Motivation Farewell Shayari In Hindi : छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखेशहज़ाद अहमद उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में, जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ.,
विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई, आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आपहमारे दिल के पास आ रहे हैंआप जहाँ में जहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं
हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर, बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान किया रस्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.
आप सीनियर कम हमारे लिए हमारे सहायक ज्यादा हैं, आप बहुत बेहतर इंसान हैं आप सभी से लायक ज्यादा है।
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.
जब भी तुम्हे लगे की अब तुमसे नहीं होगा,तो रूठकर अपनी असफलता को देख लेना,क्योकि वो इंसान सब कुछ कर सकता है,जो असफलता के बाद प्रयास कर सकता है..!!
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिरमौर बना दियाऔर क्या तारीफ करूं तेरी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
तब तक मेहनत करना मत छोड़ो, जब तक तय की हुई जगह पर पहुंच ना जाओ..!!
” इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई
सफलता के रास्ते में कठिनाई और संघर्ष तो आएगा ही मेरे दोस्त क्योंकि अगर सफलता प्राप्त करना इतना आसान होता तो आज दुनिया का हर इंसान सफल होता ।
मुझे लक्ष्य के योग्य बनाया, विपत्ति में आपका सिखाया हुआ ज्ञान काम आया, आज आपका विदा होने का दिन आया।
कही पे पहुंचने के लिए,कही से निकलना बहोत ज़रूरी होता है..!!
बुरा वक्त सबका आता है कोई,निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है..!!
इतना बड़ा नहीं की आपकी बढ़ाई कर सकूंगा, लगता नहीं की मैं कभी औरे तक चढ़ाई कर सकूंगा।
किसी से मंज़िल को पाने के लिए आपका आशीर्वाद ही काफी है, मैं आपके क़दमों पर और मेरे लिए आपका मेरे सर पर हाथ ही काफी है।
आपके साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,आपके बाद ये समा बहुत सताएगा.
आप जैसे सीनियर किस्मत से मिलते हैं जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं चले जाओगे हम को अकेला छोड़कर हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,जूनून की आग में जलना सिखाते है,जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठतेवो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.
जिसका अर्थ होता है कि गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं।
आज मिले है और कल भी मिलेंगे, फिर वक़्त होगा आपसे विदा होने का फिर ना जाने कब मिलेंगे ।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!!!
” आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे, आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे। ”
बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,कि तुम्हें कभी याद आएंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे
जिंदगी तेरी , सपने तेरे , मंजिले तेरी तो फिर मेहनत भी तो तुझे ही करना होगा ना ।
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
मेरे सीनियर ने – थोड़ा सताया, थोड़ा समझाया, पर हमेशा सही राह दिखाया. आई लव यू ब्रदर
भगवान के भरोसे मत बैठो,क्या पता भगवान आप के भरोसे बैठा हो..!!
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।
पढ़ाई भी की, लड़ाई भी की, और बहुत कुछ किया हमें सताने के लिए, पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना सफलता पाने के लिए.
पहले कुछ भी नही थे गुरु की वजह से आज क्या बन गए हम, ऐसे गुरु की विदाई पर क्यों न होगी आंखें हमारी आंसुओं से नम।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
है विदाई की ये बेला, लगा है आँसुओं का रेला, पर है खुशी साथ है आगे, दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी, तुम्हे जीवन की नई सौगात.,
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ !!आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात !!