588+ Motivational Shayari In Hindi | मोट‍िवेशनल शायरी

Motivational Shayari In Hindi , मोट‍िवेशनल शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: October 11, 2023

Motivational Shayari In Hindi : राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है ! रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !

खुल कर तारीफ भी किया करो,दिल खोल हंस भी दिया करो,क्यों बांध के खुद को रखते हो,पंछी की तरह भी जिया करो।

जीवन का सफर एक रंगीन चित्र है,हर अद्भुत पल को आनंद से ग्रहण करो।

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,फिर देखना फिजूल है कद आसमान का,कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,हारा वही जो लड़ा नहीं।

मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जाननामैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।

पहचान बना अपनी, ज़माने से सामना कर। शिद्दत से मेहनत कर, फिर काहे का डर।

जिंदगी में जिसने समय को मान लियाउसने अपने आप को जान लिया..!!

सफलता की ओर बढ़ते समयबाधाएं आ सकती हैं, पर तुम्हें कभी निराश नहीं होना चाहिए। निराशा की बजाय आशा के साथ काम करो, और मेहनत करते रहो।

ज़िंदगी के मैदान में, लड़ाई ना हारना कभी,साहस से आगे बढ़, सपनों को पूरा कर दिखा।

समय देखने का भी समय न मिले तो समझ लेना कुछ अच्छा होने वाला है।

समझदार इंसान का दिमाग ज्यादा चलता हैऔर मूर्ख लोगों की जुबान

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा, थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी… और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है,जिनके हाथ नहीं होते।

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो, तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !

सफलता वो होती है जब आप अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्हे होती है सफलता,जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए

इंसान की क्षमता असीमित है, इस पर विश्वास रखो। अपनी प्रतिभा को पहचानो और उसे निखारो। जीवन में कुछ कर गुजरने का अवसर है।

वही शख्स जिसने कीर्तिमान तोड़ दिया, उसकी रगों में खून नहीं दौड़ता, जोश करता है।

जीवन में सफल होना है तो मेहनत पर विश्वास करो ! जुए में किस्मत आजमाई।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,हासिल उन्हे होती है सफलता,जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

FAILURE के बाद जो नया चैप्टर होता है,उसे ही SUCCESS कहते हैं ।

जीतने के लिए केवल कठिनाइयों की ओर देखो, और तुम उन्हें पार कर सकोगे। तुम बस लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहो।

एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के लायक है, लेकिन एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के लायक है”

रास्ता कठिन है, पर मंजिल सुंदर है। थकावट आए तो आराम करो, फिर से शुरु करो। हिम्मत और सब्र के साथ काम करो, सफलता ज़रूर मिलेगी।

पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़नेसे नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़ेकंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकतें है।

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !

आपकीआज की मेहनत,आपके कल कीख़ुशियों की चाबी है।

जब वो कर सकता है तो आप भी कर सकते हो, क्योंकि उसके पास भी हर दिन 24 घंटे थे और आपके पास भी 24 घंटे हैं।

मंजिले क्या है रास्ता क्या है, हौसला हो तो फासला क्या है !

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षकउसकी गलतियां होती हैं.

जीवन की यात्रा में दिल से मुस्कान बिखेरो,हर रास्ते में आपको आगे बढ़ाने का हो आदेश।

अपने आप पर विश्वास रखो और दृढ़ संकल्प के साथ काम लो। जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करो, तुम ज़रूर जीतोगे।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

मुश्किलों से कह दो उलझा ना करे हमसे,हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है

न जाने कितने सलाह जो न सिखा पाए, वो आज एक गलती ने सिखा दिया।

बिना दूर गए आप कहीं नहीं पहुंच सकते।

जीवन की लहरों में डूबने से नहीं डरो,खुद को संगठित बनाकर ऊपर तैरो।

सोचने से कहा मिलते है,तमन्नाओ के शहर,चलना भी जरुरी है,मंजिल को पाने के लिए।

जब तक आप सफल नहीं हो जाते तब तक अपने काम पर काम करें।

ज्ञान ऐसा रत्न है जो कभी खत्म नहीं होता। इसे जितना भी पाओ, कम ही लगता है। इसलिए पढ़ते रहो, सीखते रहो, सफलता मिलेगी।

होना है सफल,ये ज़िद कर लो तुम,कल तुम्हारा सवर जाएगा,बस आज मेहनत कर लो तुम

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।

जो चीज आपको CHALLENGE करती है,वही चीज आपको CHANGE करती है ।

जिस समय आप मुसीबत में होंगे उस समय एक चमत्कार होगा, आज जो हर रोज़ हाल-चाल पूछते हैं कल वो नज़रें चुराकर दूर भागेंगे।

आज तुम अकेले हो क्योंकिफैसला सही लिया हैसमय आएगा जब हर कोईतुम्हारे साथ होना चाहेगा

अजीब दस्तूर है ज़माने का,अच्छी यादें पेनड्राइव मेंऔर बुरी यादें दिल में रखते है.!

दिखावा कभी मत करना, अगर मेहनत करना सीख गये तो, जीतना भी सीख जाओगे !

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां से सफलता के हथियार मिलते हैंBura Waqt Aik Aisi Tijori HaiJahan Se Safalta Ke Hathiya Milte Hain.

मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में ,तू हिम्मत करके तो देखख्वाब बदलेंगे हकीकत मेंतू मेहनत तो करके देख

जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि खुद को ही मजबूत बनाना पड़ता है,सही समय कभी नहीं आता बस समय को ही सही बनाना पड़ता है ।

मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,गिरकर भी हम को संभलना होगा,ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।🎯🎯

कम उम्र में मिला सुख इंसान को कभी समझदार नहीं बनाता, और कम उम्र में मिला दुःख इंसान को समझदारी का उस्ताद बना देता है।

कुछ गैर ऐसे मिलेजो मुझे अपना बना गए.कुछ अपने ऐसे निकलेजो गैर का मतलब बता गए.दोनों को शुक्रिया !

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

राह में आए बाधाओं का स्वागत करो, लेकिन हार नहीं मानो। संघर्ष से ही सफलता की ओर बढ़ो। नई शुरुआत के लिए तैयार रहो।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिएऔर लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो🎯🎯

सफल होकर हमें दुनिया जानती है,और असफल होकर हम दुनिया को जानते हैं।Safal hokar hamen duniya janti hai, aur asafal hokar ham duniya ko jante Hain.

हीरे की काबिलियत रखते हो, तो अंधेरे में चमका करो,रोशनी में तो कांच भी,चमका करते है।

मौक़े बहुत मिलेंगे टाइम पास करने के लिए, पर शायद फ्यूचर बनाने का मौक़ा बार-बार नहीं मिलेगा।

जिंदगी में एक लंबी उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े अपने सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।

आगे बढ़ो निरंतर, हिम्मत कभी न हारो,खुदा है तुम्हारे साथ, सदैव तुम्हारे पास है।

जो एकदम से बदल जाए उसपर कभी विश्वास मत करना। अक्सर ऐसे लोग ज़रूरत पड़ने पर हाथ बढ़ाने की जगह पीछे हटा लेते हैं।

जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरूरी होता है,क्योंकि मां बाप चलना तो सीखा देते हैं,लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है।

कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं,विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वह कहलाते है,जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

Recent Posts