Mulakat Shayari In Hindi : अगर हो वक़्त तो मुलाकात कीजिये, दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिये, यूं तो मुशकिल है तुमसे दूर रहना,अगर लम्हा एक मिल जाये तो हमको याद कीजिये. तुमसे मिलकर हम अपने,दिल की हर बात कह गए, मुलाकात हुई थी सपनों में, सुबह हम तन्हा रह गए।
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको,क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया?
तुझमे और मुझमे फ़र्क इतना हैतेरा कुछ कुछ हूँ मैं और मेरा सबकुछ है तूम ।
जिस्मानी चाहतों के इस दौर मेंतुझसे ऐसी मोहब्बत करनी है, कितुझे छूने से पहले,तेरी मांग भरनी है।
उसके एक एक लम्हें की हिफाजतकरना ऐ ख़ुदा, मासूम सा चेहरा उदासहों अच्छा नहीं लगता💕💕
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं, हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं, कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने, नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.
खुली आँखों से दिखता हैं जमाना सारा,पर तुम्हे देखने के लिए अक्सर आँखे बंदकरनी पड़ती हैं..।
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशाक्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।
चाहने के लिए एक ही चेहरा काफी है,मुंह मारने के लिए पूरा शहर भी कमहै…❤️
वो आदमी था कितना भला कितना पुरख़ुलूसउससे भी आज लीजे मुलाक़ात हो गई-निदा फ़ाज़ली
मुहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदल जाए मोहब्बत कफन है जो पहन कर उतारा नहीं जाता।।
बस इतनी सी ही मोहब्बत हैं मुझें तुमसें।की, खुश तुम रहते हों और और अच्छामुझें लगता हैं..।
हमने पहली बार देखा उनको, तो लगा जिंदगी से हुई मुलाकात, आंखों ने बयां कर दिया सब कुछ, लबों से कुछ भी नहीं हुई बात।
पहली मुलाक़ात थी,हम दोनों ही थे बेबस,वो जुल्फें संभालती रहीऔर खुद को संभाले हम.
मेरी हर एक बात अधूरी हो गई मेरी हर एक मुलाक़ात अधूरी हो गई कहना तो उससे बहुत कुछ खास था लेकिन मेरी वो रात ही अधूरी हो गई.
उदासीयों की वजह तो बहुत हैं जिंदगी में,वेवजह खुश रहने का कारण तुमहों..!
जिंदगी छोटी नहीं होती है, लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं.
छोर दिया हमारा साथ तो कोइ गम नहीं भुल जयेंगे आप हामे, भुलने वाले हम नही आपसे मुलाकात ना हो पाई कोइ बात नहि आपकी एक याद मुलाकात से कम नहीं.
मोहब्बत करना गलत नहीं हैंसाहब मगर,मेरी मोहब्बत से मोहब्बत करनागलत हैं।❣️❣️
कभी कभी इतेफाक से भी मुलाकात हो जाती हैजब किसी की याद दिल से हो कर आती है
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,अगर कोई कहे की प्यार की हद होती हैतो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसेनाराज़ होने पर तुम्हारी ओर ज्यादायाद आती है ।
कैसे कहूँ कि इस दिलके लिए कितने खास हो तुम..फासले तो कदमों के हैंपर, हर वक्त दिल के पास हो तुम..❤️
मिल जाते हैं वो दोबाराजो भीड़ में खो जाते हैंनज़रों के सामने रह कर खो जानें वालेफिर कभी नही मिलते ।
हर मुलाक़ात पे महसूस यही होता हैमुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसेफ़ैज़ अनवर
मौत मेरी इक शर्त मान कर आएपहले जीते-जी मुझ से मुलाक़ात करेकिश्वर नाहीद
तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जबयाद आएगा, मेरे तन बदन में एकआग सी भड़कायेगा, जो तूने कियाकोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करतादेख लेना एक दिन तू भी बोहतपछतायेगा।
एक बार फिर मेरे दिल पर हाथ रख लोएक बार फिर मेरे जजबात तो पढ़ लोअपने लिए ना सही मेरे दिल के लिएआखिरी ही सही मुलाकात तो कर लो
साथ जीने मरने का वादा था.मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था.सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी.ए सनम तू मुझे धोका दे कर चली गयी.
तुम मेरा वो पल हो,जिसका मुझे हर पल इंतजार रहता है…!
किसी को चाहो और उससे दूर हो जाओ,तो मिलने की तमन्ना रह-रह कर दिल में आती है.
भरी बरसात में तुम हमें छोड़ गएहम को तन्हा कर क्यों मुंह मोड़ गएचाहते तो बिता सकते थे पूरा जीवन मेरे साथआखिरी मुलाकात में मेरे दिल को तोड़ गए
सलामत रखना हमसे मुलाकात की दरकारदुआ में इस नाचीज को सरकार सलामत रखनामाना की आपको वक्त नहीं मिलता दुनियादारी सेअपनी मसरुफियत में मेरा इतवार सलामत रखना
तेरा होना ही मेरे लिये खास है,तू दूर ही सही मगर मेरे दिल केपास है।
दूर रहकर भी तुम्हारीहर खबर रखते हैं,हम पास तुम्हे कुछइस कदर रखते हैं…❣️🌹
करनी है ख़ुदा से एक गुजारिशतेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,हर जनम मे साथी हो तुम जैसाया फिर कभी जिन्दगी ही ना मिले।
मैं बताऊँ मेरी खुशी क्या है,एक ही तस्वीर में हँसते हुए हमदोनों..!!
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिएतुम्हें वो कबूल क्यों नहींजो मैं हूंMain vo kyon Banu Jo Tumhen chahie Tumhen vo Qubool Kyon NhiJo Main Hun
किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!मेरे हर अधूरे सपने कोपूरा करने वाला ख्वाब है तू !!
छुपा लो मुझे अपने सांसो के दरमियां,कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!
हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई था अगरफिर ये हंगामा मुलाक़ात से पहले क्या थाएजाज़ गुल
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।शुभरात्रि।
थोड़ा सा रफू करके देखिए नाफिर से नई सी लगेगीजिंदगी ही तो हैThoda sa rafu Karke dekhiye naphir se nahin si Lagegi Jindagi Hi To Hai
सेहमा सेहमा डरा सा रहता हैजाने क्यों जी भरा सा रहता है।
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जानाभरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना.!
वजह नहीं मिल रही थी मुझे छोड़ने की तो,मुझ पर ही बेवफाई का दाग लगा दिया।
क्या कहूँ उस से कि जो बात समझता ही नहीं वो तो मिलने को मुलाक़ात समझता ही नहीं फ़ातिमा हसन
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता, हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।
धोका तूने ऐसा दिया.मेरी जिंदगी का हर मकसदमुझसे छीन लिया.
ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैंये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं
पता नहीं क्यूं तुमसे इतना प्यार हो गया,की हर चीज़ से ज्यादा मुझे तेरी आदतहो गई..।
थक कर बहुत सो चुके हो अब हर दिन हँस कर जागना शुरू कर दो।
ये दोस्ती का गणित है साहब यहां दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता..
ना ही किसी और के और ना हुए हम तुम्हारेआखिरी मुलाकात के बाद मानों हो गए बेसहारे
ना चाहिए तुमसे कम और तुमसेज्यादा कहीं.. तुम ना हो तो हम भी हमनहीं..
उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,पर मुझे तो आज भी उनके मिलनेकी आस है,ज़ख़्म नही पर दर्द काएहसास है,ऐसा लगता है दिल काएक टुकड़ा आज भी उनके पास है.
कब हमारे दिल की बात पूरी हुई हैउनसे मिलने पर भीहर मुलाकात अधूरी हुई है
गुलाम थे तोहम सब हिंदुस्तानी थेआज़ादी ने हमेंहिन्दू मुसलमान बना दियाGulam the to Hum Sab Hindustani theAzadi Ne HamenHindu Musalman bana diya
किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!मेरे हर अधूरे सपने को😀पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!💌
अधूरे से रह गए हैं हम तेरी इन अधूरी मुलाकातों मेंजान निकल जाती है मेरी तेरी इन जुदाई वाली बातों में
हमसफ़र सुंदर नहीं,क़दर करने वाला होना चाहिए !
कितना अच्छा लगता हैंना जब कोई कहता हैं क्यूँ करतेहों किसी और से बात मैं काफ़ीनहीं हूं क्या तुम्हारे लिए…❣️
मुझे खौफ कहां मौत का, मैं तो जिंदगी से डर गया हूं।।
क्या हुआ मुलाकात नहीं होती तो मेरी जानप्यार तो फिर भी बेशुमार करते हे
सुबह को जो नींद से जागे तब रात का ख्याब याद आ गयाक्या खूब रही थी सपनो में मुलाक़ात आपसे.
किसी और की क्या तारीफ करू,जब मेरा हमसफर ही लाजवाबहैं..!❣️❣️
दर्द हल्का है साँस भारी है,जिए जाने की रस्म जारी है।Dard Halka Hai Saans Bhari Hai Jiye Jaane Ki Rachna Jari hai
दिल तोड़ने वाले सुन मुझे तुझसे कोईसिकायत नहीं। शिकायत तो मुझे ऊपरवाले जिन्होंने दिल बनाया है।
लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।
लोग कहते है कीखुश रहोमगर मजाल हैकी रहने देLog Kehte Hain Ki khush rahoMagar majal hai ki Rahane De
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुममेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!
दिल से प्यार किया है दिल से निभायेंगे,जब तक जिंदा है तुझे जान से भी ज्यादा चाहेंगे..!!❤️
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोगदिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग