1160+ Musibat Shayari In Hindi | मुसीबत शायरी स्टेटस

Musibat Shayari In Hindi , मुसीबत शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: April 2, 2025

Musibat Shayari In Hindi : चाहे कितनी भी मुसीबत आये, जिन्दगी में मैं गर्व से फूल जाता हूँ, और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ. इतने महफूज थे दिल में वो कि मुसीबत को भी शरमाना पड़ा, पता लगा कि प्यार सच्चा है तो लौट के उसको भी जाना पड़ा.

अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे मेंतुम सिर्फ़ उतना ही जानते होजितना हमने बता रखा है.!

जो इज्ज़त देगा उसी को इज्ज़त मिलेगी,हम हैसियत देखकर सर नही झुकाते.

“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह,“लोग” हैं जिन्हें हम अपनी …ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!

दोस्ती करोगे तो जिंदगीजन्नत हो जाएगीगर दुश्मनी करोगेहमसे तो फिरछुपने के लिए दुनिया भीकम पड़ जाएगी।

“दोस्तों उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं, आप भी उड़े लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।”

दोस्ती का मतलब ये नहीं कि आपको किसी को लम्बे समय से जानते हो बल्कि Friendship वहां है जिसने कभी आपका साथ नहीं छोड़ा।

कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है, मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है !

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं

पक्की दोस्ती वही है जिसमें दोस्त आपके गिरने पर उठाए जरूर लेकिन हंसने के बाद।

दोस्त आपको छोड़ कर नहीं जाते, जो जाते हैं वो दोस्त नहीं होते।

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता है,उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो,कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।

वो मिली भी तो क्या मिली बन केबेवफा मिली,इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझेसजा मिली।

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,कभी सोचा है…सुनने वाले पर क्या गुजरतीहै।

“दोस्तों जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अक्सर मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।”

"दुनिया के सारे रास्ते सीधे है,मुश्किल तो उन्हें होती हैजिनकी चाल तिरछी होती है !!"मुश्किलों का सामना शायरी

“जो संघर्ष की राह पर चलता है वही इंसान संसार को बदलता है,जिसने रातों से अपनी जंग जीती हो सूरज बनकर वही चमकता है”

“सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं।”

“बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का हर सबक क्योंकि गरीब बच्चा हूँ मैं, इसलिए बात-बात पर जिद नही करता।”

वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दियाऔर हालातों ने सब कुछ सहनासिखा दियाअब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी मेंइन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहनासिखा दिया…🙂🥀🍂

कैसा डर है जो दिन निकल गयाअभी तो पूरी रात बाकी है,यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैंअभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,उसे वे अच्छा बना लेते हैं! सुप्रभात…

वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे, ना दोस्ती का मतलब पता था और ना मतलब की दोस्ती थी।

“जब सारी दुनिया कहती है हार मान लो, तब दिल धीरे से कहता है कि एक बार और कोशिश कर लो क्योंकि आप ही इस काम को कर सकते हो।”

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है.

छोटी छोटी बातो में तुमसेरूठ जाता हूंक्या ये मेरा इज़हार ए इश्कनहीं है क्या।

दोस्ती अगर दूर भी होती है , तो भी ये कोहिनूर होती है।

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

समस्या से टकराने का तरीक़ा ख़ास होना चाहिए, आपके पास उससे जीतने का विशवास होना चाहिए।

जिंदगी की मुझसे ठनी रहती है, मुश्किलें बदल जाती है पर बनी रहती है.

नित  कंट्रोवर्सी  क्रिएट  मिलूगी धर्म  दे  नाम  ते  डिबेट  मिलूगी सच  बोलेगा  तां   मिलु  295 जे  करेगा  तरक्की  पुत्त  हेट  मिलूगी

यदि सहन करने की हिम्मत रखता हूंतो तबाह करने का हौंसला भी रखता हूं.

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी, चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।

ये बदमाशी की बाते तो सोच समझ के किया कर बेटे,क्यूंकि जिन किताबो से तूने सीखा है,वो किताब मैंने ही लिखी है !फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ.

गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करे क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी

जब समय अच्छा होता है और दोस्त पागल होते हैं, वो ज़िन्दगी के सबसे खूबसूरत पल होते हैं..!!

मेहनत मेरी पहचान हैंखुदा मेरे साथ हैंमंजिल मेरी कामयाबी हैंउसे पाना मेरा काम हैं।

मुसीबत जब नज़दीक आती है तो कई झूठे नज़दीकी रिश्तेदार दूर हो जाते हैं।

आप हमारे कितने पास हो,आप हमारे लिए कितने खास हो,काश आपको भी ये एहसास हो,आपकी यादो में हम भी खास हो

Dosti Shayari क्या लिखूं तेरे नाम?तू तो खुद ही एक शायरी की तरह मेरे जीवन को अर्थ देता है मेरे दोस्त!

मेरा बुरा वक़्त अभी लम्बा चलेगा,जिसको जाना है चले जाओ।

“सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।”

“असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छाशक्ति अडिग है।”

आँखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,जिन्दा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं हैमंजिले आवाज देंगी सफर जारी रखो.

डिगडे  नू  देन  लोग  ताली  रखते ओह  कडदे  की  गाला  ऐथे  दाड़ी  रख  के ओह  तेरी  एते ओह्दी  माँ च फर्क  ऐ  की अक्कल  एहना  नू थोड़ी  लेट  मिलूगी

सैकड़ो दर्द मंद मिलते है, काम के लोग चंद मिलते है, जब मुसीबत आती है तो सबके दरवाजे बंद मिलते है.

कुछ दोस्त सीधे साधे भी अच्छे नही लगते, और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते है।

कोई अपना काम नहीं आता अपनी मुसीबतों का हल आज भी खुद ही ढूंढना पड़ेगा और कल भी।

तकलीफें तक़दीर की वजह से नहीं बल्कि बुरे कर्मों की वजह से मिलती है।

सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार,जितना भी रोको हो ही जाता है!

“अपनी काबिलियत पर शक करना आपकी कल्पनाओ के सिवाए कुछ भी नही है।”

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

पहले रिश्ते निभाना सिखों,प्यार तो कोई भी कर लेगा.

खींच Kar उतार देते है उम्र ki चादर, कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढा nahi होने देते

दुश्मन के सितम का खौफ नही हमको, हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।

सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगेशुभ प्रभात

वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते.

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।

अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!

डरोगे तो लोगऔर डरा देंगे अगरहिम्मत करोगे तोबड़े बड़े सर झुका देंगे।

जितना मुझे बदनामकरना है करोमेरे चाहने वालेमेरा नाम कागज़पर नहीं अपनेदिल पर लिखते हैं।

दोस्त भले ही एक हो, पर ऐसा हो जो अल्फाजों से ज्यादा खामोशियों को समझे।

जब दोस्त नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं, और एक ही कमीना दोस्त साथ हो तो शेर भी घबराते हैं।

मुझे पसंद नहींजंग में चालाकी करना जिस पर निशान होता हैउसे पहले ही बता देते है।

जिंदगी में भरपूर सुकून होना चाहिए,हर दिल में कामयाबी का जूनून होना चाहिए।

जीत हासिल करनी हैतो काबिल बनो वरना  किस्मत की रोटी तो कुत्तोको भी नसीब होती है।

हम उस वक्त नहीं सीखते,जब हालात आसान होते हैं।हम उस वक्त सीखते हैं,जब हम मुश्किल चुनौतियोंका सामना करते हैं।

तू और तेरे वादेदोनों ही झूठे निकले

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

सब्र कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे, वो दिन भी आएगा जब हंसी उड़ाने वालो के चेहरे उतर जायेंगे.

नशा मोहब्बत का हो या शराब काहोश दोनों में खो जाता हैफर्क सिर्फ इतना है किशराब सुला देती है।मोहब्बत रुला देती है😔🥀💯

Recent Posts