरे बाद भी हज़ारो कोभुला दिया ।

प्यार खूबसूरत होता है, लेकिन दोस्ती उस से भी कहीं ज्यादा..!!

जिंदगी की तलाश में मौत कीराह चलते गए,समझ आया जब तक, तब तकतन्हाइयों में डूबते चले गए।

आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.

इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता हैशुभ प्रभात

” सफलता चलकर नहीं आती,हमें उस तक पहुंचना पड़ता है ,ठीक उसी तरह जिस तरह भगवान ने,हर पक्षी के लिए भोजन तो दिया है पर उसके घोसले में नहीं “

“दोस्तों एक दिन जरूर कुछ तो बनाएगी जिंदगी मुझको, क्योंकि आजकल जिंदगी कदम-कदम पर मेरा इम्तिहान लेती है।”

शौक भले ही Ham मेहफिलो का रखते hai, लेकिन waha शराब का nahi, हमारी दोस्ती का नशा रहता है

बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,लेकिन बंदा गलत चुन लिया.

Recent Posts