Motivation Farewell Shayari In Hindi : छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखेशहज़ाद अहमद उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.
बिना असफ़लताओ को चखे , आज तक किसी ने इतिहास नहीं बनाया हैं .. !
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है हम अगर रो पड़े
सफलता के रास्ते में मुश्किलें अक्सर उन्हीं को दिखाई देती है जिनका ध्यान रास्ते पर नहीं लक्ष्य पर होता है ।
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई हैदिन भी है बेचैन, साँसे थम आई हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।
विदाई की है घड़ी है बड़ी मुश्किल, यही है हमारी कामना, पूरी हो आपकी हर शुभकामना।।
जिद कर लिया है हमने ” सफलता ” का अब पूरा जरूर करेंगे चाहे मेहनत के साथ जान ही क्यों ना देना पड़ जाए ।
आप थे तो सफल हो गये आप थे तो हवा सारे गम हो गये हम अकेले चले तो बहुत खार थे आप के साथ राहों में गुल हो गये
अगला पल बाहें फैलाए आपका इंतज़ार कर रहा है, ये पल भी खूबसूरत था वो भी होगा इसका आप से इज़हार कर रहा है।
राह संघर्ष की जो चलता है,वहीं दुनिया को बदलता है,जिसने रातों की नींद त्यागी है,सूरज बनकर वही निकलता है !
आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं, आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं, आपको विदा आज कर तो दें मगर, आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं.,
हर मुश्किल से गुज़र जाना सीखो गम तो हज़ार मिलेंगे पर तुम मुस्कुराना सीखो ।
बहुत याद आएँगी ये बातें किसी का मुसीबत में पड़ते ही सब दोस्तों का एक साथ खड़े होना और अड़ जाना और सबका मुसीबत से लड़ जाना
दस्तूर है जमाने का यह पुराना, लगा रहता है यहां आना और जाना,रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें ,जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
भोर गमगीन होकर, खबर लाई है, दिन भी बैचेन है, धूप घबराई है, आपको हम फेयरवेल दे दे मगर दिल सुबकने लगा, आँख भर आई है.
मुश्किलों से .भाग जाना .आसान होता है मुश्किलों .से .भाग .जाना .आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ हम आपकी याद कभी नहीं खोते तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे… इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
विदाई के बाद आप हमसे दूर हो जाओगे, हम आशा करते है कि आप अपने जीवन में खुशियां ही खुशियां पाओगे।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
सफलता की ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है , एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम ।
तुम्हारा साथ धूप में छांव हैतुम्हारा साथ समंदर में नाव हैतुम्हारा साथ अंधकार में प्रकाश हैकर रहे है आज तुमको को विदापर दिल में आपका ही नाम है।
खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे, पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन. Bahut yaad ayenge ye collage ke din kese din guzaregi yara tere bin.
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाईदिल की दिल में ही रही बात न होने पाईशकील बदायुनी
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा !!मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा !!
आपकी मंजिल आपकी हौसला आजमाएगीआपके सपनो को आपकी नजरों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए मेरे जिगर के छल्लोंरास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
बहुत भारी दुःख भरी खबर आयी हैदिन बैचेन है और धूप घबराई है,आपको हम फेयरवेल दे रहे मगरदिल सुबकने लगा है आँख भर आई है.
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है !!तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा !!
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं पहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं कहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमें अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।।
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ…है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।
हौसला गर है तो डर किस बात का ये मंजिल !!क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी !!
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की, मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन… होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।
ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास हैदूर होकर भी आप हमारे साथ हैआपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसमहमे आपका हर पल अहसास है।
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
धन, जन, और यौवन पर घमण्ड मत करो; काल इन्हें पल में छीन लेता है।इस माया को छोड़ कर इस ज्ञान से ब्रह्मपद में प्रवेश करो।
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी हैहर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना हैतहे दिल से हमारी।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया, आज जब आँखें खुली तो, विदाई की ये महफिल नजर आया.
जब वादा क्या है तो निभाएंगेसूरज किरन बन कर छत पर आयेंगेहम हैं जुदाई का गम कैसा …तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे।
वो तो प्यारी सी कॉलेज की जान बन कर आई थी पूरे कॉलेज की भाभी बनाया अपने
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
आप का साथ धूप में छांव है, आप का साथ समंदर में नाव है, साथ अंधकार में प्रकाश है, कर रहे है आज आप को विदा, पर दिल में आपका ही नाम है.,
बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं, जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.
जीवन की नैया डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाक्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।
क्या कहे आपकी तारीफ में शब्द कम पड़ गए, हमारे प्रिय गुरु ही हमसे बिछड़ गए।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं
संघर्ष के अंधेरे से अपने हौसले को कमजोर ना होने दे, समय का ग्रहण तो सूर्य और चंद्रमा भी झेलते है
खुद को ऐसा बना लो की,अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे..!!
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।
आप का साथ धूप में छांव हैआप का साथ समंदर में नाव हैआप का साथ अंधकार में प्रकाश हैकर रहे है आज आप को विदापर दिल में आपका ही नाम है।
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास, सोच कर मेरा मन बहुत है उदास, चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर, पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे, आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइसको ख़ुशी से निभाते रहोकब किस्से दिल मिल जाये इसलिएराहों में दोस्त बनाते रहो
जो कर्म करने के पश्चात, करते हुए या करने से पहले शर्म आए,एसे सभी कर्म तामसिक माने गये हैं।
है विदाई की ये बेलालगा है आँसुओं का रेलापर है खुशी साथ.. है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगीतुम्हे जीवन की नई सौगात।।
मिट्टी से सोना बना दियाभाग्य में नहीं था वो भी दिला दियाविदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी सेपर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।
उदासी तबीयत पे छा जायेगीजब मुझे तेरी याद आएगी
ज़िन्दगी की राह में भटकता एक मुसाफिर हूँ में , समुन्दर की लहरों से सिमटता एक साहिल हूं में, जिसे कभी पूरा लिख नहीं पायी ऐसी अधूरी एक कहानी हुँ में ।
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा, मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपकेबिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमागको समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रोपड़ती है।
जिंदगी से सिर्फ यही सीखा है , मेहनत करो कभी रुकना नहीं, हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं ।
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगामगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगाबशीर बद्र
आपके बारे में बोलते बोलते शब्द कम पड़ जाते है, हमारे गुरु जी की तारीफ में आंखों में आसूं भर जाते है।
यादों की झड़ी सी छाई,हो रही आज आपकी विदाई,कर लेना हमे याद कभी,जो याद हमारी आई।
बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है, जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.