1887+ Motivational Shayari On Teacher In Hindi | Teachers Day Shayari Collection

Motivational Shayari On Teacher In Hindi , Teachers Day Shayari Collection
Author: Quotes And Status Post Published at: July 29, 2023 Post Updated at: November 5, 2023

Motivational Shayari On Teacher In Hindi : सफलता से बड़ा कोई शिक्षक नहीं ! माँ-बाप की मूरत है गुरु, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !

शिक्षक के पास ही वो कला है,जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है…

नज़र नज़र में उतरना कमाल होता है , नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता है बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…।

न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है अभी तो सफर का इरादा किया है।न हारूंगा हौसला उमर भर ये मैंने खुद से वादा किया है।

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा, या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा॥

शिक्षा जीवन के लिए तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है। – John Dewey (जॉन डिवी)

लोग हर मोड़ पर रुक – रुक के संभलते क्यों है इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों है

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं।

आपकी सुन्दर उपस्थिति सभी का ध्यान आकर्षित तो कर सकती है; परन्तु आपका व्यक्तित्व ही उन्हें आपसे जोड़े रखता हैं।

प्यार में जो लात खाता है वो success हो जाता है Pyaar me jo laat khata hai wo success ho jata hai

“कड़ी मेहनत के लिए कोई विकल्प नहीं है।“ –

पता नहीं पिछला जन्म में कौन सा पुन्य कमाया थाजो इस जन्म मुझे आप जैसा शिक्षक मिला

एक अच्छा शिक्षक खुद को उन लोगों के स्थान पर रखने में सक्षम होना चाहिए जो कड़ी मेहनत करते हैं।

शिक्षा का ज्ञान, जीवन का मोल,और हमारे लक्ष्य से अवगत कराने वाले सभी गुरु को,शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

जिस दिन आप कुछ बन जाओगे,उस दिन में एक शिक्षक बन जाऊंगा।।

हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद.

गुरु का ज्ञानअज्ञानता को मिटाता हैडांट कर शिष्य कोसही रास्ता दिखाता है..!

माता पिता का आशीर्वाद और गुरु का ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता

कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है, उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है॥

यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,चलना भी जरुरी है मंज़िल को पाने के लिए।

शिक्षक समाज का वह किसान होता हैजो लोगो के दिमाग में ज्ञान का बिज बोता है

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

ज्ञान का दान और गुरु का सम्मान सदेव करना चाहिए*

माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू…

राष्ट्रों का सबसे अच्छा दिमाग कक्षा में आखिरी बेंच पर पाया जा सकता है”

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है, कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

वक़्त बदल गए कई दौर गुजर गए कईपर आज भी शिक्षक और शिक्षा का स्थान है सबसे ऊपर

ज़िन्दगी से यही सीखा है,मेहनत करो रुकना नहीं।हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं।

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

“इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।” – बिल गेट्स

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

जीवन की राहों पर चलो उठाने वाले पदार्थ ढूंढ़ो,समस्याओं को अवसर में बदलो, और अपने सपनों को पूरा करो।

हर सपने को अपनी सांसों में रखो,हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,हर जीत आपकी है ए दोस्त,बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!

गुरु आन है गुरु मान हैसमाज में सबसे ऊपर गुरु का ही सम्मान है

दो दिन की जिंदगी है… दो दिन जीना है… आज हो या कल… खुद को हमें खुद ही संभल जाना है॥

देते है शिक्षा शिक्षक हमारेनमन चरणों में गुरु तुम्हारेंबिना शिक्षा सूना जीवन है,शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है.

तूफानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पर करो।

अपने मन को कंट्रोल करो,इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।

जीतेंगे हम ये वादा करोकोशिश हमेशा ज्यादा करोकिस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटेमज़बूत इतना इरादा करो…

शमा परवाने को जलाना सिखाती है, शाम सूरज को ढलना सिखाती है, मुसाफिर को ठोकरों से होती तो है तकलीफें, लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती है।

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुक़द्दर ढूँढ़ता है , सीख उस समंदर से मेरे दोस्त जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता हैं ।

शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,शमां परवाने को जलना सिखाती है,गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।।

वैसे तो हैं इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान !

जिस शिद्दत से मैंने पढ़ाई करने की कोशिश की है,पूरी कायनात ने मुझे सुलाने की साज़िश की है ।😁

हर एक व्यक्ति का वर्तमान ही उसके भविष्य को निर्धारित करता है , आज जो आप कर रहे हैं , वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा ।

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है, वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।

ऊपर-ऊपर से वो होते कठोर,  ध्यान रहता कक्षा में चारों ओर.  कोशिश पूरी रहती TEACHERS की ,  बच्चा उनका ना रहे कमज़ोर .

जो लोग अपने लक्ष्य में आने वाले संघर्ष को झेल नहीं पाते अक्सर वही लोग अपने भाग्य को कोसते हैं ।

‘ पछतावा ‘ कभी अतीत नहीं बदल सकता और ‘ चिंता ‘ भविष्य नहीं सुधार सकता इसलिए केवल वर्तमान पर ध्यान रखो संघर्ष करो यही सफलता का मार्ग है ।

सोच भले नई रखो लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे है Soch bhale nai rakho lekin sanskar purane hi achhe hai

ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगाक्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।

अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता, बस दूर हो जाता है उन लोगो से जिन्हें उसकी कदर नहीं होती।

तब तक कमाओ जब तक महंगी चीजे सस्तीन लगने लगे चाहे वो सम्मान हो या सामान।

गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी, गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान

परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन , ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वे लोग अक्सर खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं ।

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारेबिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!हैप्पी टीचर्स डे..

ज्ञान देने वाले गुरु ना होते समाज मेंतो आज जी ना रहे होते इतना सभ्य समाज में

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है, तो ये उसकी बुरी आदत नहीं बल्कि, आपकी काबिलियत है जो उसे, ये काम करने पर मजबूर करती है॥

खुदा तौफीक देता है, उन्हें जो यह समझते है, कि खुद अपने ही हाथों से, बना करती है तकदीरें।

उम्र तो सिर्फ एक आंकड़ा है मेरे दोस्त असली जुनून तो लोगों के ताने देते हैं।

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है,लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते है.

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

आज मिलेंगे कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे

ऐ जिन्दगी तुझे भी हैप्पीटीचर्स डे,तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया हैऔर आज भी सीखा रही है।

जिंदगी में कभी उदास ना होनाकभी किसी बात पर निराश ना होनाये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगीकभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

ज्ञान देने वाले गुरु ना होते समाज मेंतो आज जी ना रहे होते इतना सभ्य समाज में

आप मेरे जीवन की आन होआप मेरे जीवन की शान होआप मेरे जीवन की प्रेरणा होआप मेरे जीवन की निर्माता हो

आज के Relationships का कड़वा सच है , hindiजितना ज्यादा Importance दोगेउतना ज्यादा Ignorance मिलेगा

जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो, जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए, फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे, इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।

जब सारी दुनिया खिलाफ होती हैतब गुरु द्वारा दिया गया ज्ञान ही साथ होता है

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति सदा देता है ज्ञान का मोती रखे हमेशा बच्चो का घ्यान नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।

Recent Posts