Musibat Shayari In Hindi : चाहे कितनी भी मुसीबत आये, जिन्दगी में मैं गर्व से फूल जाता हूँ, और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ. इतने महफूज थे दिल में वो कि मुसीबत को भी शरमाना पड़ा, पता लगा कि प्यार सच्चा है तो लौट के उसको भी जाना पड़ा.
लोक करदे ऐ जज ओहदे कम् करके तू झुकिया ज़रूर होया कोडा तां नहीं पग्ग तेरे सिर्र ते तू रोड़ा तां नहीं इक गल्ल पूछ एन्ना ठेकेदारां नू
शरीर से प्रेम है तो, आसन करेंसांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करेंआत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करेंऔर परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…Good Morning!
ये ही एक सच्चाई है, भाई में वो अच्छाई है।
चेहरे ” अजनबी” हो जाये तोकोई बात नही, लेकिनरवैये “अजनबी” हो जाये तोबड़ी “तकलीफ” होती है!
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।
बस खामियां याद रख लो मेरी,खासियत से तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं.
हमे मिटा सके वो जमाने में दम नहींजमाना हमसे है हम जमाने से नही.
तन्हाई से तंग आकर हम मोहब्बत कीतलाश में निकले थेलेकिन मोहब्बत भी ऐसी मिली की औरतनहा कर गयी ।
धर्म केवल रास्ता दिखाता है,लेकिन मंजिल तक तो कर्मही पहुँचाता है!सुप्रभात! जय श्री कृष्णा।
दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,यह बात और है जिन्दगी वफा न करे
चल जा कोई बात नहींजो अब तू मेरे साथ नहींतुझे लगता है मैं रो दूंगाजानले इतनी तेरी औकत नहीं।
“दोस्तों ईमानदारी से काम करने वाले कि शौक़ भले ही ना पूरे हो, लेकिन नींद जरूर पूरी होती है।”
कहाँ छिपी है खुशियाँ हमारी,कहाँ खोई है दुनियाँ हमारी,समझ नहीं आ रहा है क्या करेदर्द पर दर्द दे रही है जिंदगी हमारी …|
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीरोक सके शेर को इतनी गीदड़ों में ताकत नही !
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है.
मुसीबतों से भाग जाना कोई रास्ता नहीं होता दोस्तों हमें हमेशा अपनी मुसीबत का सामना करना ही पड़ता है।
मुझे डर नही है अबकुछ खोने का क्योकिमेने अपनी जिंदगी मेंजिंदगी को खोया है !!
असफल होना बुरा है,लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है।
अगर #धड़कनें तेज हो जाए तो समझ लेनाजुनुन अभी बाकी है मेरे_यार।
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की,उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली,ज़िंदगी को तुम मिले हो.
हम सिंगल ही सही,जिसकी Girlfriend है,उसने कौन सी लंका जीत ली है.
मोहब्बत हर बार दोस्ती से हारती है क्योंकि मोहब्बत रुलाती है और दोस्ती हंसाती है।
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये
सच्चा दोस्त कभी दोस्ती की डोर को टूटने नहीं देता।
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझेआज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेराइसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।
ना जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है, घर खामोश है, और ऑनलाइन शोर है
“संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।”
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,मैं खुद भी टूट जाता हूँ,इसलिए तुझे समझाता हूँ,और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ
करवट लेना भूल जायेंगे वो लोगजो हमें अकेला समझते हैं.
“दोस्तों परवाह मत करो दुनिया जितनी भी खिलाफ हो आपके, इसलिए हमेशा रास्ता वो चुनो जो सच्चा और साफ हो।”
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना, लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना..।
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.
उस रिश्ते को वही छोड़ दो,जहाँ प्यार और वक्त के लिए भीख मांगनी पड़े…!!
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।
खूबिया मिलती है तो शादी होती है, मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।
जब तक हार की परवाह करोगे,जीत भी नसीब नहीं होगी।शुभ सवेर।
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है, पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है !
इंसान इसलिये अकेला हो जाता हैक्योंकि अपनों को छोड़ने की सलाहगैरों से ले लेता है ।
काश, तुम जान सकते..तुम जरूरत नहीं, जरूरी थे..!! ❤️✨
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में, बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
जब दोस्त तरक्की करे,तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,और जब दोस्त मुसीबत में हो,तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं
कारनामे देखकर अंदाज़ा लग जाता हैदिलेरी कभी बोलकर बताई नही जाती.
सुख मिले समृद्धि मिले मिले खुशी अपार आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश जी आपके द्वार हैप्पी गणेश चतुर्थी.
“एक मूर्ख व्यक्ति प्लान के जरिए एक बुद्धिमान व्यक्ति को भी हरा सकता है।”
जिनके दिल परचोट लगती है ना…वो लोग आँखों से कम और दिल सेज्यादा रोते है…।
नींद भी क्या गजब की चीज हैआ जाए तो सब कुछ भुला देती हैऔर ना आए तोसब कुछ याद दिला देती है ।
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,जिस दिन हम बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी.
गणेश जी का रूप निराला हैं चेहरा भी कितना भोला भाला हैं जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है
जिंदगी हो यां शतरंज मजातो तभी आता है…जब…” रानीमरते दम तक साथ हो…!Good Morning
सुबह🌹 ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान😊 रहे,हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,महक उठे आपकी जिंदगी☘,ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।Good Morning….
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,किसी के दिल को सताना हमे आता नही,आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही
जलते है दुश्मन मेरे क्योंकि,मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है.
तुम निभा न सके वो अलग बात है,मगर वादे तुमने कमाल के किये थे।
“दोस्तों आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं, वरना एक नाम के यहां लाखों इंसान हैं।”
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि एक स्कूल न जाए तो लोग पूछ ले, साथ वाला कहाँ है?
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,बस सही बने रहो, गवाही खुद वक्त देगा।
वो बोले ताली तो दोनों हाथों से बजती है,मैंने चमाट मार के बजा दी, एक हाथ से ताली.
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया. ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गं गणपतये नमः॥
कठिन परिश्रम के बावजूद लोग कामयाबी से इसलिए दूर हो जाते हैक्योंकि वे आदर्श, उद्देश्य व सिद्धांत भूल जाते है।
जे करेगा तरक्की पट Hate मिलूगी मीडिया कई बन्न बैठे अज्ज दे गवार इक्को झूठ बोलदे आ ओह वि बार-बार बैठ के जननिया नाल करदे आ चुगलियां
मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है.
कभी मुसीबतों को भी तो बुलाओ अपने पास, तुमको भी ये पता तो चले कौन है अपने खास.
इश्क और मेरी बनती नही साहब,वो गुलामी चाहता है और मैं बचपन से आज़ाद हूं.
प्यार का मतलब सिर्फ उन्हेंपाना नहीं होताउनकी खुसी के लिए खुद कोकुर्बान कर देना भी प्यार होता है ।
सच्चा दोस्त वह ही है जो आपके हर मुसीबतों में काम आए । वरना ऐसे दिन में कई आते _जाते है 🙏😔bestie yrr😍
जमाना ना तेरी हार देखता है,जमाना ना तेरी जीत देखता है,मुसीबतों में चुनौतियों से कैसे लड़ाजमाना तो जिद और जुनून देखता है.
जो काम दुनिया को मुश्किल लगेवह मौका होता है…..अपने कार्य के प्रतिभाशाली कौशल्य को दिखलाने के लिए।
जितनी दिखानी है उतनीअकड़ दिखातु मेरा कुछ नहींबिगाड़ पाएगा।
क्या सफलता पाएगा वो जोरहता निर्भर गैरों परमंजिल तो उसके कदमों में हैंजो चलता अपने पैरों पर।