Motivation Farewell Shayari In Hindi : छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखेशहज़ाद अहमद उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
आपकी विदाई की इस बेला में, कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं, फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ, आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई हो रही है आज आपकी विदाई हम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।
श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके
बिदाई! अपने अगले साहसिक कार्य के लिए शुभकामनाएं देने के अलावा और कुछ नहीं है।
हर साँस बोझ सी लगती हैधकन की आवाज शोर सी लगती हैजब से तुम छोड़ गये हो हमेंजिन्दगी एक नाचते मोर सी लगती है।
विदा होकर आप यहां से चले जाओगेपर विश्वास है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही लाओगे ।
अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ।
विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई
आखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है..!!
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा !!जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा !!
हाँ वह मंज़र भी आएगा,प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा,बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर,मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा..!!
यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें, तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी.
देख जरा नाराज है कोई शख्स तेरे जाने सेहो सके तो लौट आओ किसी बहाने सेतू लाख खफा सही पर एक बार तो देखकोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से।
” चमन से रुख्सत-ए- गुल है न लौटने के लिए, तो बुलबुलों का तड़पना यहां पे जायज़ है। ”
परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन , ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वे लोग अक्सर खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं ।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशीसे निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए जोभी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.
अलविदा हमेशा के लिए नहीं हैं, अंत नहीं हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि मैं तुम्हें तब तक याद करूंगा जब तक हम दोबारा नहीं मिलेंगे..
खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगेपर इतना तो ऐतबार है हमे खुद परआप हमे कभी भूल नही पाएँगे।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई हो रही है आज आपकी विदाई हम करते है ईश्वर से प्रार्थना पूरी हो जीवन की हर कामना
यादों की लड़ी सी है छाई, आज विदाई की घड़ी है आई, हम हृदय से दे रहे है तुमको शुभकामनाओं के साथ शुभ विदाई.
जब कॉलेज छूटता है,तो बहुतों का दिल टूटता है.
विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहाँ भी जाना अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना हर कोई गुनगुनाये तुम्हारा ही तराना…
आप जा रहे है,इधर उदासी छाएगीआप की याद खूब आएगी,जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा हैतुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगाबशीर बद्र
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
इंतज़ार रहेगा जब मिलेंगे फिर से दोबारा, याद करेंगे खूबसूरत पलों को तो ये चेहरे खिलेंगे फिर से दोबारा।
जाने वाले हमेशा कुछ ख़ास होते हैं, आप भी ऐसे ही सबसे अलग और प्यारे होते हैं।
आज हमारे गुरु का हमसे विदा लेने का दिन आया, गुरु के दूर जाने के गम से हमारा दिल भर आया।
आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्तेजैसे महसूस होते थे, आपके बादये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।
विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई, आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हमगिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आपजिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदाक्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
पथिक व्यक्ती को मार्ग (अंत में) पता चल जाता ही है।
स्कूल के दोस्तों को हमेशा याद रखना, कोई मुश्किल आये तो इक बार जरूर बात करना.
भोर गमगीन होकर खबर लाई है दिन भी बेचैन है धूप घबराई है आपको हम विदाई दे दे मगर दिल सुबकने लगा आंख भर आई है
विदा होकर आज चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही खुशियां पाओगे।
ये हम अक्सर किसी साथी के विदाई के समय समारोह आयोजित करते हैं और इसी अवसर के माध्यम से उन्हें अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हैं।
अपनी सांसो में आबाद रखना मुझेमैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे।
‘ सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं , बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है ।।
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
अगर मेरी वजह से कोई तकलीफ हुई हो तो प्लीज मुझे माफ करना। Agar Meri Vajah Se Koi Takleef Hui Ho To Please Mujhe Maaf Karna.
विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।
बीती बातों पर दुःख न मनाये। वर्तमान की तथा भविष्य की बातों पर ध्यान दें।
याद था याद है और याद रहेगा, लाख दूरियां हो जाए ये रिश्ता हमारा आबाद रहेगा।
साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगेरखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।
जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
मानो आप ही थे मेरा परिवार,और आप ही थे मेरे यार,नहीं कोई था सीनियर आप-सा,संभाला था आपने मुझे हर बार।
बिछड़ना तो सबके नसीब मे है,तो क्यों इसका इतना गम करें,जब हम एक-दुसरे को याद करें,तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
यादों की झड़ी सी है, आँखों में छाई सी हो रही है, आज आपकी विदाई, हम करते हैं रब से पराथना, पूरी हो जीवन की हर कामना.,
कई रिश्ते अनजाने में बन जाते हैंपहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैंइस रिश्ते को कहते है दोस्तीजिसमें बेगाने भी अपने बन जाते हैं
वक़्त का बदलता हुआ फ़ैसला है, तुम से अलविदा कहना एक नया मुकाम है।
कहते हो वो असम्भव है उसे !!करके तो देखो सबसे आसान लगेगा !!
जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया !!अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम !!
एक गुज़ारिश एक इल्तिजा रुक जाओ ना।
” जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया… यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये। ”
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
लोग आते है जाते है, हर जगह नई यादें बनाते है, आज तुम भी हमें, अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिनहोने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है
आपके साथ सब पहेलियाँ हल हो गईआप थे तो ह्वा सारे छ्ल हो गयेहम अंकेले चले तो बहुत ख़ार थेआपकें साथ राहों में सब गुल होगये !!
समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम की मजाक न हो तो मस्ती किस काम की दोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी, अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये, कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.,
जब आती है विदाई की घड़ी, दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी, फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे, आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा।
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।
दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल हैटूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल हैदूर तक चलो किसी के साथ तोफिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल है
खूबियाँ इतनी तो नही हम मेकि तुम्हे कभी याद आएँगेपर इतना तो ऐतबार है हमे खुद परआप हमे कभी भूल नही पाएँगे
अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिलेसूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले
गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा। गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
जिस गुण से आजीविका का निर्वाह हो और जिसकी सभी प्रशंसा करते हैं,अपने स्वयं के विकास के लिए उस गुण को बचाना और बढ़ावा देना चाहिए।
छोड़कर जा रहे हो तो ऐसा लग रहा है, जैसे खुशियाँ ही छोड़कर जा रही हो.