1120+ Motivation Farewell Shayari In Hindi | विदाई शायरी

Motivation Farewell Shayari In Hindi , विदाई शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 18, 2023 Post Updated at: February 2, 2024

Motivation Farewell Shayari In Hindi : छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखेशहज़ाद अहमद उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ

किसी से मंज़िल को पाने के लिए आपका आशीर्वाद ही काफी है, मैं आपके क़दमों पर और मेरे लिए आपका मेरे सर पर हाथ ही काफी है।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

यहाँ पर लाइफ तो हर कोई जी लेता है !!अपनी लाइफ ऐसे जिओ कि वह मिशाल बन जाये !!

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो,जो आपकी जिंदगी बदल सकता है तो,जाओ और जाकर आईने में देखलो..!!

” आज यहां से विदा होकर चले जाओगे, पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे। ”

बहुत याद आएँगी ये बातेंकिसी का मुसीबत में पड़ते हीसब दोस्तों का एक साथ खड़े होनाऔर अड़ जाना और सबका मुसीबत से लड़ जाना

समय की दवाई कड़वी जरूर होती है !!लेकिन ज़िंदगी सुधार देती है !!

कार्य शुरु न करना बुद्धि का पहला लक्षण है।शुरु किये हुए कार्य को समाप्त करना बुद्धि का दूसरा लक्षण है।

अब हम तो कॉलेज में नहीं रहेंगे पर ये कॉलेज हमेशा हमारे दिलों में बना रहेगा।

फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपको लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़।

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे।

आपकी विदाई की बात करते है तो आंखें हो जाती है नम, हमारे गुरु के जाने का सताता है हमें गम।

आप के साथ सब प्रश्न हल हो गये आप थे तो हवा सारे छल हो गये हम अकेले चले तो बहुत खार थे आप के साथ राहों में गुल हो गये

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथआज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।

तेरी निगाहे पाक की लहरों में बह गएकहना था अलविदा तेरे होकर रह गए

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइसको ख़ुशी से निभाते रहोकब किस्से दिल मिल जाये इसलिएराहों में दोस्त बनाते रहो

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर, महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर, जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो, लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…

तुम ऐसे ही अपनी मज़िल की तरफ बढ़ते रहना, हर हाल में तुम सत्य मार्ग पर चलते रहना.

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ, हम आपकी याद कभी नहीं खोते, तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे, इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते.,

अपने लिए थोड़ा और दूसरों के लिए सब कुछ!

ठान लिए जंग तो क्यों फिर डरना !!मान ली है जीत तो फ़िर पीछे क्यों मुड़ना !!

था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हमगिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आपजिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदाक्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

आखिरी अलविदा कहते हैंहो सके तो स्वीकार कर लेनाजब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।

जीवन में है किसी के उथल – पुथल , कोई चिंताओं का मारा है । सफल तो हुआ है हर वो इंसान , जो जीवन में कभी नही हारा है ।।

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँहम आपकी याद कभी नहीं खोतेतुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है..!!

कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेजके दिन और दोस्त बहुत याद आते हैंकभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसूभी आ जाते हैं.

समय चाहे जितना मर्ज़ी बीत जाएगा, ये दिल हमेशा कॉलेज की दोस्ती के ही गीत गाएगा।

कभी किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनके देखो, खुशी का तो पता नही पर सुकून जरूर मिलेगा ।

करते हैं अलविदा आपको,दिल से इसे स्वीकार कर लेना,दिल में बसाया है आपको,वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।

बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं, जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.

उदासी तबीयत पे छा जायेगी !!जब मुझे तेरी याद आएगी !!

चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।

उस गली ने ये सुन के सब्र कियाजाने वाले यहाँ के थे ही नहीं।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा

जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया, कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया, चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर, आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।

आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा, आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा, आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं, आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।

कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये, हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये, आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े, हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये.,

मुफ्त में नहीं सिखा हमने मुस्कुराने का हुनर, बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है हमने ।

आपकी सीखें हमे बहुत कुछ सीखा गई, आपकी विदाई हमे आंसुओं को दिखा गई।

अपना रास्ता ना बदलना क्योंकि !!सफलता शर्म से नही साहस से मिलती है !!

लोगो ने कहा जुदाई होगी पर ये बात किसी और ने फैलाई होगी हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक कि वो तुम्हारी कहानी न लिख दे !

आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।

आशा है की आपको यह शायरी जरुर पसंद आएगी। अपने दोस्तों और सीनियर के साथ जरुर शेर करे.

मुश्किलों से .भाग जाना .आसान होता है मुश्किलों .से .भाग .जाना .आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है

उड़ान तो भरना है , चाहे कई बार गिरना पड़े , सपनों को पूरा करना है , चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।

आपकी विदाई से आँखों से आँसू आ रहे हैं,इस हाल में आप हमें छोड़कर जा रहे है

हम ने माना इक न इक दिन लौट के तू आ जाएगालेकिन तुझ बिन उम्र जो गुज़री कौन उसे लौटाएगाअख़्तर सईद ख़ान

वक़्त का बदलता हुआ फ़ैसला है,तुम से अलविदा कहना एक नया मुकाम है।

तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा, मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.

अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है..!!

आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्तेजैसे महसूस होते थे, आपके बादये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।

विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ागमगिन लेकिन दुआ है रब से,आपयूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबकेदिल में बसते रहो।

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

पहले अपनी मंजिल चुनो !!फिर मंजिल का रास्ता चुनो !!चाहे कितने ही कांटे क्यू ना आये !!बिना रुके इन रास्तो पे चलते रहो !!

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.

तुम युंही अपनी मज़िल की ओर बढ़ते रहना,हर हाल में तुम विकास मार्ग पर चलते रहना.

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

मैं जानता हूँ मिरे बाद ख़ूब रोएगारवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे।

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,गुरु जूनून की आग में जलना सिखाते है,

उसको रूख्सत तो किया था, मुझे मालूम न था, सारा घर ले गया घर छोड़ कर जाने वाला. निंदा फाजली

एक बात तो तय है चाहे कहे न कहे, आपकी यादें यहाँ हमेशा रहेगी आप यहाँ रहे ना रहे।

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे। Aaj milenge kal milenge vida ho jaoge aaj ap na jane fir kab milenge.

जब आती है विदाई की घड़ी,दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी,फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे,आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.

अपनी सांसो में आबाद रखना मुझेमैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे।

Recent Posts