Motivation Farewell Shayari In Hindi : छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखेशहज़ाद अहमद उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे
वो दिन हमारे लिए बहुत ही खास थे जब आप हमारे थे साथ, आपकी विदाई के बाद हमारे लिए कोई दिन नही खास।
सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है । सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत ।
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।
” आप जैसे बॉस किस्मत से मिलते हैं, रौशनी भर गई, नूर से खिल उठे.. जीत जायेंगे हम, हमको है यह यकीन क्योंकि आपके मार्गदर्शन पर जो हम चल पड़े हैं। ”
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
ना थके है अभी पैर, ना ही हिम्मत हारी है हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए तो सफर जारी है ।
साथ गुजरे वो पल भुला न देना जाओ कुछ बनकर जहाँ को दिखा देना। Saath Gujre Vo Pal Bhula Na Dena. Jao Kuchh Bankar Jahaan Ko Dikha Dena.
आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आजशुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाऔर क्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।
साथ-साथ जाते थे स्कूल मगर आज हम जुदा हो जायेंगे ख्याल अपना रखना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।
हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गएहम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए
ऊंचाई पर जाना कठिन नहीं है पर ऊँचाई पर टिके रहना बहुत कठिन और बड़ी बात है ।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया, जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया, और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो, खुद को मिटा कर हमें बना दिया।
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल !!पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब !!
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है, तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है उन्हे कैसे समझाऊँ कि कुछ ख्वाब अधुरे है वरना जीना मुझे भी आता है ।
इस पूरी दुनिया में तुम्हे हराने वाला !!कोई नहीं सिवाय आपके खुद के !!
और कोई गम नहीं एक तेरी जुदाई के सिवा, मेरे हिस्से में क्या आया तन्हाई के सिवा, यूं तो मिलन की रातें मिली बेशुमार प्यार में सब कुछ मिला शहनाई के सिवा.
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नही आते !!कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते !!
प्रातःकाल उठने वाले अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करतें है ।
इंसान हमेशा अपने भाग्य को कोसता है यह जानते हुए भी कि भाग्य से बड़ा उसका कर्म है जो उसके स्वयं के हाथों में है ।
जिस पर आक्षेप नहीं कीया जाता, उसे सहमति के रूप में लिया जाता है।
समय कि अहमियत तब पता !!चलेगी जब समय को समय दोगे !!
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम , माफ़ करना ऐ ‘ ज़िन्दगी ‘ तुझे ही जी नही पा रहे हम ।
सौ हाथ से कमाओ और हजार से दान करो।
विदाईका येदिन है, माहौल थोड़ागमगिनलेकिनदुआ हैरब से, आप यूंही हंसतेरहो,महकतेरहो, सबकेदिल मेंबसते रहो।
तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए,वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा,तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए।
अब क्या खूबियां बताऊं आपके विदाई पर, हर दिन महकता रहे आपके मुस्कुराने पर, कामयाबी की मिशाल बन जाए रहो जहा भी आप मगर अधूरा सा लगेगा आपके जाने पर ।।
मुझे ऊंचाइयों में देखकर हैरान है कुछ लोग, बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे ।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।
जीतेंगे हम खुद से ये वादा करो, कोशिश हमेशा उम्मीद से ज्यादा करो , किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे.. मज़बूत इतना इरादा करो ।
ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
आप से जी भरकर दिल की बातन हो पाई, जो कभी न भूले ऐसीमुलाकात न हो पाई.Aap se ji bhar kr dil ki batna ho pai jo kabhi na bhuleesi mulakat na ho pai.
आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई, जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई.
ऐ मंजिल के राहगीर यूं ना घबराया कर रास्तों के कॉंटो से , कॉंटो पर चलकर ही अक्सर मंजिले मिलते हैं ।
आप तो जा रहे है,पर ऑफिस में उदासी छाएगी,आप की याद बहुत आएगी,आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
रौशनी इतना साफ़ नहीं दिखा सकती जितना साफ़ रास्ता आपने दिखाया है, ज़िन्दगी भी कभी वो नहीं सीखा सकती जो गुरू जी आपने हमे सिखाया है।
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थाबे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
चलते चलते कुछ ऐसे रास्ते आए, जिन्हें हम साथ में चलते जाते रहे। अब तुम चले जाओगे उन्हीं राहों से, हमें तो सिर्फ यादें रह जाएंगी उनके बिना
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया, जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया, यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ , जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया.,
साथ है आपका जैसे धूप में छांव है, साथ है आपका जैसे समंदर में नाव है ले रहे है आज आपसे विदा बस दिल मे आपका नाम है ।।
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं, आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
कॉलेज एक परिवार होता है, जहाँ हर दिन रविवार होता है, हर दिल में प्यार होता है, पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.
दोस्तों बहुत याद आएगी तुम्हारी,हर दिन हर एक पल बाद याद आएगी तुम्हारी।
यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाईकी घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हेदुआओं के साथ शुभ विदाई।
आप गुरु जी थे हमारे लच्छेदारमिस करेंगे आपके चुटकुले मजेदार
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न थासारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वालानिदा फ़ाज़ली
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये, कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.
जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाल भी नहीं.
”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा ।
वक्तकी होधूप यातेज़ होआँधियाँ, कुछक़दमों केनिशाँ कभीनहीँ खोते, जिन्हेंयाद करकेमुस्कुरा देंये आँखें, वोलोग दूरहोकर भीदूर नहींहोते ।
रफ़्तार मेरी धीमी ही सही लेकिन उड़ान बहुत लंबी होगी ।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहोपता नहीं कब किससे दिल मिल जाएजो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, गुम सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
हार कर भी उस क्षण तू जीत जाएगा इतिहास तेरी मेहनत की गाथा जब गाएगा ।
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगीपर आशा है कि जहां भी जाओगीखुशियां ही पाओगी ।
हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जातेहर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जातेकोई तो पास होकर भी याद नहीं आताकुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते।
यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें, तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी.
हम बस शरीर से दूर हो रहे हैं पर दिलों में हमारे नज़दीकियां हमेशा बरकरार रहेगी।
अपने अस्तित्व की तलाश में उलझा प्रत्येक व्यक्ति संघर्षशील बस किसी का संघर्ष छप जाता है तो किसी का छिप जाता है .. !
जाने वाले से मुलाकात न हो पाईदिल की दिल में ही रह गई बात न हो पाई !!
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं, जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.