Move On Shayari In Hindi : आगे बढ़ो! और उनके लिए दर्द मत सहो, जिन्होंने आपका दर्द नहीं समझा ! शायद तुम्हारी किस्मत में कोई बेहतर लिखा हो, तभी तो कुदरत ने तुम दोनों को अलग कर दिया !
“तुम उनसे प्यार हमेशा करते रहोगे, लेकिन इससे इंसानी हो जाना आसान हो जाता है।”
ना तुम हमसे मिलो ना हम गुजारिश करेंगे, खुश रहो जहाँ रहो बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे..!!
कभी गम तो कभी खुशी देखी, हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी, उनकी नाराजगी को हम क्या समझें, हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी !
दिल मिला है इश्क़ करने के लिए, बस इतना समझ लीजिये,एक से करना है या ग्यारह से, वो खुद ही तय कर लीजिये…
किसी की मजबूरी कोई समझता नहीं ! दिल टूटे तो दर्द होता है, मगर कोई कहता नहीं !
“सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है I”
तेरी हर इक अदा पर प्यार आता है. पर तेरी गुस्से मैं इग्नोर की अदा पे कुछ ज्यादा ही प्यार आता है!!
“तमन्ना इतनी हो कि गर मुकद्दर भी रूठ जाए तो हौसला बुलन्द हो।”
चेहरे पर हँसी छा जाती है,आँखों में सुरूर आ जाता है,जब तुम मुझे अपना कहते हो,अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
ज़िन्दगी जंग का मैदान है यहाँ हर क़दम पर लड़ना होगा, मुश्किलें भले लाख आए हमे आगे बढ़ना होगा।
हो सकता हैं मैं कभी तुम्हें माफ़ कर दूँ, लेकिन जो बात पहले थी वो अब नहीं।
न जाने क्यों आते है मेरी ज़िंदगी में वो लोग, जो वफाये कर नहीं सकते और वादे हज़ार करते है।
उत्साह के साथ सपनों की ओर बढ़ते रहो,क्योंकि सपनों की ओर बढ़ने से आप अपने लक्ष्य की ओर पहुंचते हो।
“अगर बनना चाहते हो मुकद्दर का सिकन्दर, तो मेहनत को चुनना होगा न कि किस्मत को।”
कि कौन कहता है इश्क मजहब देखता है किसी की जात देखता हैकौन कहता है इश्क मजहब देखता है किसी की जात देखता है sad shayari
नहीं कर सकता तुम्हारी सारी इच्छाएं पूरी, जरा समझा करो तुम मेरी मजबुरी !
जुदा होकर तुमने चुनली अपनी ज़िन्दगीमगर मेरी तो ज़िन्दगी ही तुम थे बताओ कैसे जीउ मैं अपनी ज़िन्दगी।
इस नरम दिल में किसी के लिए इतनी मोहब्बत आज भी ज़िंदा है यारोंकि हर रात जब तक आँखें ना भीग जाए नींद नहीं आती मुझे।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा, ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा, अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो, क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते.. आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!
एक ख्वाहिश है के कोई जखम न देख लेएक ये हरसत है के कोई देखने वाला होताEk Khuwahish Hai Ke Koi Jakham Na Dekh LeEk Ye Harsat Hai Ke Koi Dekhne Wala Hota
इतना भी बुरा मत समझो मुझे, हमें दर्द सहने की आदत है दर्द देने की नहीं..!!
“अब ज़ख्मों को बंधवाना और कोशिश करना बंद कर दो।”
मेरी तारीफ करो या मुझे बदनाम करोजो भी करना है छुप कर नहीं सरेआम करो
बात किया है और वफ़ा का सड़क तो देखो यारो वफा का सबकतो देखो यारो जिसका रखा सबसे ज्यादा प्यार किसी है तो बर्बाद किया है
माझी आठवण येईल तुला जेव्हा तुझे मुलं विचारतील मम्मी तू कधी कोणाबरोबर प्रेम केलं होतसं 💔💯😐
अब और कोई जुल्म सताएगा क्या,#जुल्मों सितम को तो सताने लगी है।
यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम, पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है..
बदल जाए तो बदले ये जमाना साराहम तो हमेशा आपके कायल रहेंगे।
उन लोगों की परवाह न करें जो आपको ignore करते हैं, उन लोगों की परवाह करें जो आपके लिए दूसरों को इग्नोर करते हैं।
बर्बाद हुए कुछ साल, टूटा हुआ दिल और बहुत सारे आंसुओं के इलावा प्यार की कोई कीमत नहीं होती।
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा या बदल जाऊ तुम्हारी तरह।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.वो प्यार है ही इतना प्यारा,ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
तुम्हारी यादों से है ज़िन्दगी में रौनक इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं!!!
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है !
“आपको, अगर किसी खेल में जीतना है, तो फोकस स्कोरबोर्ड पर नही खेल पर करना होगा।”
तुम बेवफा नहीं ये तो धड़कने भी कहती हैं, अपनी मजबूरी का एक पैगाम तो भेज देते !
गैर मुक्कमल सी है ये जिंदगी, और वक्त की बेतहाशा है रफ्तार। रात इकाई, नींद दहाई, ख्वाब सैकड़ा, दर्द हजार, फिर भी जिंदगी मजेदार।
कल रात #मैंने अपने सारे ग़म,#कमरे की दीवार पर लिख डाले,#बस फिर हम सोते रहे और दीवारे #रोती रही
ब्रेकअप से दुःख तो होता है लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति से दूर जाना जो आपकी परवाह नहीं करता, आपके लिए अच्छा है।
बदला नहीं लूँगा बस बदल जाऊंगा, किसी को गिराऊंगा नहीं बस खुद संभल जाऊंगा।
उसके पीछे पड़ने का कोई फायदा नहीं ज़िन्दगी आगे बढ़ने का नाम है।
तुम्हारे कहा था कि तुम मेरे साथ हो,मगर अब ये दिल कहता है कि तुम दूर हो,पर अब क्या करूं, ये दिल तो मजबूर है,तुमसे ही तो मेरा प्यार है।
जब आपको कोई इग्नोर कर रहा है, समज लेना उसका उसका मन आप से भर रहा है।
मोहब्बत नाम है जिसका वो एक ऐसी क़ैद है यारोकी उम्र बीत जाती हैं मगर सज़ा पूरी नहीं होती।
हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी हर कोई खुशरहे यह चाहत है मेरी भले ही मुझे कोई याद करेया ना करे लेकिन हर अपने को याद करना आदत है
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,इतबार है हमें आपके प्यार पे,भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।
तेरा झूठा मूटा ग़ुस्सा मुझे लगता था सच्चा हर ओर तेरा ही गुमान।
महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।
तुम उस एक चीज को कभी नहीं जाने दे सकते, जो चीज आपको परिभाषित कर रही हो..
खुद पूछो अपने दिल से कि क्या वो मुझको भुलाना चाहता है, अगर वह हां कह दे तो कसम से मोहब्बत छोड़ देंगे..!!
मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू, वो उतनी ही कर सकी वफा जितनी उसकी औकात थी..!!
आज कालचे प्रेम Made in China सारखे आहेत नो Guarranty नो Warranty 💯💔😐
तेरे ख्यालों से धड़कन को छुपा के देखा हैदिल और नज़र को बोहोत रूला के देखा हैतेरी कसम से नहीं तो कुछ भी नहींक्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
जिंदगी से नफरत किसे होती है? मरने की चाहत किसे होती है? प्यार भी एक तकलीफ होता है। वरना आंसुओं से मोहब्बत किसे होती है?
ब्रेकअप के बाद अपनी फीलिंग्स को छुपाना आसान नहीं होता, लेकिन कभी कभी आपको पास कोई और चारा भी नहीं होता।
“मैं बोलता हूँ तो इल्जाम है बगावत का, मैं चुप रहूँ तो बड़ी बेबसी सी होती है ।
ज़िन्दगी में बस माँ बाप ही है जो ज़िन्दगी भर आपका साथ देंगे।
बिछड़ने का कोई और बहाना बना लेती पगलीसिगरेट तो तेरा बाप भी पीटा है
जानने की कोशिश की थी तुमको, तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया, गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था, जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया।
वक्त सीखा देता है उसूल जिंदगी का, फिर नसीब क्या लकीर क्या और तकदीर क्या..!!
जिन्दगी की राह में तजुर्बा कच्चा ही रह गयाहम सीख न पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया।
सगळे मित्र सांगत होते नको तिच्या प्रेमात पडू 💔💯😥
किसी की चाहत पर ज़िंदा रहने वाले हम ना थे; किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे; आदत-सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की; वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे।
दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं जिंदगी नहीं।
कितने मजबूर हैं हम प्यार के हाथों, ना तुझे पाने की औकात, ना तुझे खोने का हौसला !
दोनों का मिलना मुश्किल है, दोनों हैं मजबूर बहुत, उस के पाँव में मेहंदी लगी है, और मेरे पाँव में छाले हैं ।
जो अपनी कमियों पर काम करता है, उसी में काबिलियत आती है।
कबसे हम उसकी तलाश कर रहे हैंउसके दीदार की दिल में आस कर रहे हैंउम्मीद का दिया बुझने ना दिया कभी खुदा क्यो मेरी जिंदगी उदासी कर रहे हैं।
हालात शिखात है लोगो की बातें सुनना और सहन करना, वरना सब अपने स्वभाव से राजा ही होते हैं ।
मेरी मोहब्बत आधी रह गई, पर उसका टाइमपास पूरा हो गया…