739+ Mountain Shayari In Hindi | पहाड़ पर अनमोल विचार

Mountain Shayari In Hindi , पहाड़ पर अनमोल विचार
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: October 23, 2024

Mountain Shayari In Hindi : हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है,लेकिन हमारा संदेह पहाड़ खड़ा कर सकता है. मुझ को थकने नहीं देता ये ज़रूरत का पहाड़मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते!मेराज फ़ैज़ाबादी

पहाड़ों की उचाईओं पर बसी है सुकून की ज़िन्दगी,मन को शांत कर देती है यह पहाड़ों की ज़िन्दगी।

जिम्मेदारियों की अलग खूबी होती हैं,यह आपको कभी भी बिगड़ने नहीं देती..Jimmedariyon ki alag khubi hoti hain,Yah aapko kabhi bigadne nahi deti…

“ सूर्य, चाँद और तारे सब बहुत समयपहले खत्म, हो गए होतेअगर वह मनुष्य कि पहुँच में होते…!!

दुनिया में तुम्हें वही मिलता है, जो तुम दूसरों को देते हो,प्रकृति ही एक ऐसी व्यवस्था है, जो सिर्फ देती है, बदले में कुछ लेती नहीं।

हम इश्क़ की राहों मेंकदम बढ़ाते रह गएऔर उधर एक ससुरादौड़कर उसे अपना बना ले गया..

“ खूबसूरती इन पहाड़ों की कुछऐसी जिसे खुली आँखों से छूनाऔर बंद आँखों से महसूसकरना चाहे ये ज़माना…!!

हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो, तुम एक दरिया हो, लहरों की तरह बहना सीखो I

यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं बल्कि मन की आवश्यकता होती है।

जब प्रकृति को कोई काम कराना होता है तो वो किसी प्रतिभा को जन्म दे देती है.

सिर्फ जीना काफी नहीं है…आपके के पास धूप,स्वतंत्रता,और एक छोटा सा फूल भी चाहिए.

“ कभी आसमां में बादल काले,कभी आसमां में सफेदी प्यारी,कभी फूल हैं मुरझा जाते,कभी खिलती है कली प्यारी-प्यारी….!!

“ प्रकृति में आपकी गहरी जड़ें हैंचाहे आप कोई भी होंकही भी रहतें होंया किसी भी तरह का जीवन जीते होंआप शेष रचना से अपरिवर्तनीय रूप से जुड़े हैं…!!

न जाने कैसा रिश्ता है रहगुजर का कदमों से, थक के बैठ जाऊं तो रास्ता बुलाता है….

“ बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर काभी आना, यहाँ हर कोईखुद को खुदा समझ बैठा था….!!

“ गर्मियों में ठंडी हवा का आनंदसर्दियों में ओस की बूंदेबरसात में बारिश की हल्की बौछारकितना सुंदर और शांत नजारा है प्रकृति का….!!!

मैं शांत होने और चंगा होने और अपनी इंद्रियों को व्यवस्थित करने के लिए प्रकृति के पास जाता हूं।

वक्त के साथ सब बदलजाता है पर..बस बेस्ट फ्रेंडचुतिया का चुतिया ही रहता है !

ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों को महसूस करके खुश होती है और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है.

जीवन के वो पल बहुत खास होते हैं,जब परिवार आपके साथ होते हैं…Jeevan ke woh pal bahut khas hote hain,Jab parivaar aapke sath hote hain…

प्रकृति भी सिखाती है जीवन जीने की कला,सुदृढ़ होकर भी वृक्ष देते हैं लताओं को पनाह।

ऐ खुदा मुझ परबस इतना करम करना,छू लू ऊंचाइयां पर्वत सीतो भी लहजा नरम रखना।

एक गहराई वाली बातरिश्तेदार की शादी में मिलने वालापेंट शर्ट का कपड़ा इधर से उधर घूमताही रहता है सिल नहीं पाता

“ प्रकृति से प्रेम आत्मा को सुख देता हैंऔर सुखी आत्मा इंसानको अंदर से खुश रखता हैं…!!

मैं भगवान में विश्वास रखता हूँ, बस मैं उसे प्रकृति कहता हूँ.

नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है।

पहाड़ों की ताकत और साहस हमें जीने की राह दिखाती है। (The strength and courage of mountains show us the path to live.)

फूल है गुलाब का,नशा है शराब का,हमारा तो कट गयाअब कटेगा आपका।😝😝😂😂🤣🤣

अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो याद रखना हर रास्ता कहीं ना कहीं जाता है बस चलने वाले क़दम होने चाहिए।

यदि आप प्रकृति का अध्ययन करते हैं, प्यार करते हैं और प्रकृति के करीब रहते हैं तो यह आपको कभी निराश नहीं होने देगा।

“ क़ुदरत क्या कहती है कैसे,कहती है क्यों कहती हैं,ये तो ऊपर वाले की आवाज़ हैं, जो हमेशा कायम रहती हैं…!!

चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़दूंगा…तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली कोछोड़ दूंगा।

बहुत कुछ सिखाते हैं हमें पर्वत, हमारा जीवन बनाते हैं पर्वत।कुछ तो बात है इन हवाओं में, वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता

पहाड़ प्रकृति की निर्माण कार्यशिलता की जीत है। (Mountain is the victory of nature’s craftsmanship.)

वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है की वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ।

मेरा मानना है कि यदि कोई हमेशा आकाश की तरफ देखे तो उसके पर निकल आयेंगे.

“ इस दुनिया में किसी भी व्यक्ति का स्वभावप्राकृतिक रूप से ऐसा नहीं हैजिसे कम्प्लीट कहा जा सकेउसे आवश्यकता होती हैदेखभाल की आत्मसंयम की…!!

अगर बसेरा वहां हो जहां पहाड़ हों वादियां हों चहचहाते पक्षी हों तो फिर ऐसे ख़ूबसूरत नज़ारे को छोड़कर जाने का मन शायद ही किसी का हो

चढ़ते सूरज के साथ उठती है पहाड़ों की खुशबू,आँखों को रंगीन नजारा देती है यह पहाड़ों की खुबसूरती।

पर्वतों के किनारे रहना किसे नहीं भाता है, यह सुहाना दृश्य किसे नहीं लुभाता है |

यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं बल्कि मन की आवश्यकता होती है।

वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,उसे जो मोहब्बत समझे,वो सबसे बड़ा गधा है।😁😁😛😛😂😂😂

“ जंगल ही एक ऐसी जगह हैजहाँ हम कुदरत को बहुत हीअच्छी तरह से देख सकते हैं….!!

हर साल में एक बार एक ऐसी जगह जाओ जो तुमने आज से पहले कभी ना देखी हो।

मैं भी सिंगल हँ पर पता नहींये प्यार वाले स्टेटस मेरेदिमाग में आते कहा से है।

“ अगर हमारी पृथ्वी हरी भरी रहेगी तोहमारा आने वाला कल बेहतर रहेगाऔर हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे…!!

एक हस्ती को पाना और एक हस्ती को गवाना,एह मेरे दोस्त अगर वक्त मिले तो पहाड़ों पे आना

“ हर प्रकार के लोगों को सुख देने की शक्ति केवल प्रकृतिके पास ही है…!!

अपनी जड़ों की गहराइयों में सभी फूल प्रकाश रखते हैं.

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।

किसी मंजर पर में रूका नहीं, कभी खुद से भी मैं मिला नहीं.. फिर से उड़ चला ….

प्रकृति की लीला सबसे न्यारी,कहीं बरसता पानी, तो कही बहता पानी कहीं दहाड़ता समंद्र है,तो कहीं शांत सरोवर है।

हम अक्सर इन पहाड़ों की खूबसूरती में कहीं खोए से रहते है,हम पहाड़ों की हरियाली को अपना दोस्त मानते है।

“ पर्वत वर्षा करने में मददगारसाबित होते हैं, इसलिए पर्वतों का महत्वहमेशा महत्वपूर्ण रहेगा…!!

इतनी हसीं, इतनी दिलकश,वो सबसे जुदा निकली,मैं मोहब्बत तो कर बैठा, परवो शादीशुदा निकली…!!

इलेक्शन के माहोल में मैंनेपड़ोस की भाभी से पूछ ही लियाभाभी! किसको दोगी..??वो गुस्से से बोली“AAP” को तो बिलकुल नहींदूंगी भले ही हाथी को दे दूँ ।

इयरफोन से गाना सुनते वक्तखुद भी गाओ तो लगता हैहम जैसा सिंगर पूरीदुनिया मे नही है

“ सूर्यास्त इस बात का प्रमाण हैकि अंत अक्सर सुंदरभी हो सकते हैं…!!

तेरी Smile Confuse कर देती है , साला पूरा Din समझ नहीं आता कि ” हँस कर देख रही थी “, या ” देख कर हँस रही थी “..

जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,जो सबको मिले वो है गम,जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।😝😝😎😎😂😂

“ नहीं कैद रहना है मुझे इन चार दिवारों में, मुझे तो जीना है इस प्रकृति की हवाओं में….!!

“ हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं, बल्कि अपनी समझऔर अपने ह्रदय से देखते है….!!

पहाड़ों वाली ज़िंदगी और संस्कारों वाली बीवी किस्मत वालों को ही मिलती है

पहाड़ में स्थायित्व का अनुभव करने से अनायास हमें चेतना की शांति मिलती है। (Experiencing stability in mountains brings us unexpected peace of mind.)

यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं तो अकेले यात्रा कीजिए।

अगर ना मिले सुकून कहीं तो ढूंढ लेना खुदमे,अगर ना मिले खुदमें भी तो आना जरा पहाड़ों में।

वैसे बताना तो नहीं चाहिएपर तुम सब अपने गैंग के होइसलिए बता रहे हैंमुर्गा सस्ता हो गया है, दबा कर खाओ.

एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पर लिखा था,कृपया शोर ना करें,किसी ने उसके नीचे लिख दिया,“वरना हम जाग जायेंगे “

प्रकृति द्वारा बनाई गई सभी चीज़ों में कुछ न कुछ अद्भुत ज़रूर है |

इस मौसम मेंइन पहाड़ों का बर्फ की चादरओढ़ लेना लाजमी है,और हमारे लिए तुम्हारीयादों भी धुंध में खो जानावाजिब है.

वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है , क्योंकि संतुष्टि प्रकृति कि दौलत है .

पहाड़ों की चोटियों को छूने की आदत थी,वहीं जगह अब दिल को सुकून देती है।

Recent Posts