1160+ Musibat Shayari In Hindi | मुसीबत शायरी स्टेटस

Musibat Shayari In Hindi , मुसीबत शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: April 2, 2025

Musibat Shayari In Hindi : चाहे कितनी भी मुसीबत आये, जिन्दगी में मैं गर्व से फूल जाता हूँ, और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ. इतने महफूज थे दिल में वो कि मुसीबत को भी शरमाना पड़ा, पता लगा कि प्यार सच्चा है तो लौट के उसको भी जाना पड़ा.

मोहब्बत का कानून अलग हैसाहिब इसकी अदालत मे वफादारसज़ा पाते है।

बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहाँ अमीर होती है,जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।

बात वफ़ा की होतीतो कभी ना हारतेबात नसीब की थीकुछ कर ना सके..!

जब हमें खुद पर भरोसा नहीं होता तब एक दोस्त ही होता है जो हम पर भरोसा करता है।

किसी के बुरे वक्त में उसका हाथ पकड़ो,सहारा दो उसे हिम्मत दो।क्योंकि बुरा वक्त तो थोड़े समय में चला जाएगा,लेकिन वह आपको दुआ ज़िंदगी भर देते रहेगा।

हम वो खामोश समंदर हैजिसके पहलू में तूफान पलते हैं !

नज़र से गिरे हुए लोगों को,हम दोबारा मुंह नहीं लगाते.

तू गिरकर उठते रहनाकुछ भी हो बस चलते रहनाठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगीअगर कोशिशों में जान हैतो किस्मत भी पलट जाएगी।

प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है, तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है, मेरे धड़कन की जान है।

हम खराब लोगों मे एक खूबी हैं,हम मुसीबत में काम आते हैं.

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है, तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।

दिग्गजों का बस इतना ही कहना हैअगर सफलता पाना है, तो चलते रहना है।

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर।

सफलता भी फीकी लगती है, यदि कोई बधाई देने वाला न हो,और विफलता भी सुन्दर लगती है, यदि आपके साथ कोई अपना खड़ा हो..!!

क्यूं हथेली की लकीरों से आगे हैं उंगलियाँ??क्युंकि रब ने भी किस्मत से आगे आपकी मेहनत रखी हैं।।

“जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।”

ज़िंदगी में उन लोगोको पसंद करोजिनका दिल उनके चहेरे से ज्यादा खूबसूरत हैं

भूल होना प्रकृति है, मान लेना संस्कृति हैसुधार लेना प्रगति है – सुप्रभात”

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्हे होती है ” सफलता ” जो वक्तऔर हालात पर रोया नहीं करते ! !

जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है, और जब कोई नया धोखा देता है, तो परिवार याद आता है !

रास्ते #खुद ही बनाए उस शख़्स नेजिसमें ‘जुनून’ थाजीत की ‘जलन’ तो देखोपड़ोसियों को ना #सुकून था

सच्चा दोस्त वो है,जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है

इस नाज़ुक दिल मे किसी के लिएइतनी मोहब्बत आज भी है यारोकी हर रात जब तक आँखे ना भीग जाएनींद नहीं आती ।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैंबाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !

जिंदगी में मुसीबतें चाहे कितनी भी गहरी हो, सारी मुसीबतें दूर हो जाती है जब साथ भाई हो।

दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,दुखी मन को देने वाली दवा होती है,कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है

रियासत तो आती जातीरहती है मगरबादशाही करना तो लोगहमसे सिखे हैं।

हर वक़्त वादिओं में,महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,जो महकेंगे मरते दम तक

तेरा गुरूर कुछ इस कदर तोड़ेंगेकि देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे.

दिल की बातें दिल में छुपा लेता है, भाई ही होता है जो हर गम सह लेता है।

“ज़िंदगी कितनी भी कठिन लगती रहे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हो और सफल हो सकते हो।”

दोस्तो के बिना जिंदगी मुश्किल लगती है, दोस्तो के साथ होने से ही जिंदगी में खुशी मिलती है।

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।

शिकायत छोड़िए शुक्रिया अदा कीजिए,आपके पास जितना है न जाने कितनों के पास उतना भी नहीं।

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की

हम तो बस इतना उसूल रखते है, जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।

जो भी खेत में बोते हो, हर बीज अंकुरित नहीं होतालेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है…🙏 Good Morning 🙏

जिंदगी में जो कामयाब है,उससे कुछ तुम भी सीखों,सीखोगे तो जूनून जागेगा,जुनून तुम्हें लक्ष्य तक ले जायेगा।

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मतगिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं

अब ना करूँगादर्द को बयान किसी के सामनेजब दर्द मुझको सहना हैतो तमाशा क्यूं करना ।

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी.

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप हैऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं,जिंदगी में हालात जो भी होंलेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।

आप हर रोज कहते हो मुझसे थोड़ीदेर में बात करेंगेथोड़ी देर में हमारी आँख ही न खुलीतो आप क्या करेंगे ।

हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं, दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे।

“दोस्तों यदि सब कुछ खोकर भी आपमें कुछ करने की हिम्मत है, तो समझ लीजिए कि आपने कुछ नहीं खोया।”

छोड ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में,किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में…

ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं.कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ.

हमारी Dosati एक दूजे से hi पूरी है, वरना रास्ते ke बिना to मंज़िल है अधूरी

मेरी ताकत मेरा सहारा होता है, जब साथ खड़ा मेरा भाई होता है।

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,दोस्तों की कमी हर पल रहती है,तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती

कोई ठुकरा दे तो हंसकर जी लेनाक्योंकिमोहब्बत की दुनिया में जबरदस्तीनहीं होती ।

हमें वही मिलता है,जो हम अपने लिए सुनिश्चित करते है। – Good Morning

कामियाब होने का जुनून मुझे कुछ इस कद्र चढ़ा की मैंने अपने क़दमों को केवल अपनी मंजिल पर पहुँच कर ही रोखा।

"जो आपकी ख़ामोशी से आपकी तकलीफ का अंदाजा न कर सके,उसके सामने तकलीफ का जुबान से इजहार करना सिर्फ लफ्जों को जाया करना है !!"

“आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते”

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.

यानी यह खामोशी भी किसी काम की नहीं,यानी मैं बयां कर के बताऊं कि मैं उदास हूं।

Luck तो हर किसी का है यार, Butऐसे दोस्त पाने के लिये Goodluck चाहिये !!

“लोगों की निंदा से परेशान होकर, अपना रास्ता ना बदलना क्यूंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है।”

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.

उसे क्या पड़ी वो मुझे आकरमनाये, वो तो कहते होंगेजान छूटी.. भाड़ में जाये।😔💔🥀

मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है,पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता हैवो बोली कि तिनका-तिनका उठाना पड़ता है.

सबकुछ करो बुरा भला कहलोथप्पड़ मारलो, मगर याद रखोदोराहे पर लाकर किसी का साथ मतछोड़ो इंसान जीते जी मर जाता है

हुनर मोहब्बत काहर किसी को कहाँ आता है,लोग हुस्न पर फ़िदा होकरउसे इश्क़ कह देते हैं.।

“कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा खुद पहचान लेगा ज़माना भीड़ से तू अलग चलकर दिखा।”

चूम लेता हूँ हर मुश्किल को मैं अपना मानकर ज़िंदगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी

में कोई छोटी सी कहानी नहीं था,बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने.

हमारा सबसे प्यारा दोस्त वही होता है जिसके लिए घर वाले बोले इसके साथ दोबारा दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे

मुझे पता था कि,आज नहीं तो कल तुम मेरासाथ छोड़ ही दोगे,लेकिन इतनी जल्दी छोड़ दोगे,ये नहीं पता था ।

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,रिश्तो को तो हम निभाते ही है,पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है

ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का,अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी।

Recent Posts