1120+ Motivation Farewell Shayari In Hindi | विदाई शायरी

Motivation Farewell Shayari In Hindi , विदाई शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 18, 2023 Post Updated at: February 2, 2024

Motivation Farewell Shayari In Hindi : छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखेशहज़ाद अहमद उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ

हमने मांगा था साथ उनका, वो जुदाई का गम दे गए, हम यादों के सहारे जी लेते, वो भूल जाने की कसम दे गए.,

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँहम आपकी याद कभी नहीं खोतेतुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।

” तुमको भी है खबर, मुझको भी है पता… हो रहा है जुदा दोनों का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों में रहना… कभी अलविदा ना कहना। ”

” आंख से दूर सही, दिल से कहां दूर जा पायेंगे, आप हमेशा हमें बहुत और बहुत याद आयेंगे। ”

आजआप हमसेतो जुदाहो जाओगे दुआकरते हैजहा भीजाओगे खुशियाँपाओगे।

चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर आप तो विदा हो गए पर हम अकेले हो गए

मुश्किलों से .भाग जाना आसान होता हैमुश्किलों .से .भाग .जाना आसान होता हैहर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है

जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों केनुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बनकर चलो।

जिंदगी के सफ़र में बदलते रंगों को याद रखना, कभी न धुंदलाना ख़ुद को, कभी न खो देना अपनी पहचान को।

एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है, तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता

फिक्र करूं या जिक्र करूंतेरे बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

इस विदाई समारोह पर कुछ नहीं कहेंगे, आप और हम फिर दुबारा मिलेंगे.

है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ, कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते, जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें, वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते.,

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।

साथ गुजरे जो पल भुला न देना, साथ गुजरे जो पल भुला न देना, रुकना मत तुम तब तक जब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना

विदा कर रहे है और देते है येशुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसेकमाना, फिर मुझसे जरूर मिलनेआना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना।

विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की

आज आप हमसे तो जुदा हो जाओगे दुआ करते है जहा भी जाओगे खुशियाँ पाओगे।

गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा, रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.

बहुत याद आएँगी ये बातेंसबका एक साथ क्लास बंक करनाऔर कहना कि सर अच्छा नहीं पढ़ातेपैसे मिला कर मूवी देखने जानाऔर बाद में पैसे के लिए लड़ाई करना

किसने कहा जुदाई होगी ये बात किसी और ने फैलाई होगी हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।

फिक्र करूं या जिक्र करूं,आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.

सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने बीती बातों की दुहाई दी हैफिर वहीं लौट के आ जाना यार ने कैसी रिहाई दी है

वर्षा ऋतु के प्रारंभ में कोयलें चुप हो जाती है,क्योंकि बोलने वाले जहाँ मेंढक हो वहाँ चुप रहना ही शोभा देता है।

कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, ,जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें ,जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा ।

आपकी सोच को आवाज हम देंगे,आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,आपके इरादों को परवाज हम देंगे।

अगर विद्यालय मंदिर है तो शिक्षक इस मंदिर के भगवान् के सामान है, अगर विद्यार्थी जीवन तपस्या है तो शिक्षक इस विद्या का वरदान है।

थोड़ा धीरज रख थोड़ा ज़ोर लगाता रह किस्मत !!के जंग लगे दरवाज़े को खुलने में वक्त लगता है !!

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं।

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है, जूनून की आग में जलना सिखाते है, जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.

वो अलविदा’अ का मंज़र वो भीगती पलकेंपस-ए-ग़ुबार भी क्या क्या दिखाई देता हैशकेब जलाली

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगीतुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दियादिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दियाआपकी ये जुदाई, कठिन हो गईइस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।

इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है,बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है।

आपसे मिली यादों को याद करते रहेंगे हम, कभी आँखें भर आएंगी उन यादों से तो कभी उन्हें याद कर खुद ही में हस्ते रहेंगे हम।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

तू बस मेहनत करता जा , किसी को ना दे अपने काम की गवाही । खुद- ब- खुद जान जाएंगे लोग जब तुम्हारी सफलता का शोर मचाएगा तबाही ।

ऐसे परिश्रम करो जैसे सूरज करता है !!ऐसे मेहनत में तपो जैसे सूरज तपता है !!

दूर नही हमसे बल्कि हमारे दिल के पास आ रहे हो तुम, कही भी रहो इस जहां में बस मुस्करा के खिलखिलाते रहो तुम ।।

नहीं मिला देने को कुछ ख़ास, जो हमेशा रहे तुम्हारे साथ, हमारे आशीर्वाद को ले जाओ, जीवन में सफलता ही सफलता पाओ.

था आपका साथ तो बिंदास चल पड़े हमगिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आपजिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदाक्या बड़ी बात है, हम गर रो पड़े।

हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ लेकिन !!फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखना !!

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

बहुत याद आएँगी ये बातेंमैच देखने के बहाने किसी दोस्त के घर सबकाधमक जाना और घंटो सबका मस्ती करना

उदास क्या होना बदहवास क्या होना !!फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना !!

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,ये आसमान भी आएगा जमीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !

एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता

आपकी विदाई की इस बेला में,कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं,फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ,आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात।

आपका हर पल इंतजार करेंगे हम आप कर दे इशारा तो जन्नत भी छोड़ आएंगे हम आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है पर विदा आपको हम ना कर पायेंगें

हाथों की लकीरों पर यकीन मत करना मेरे दोस्त,तकदीर उनकी भी होती हैं जिनके हाथ नहीं होते..!!

यदि जीवन के प्रथम भाग में विद्या, दूसरे में धन,और तीसरे में पुण्य नही कमाया, तो चौथे भाग में क्या करोगे ?

विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई, हो रही है आज आपकी विदाई, हम करते है ईश्वर से प्रार्थना, पूरी हो जीवन की हर कामना.,

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते..!!

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं।

जो व्यक्ति तानों की भट्टी में तपता है वह राख नहीं सोना बनता है ।

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा। गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।।

जिंदगी में लोग आते रहेंगे जाते रहेंगे, आप जैसे अच्छे गुरु को हम नही भुल पायेंगे।

हर इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है, पर आपकी यादों को हमने दिल पर लिखा है.

कॉलेज एक परिवार होता है,जहाँ हर दिन रविवार होता है,हर दिल में प्यार होता है,पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है।

आप जा रहे है,इधर उदासी छाएगीआप की याद खूब आएगी,जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.

शुभकामनाएं और आशीर्वाद है हमारी,हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.

बहुत याद आएँगी ये बातेंसबका एक साथ क्लास बंक करनाऔर कहना कि सर अच्छा नहीं पढ़ातेपैसे मिला कर मूवी देखने जानाऔर बाद में पैसे के लिए लड़ाई करना

कहती है मुझे जिंदगी की में आदत बदल लू,बहुत चला में लोगो के पीछे अब थोड़ा खुद के साथ चल लू..!!

फिक्र करूं या जिक्र करूं, आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !

कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेजके दिन और दोस्त बहुत याद आते हैंकभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसूभी आ जाते हैं।

आपके साथ जुड़ी मीठी यादें याद आएंगी, वो आप से की गई मीठी बातें याद आएगी।

फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।

Recent Posts