Money Shayari In Hindi : आपके पास पैसा है…तो लोग पूछते है… कैसा हैं?छोड़ो इन मतलबी लोगो को,इनका स्वभाव ही ऐसा हैं… जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं,और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं…
मोहब्बत में हमसे क्या खता हुई, हमे मालूम नही, क्यो हमसे वो जुदा हुई मालूम नही !!
प्यार और उधार उन्हीं को दो,जिनसे वापसी की उम्मीद हो।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते, कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
पैसा कितना भी हो जाए तुम मौत से बच नहीं सकते, याद रखना तुम अमीर हो अमर नहीं
ज़िन्दगी में कभी ख़ुशी कभी गम आते हे, लेकिन उससे भी मज़बूत मेरे इरादे हे, ज़िन्दगी से जो लोग हार जाते हे, वो कभी कामयाब नहीं हो पाते हे।
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
“ पैसा बेशक बड़ा होता है !!लेकिन इतना भी बड़ा नहीं होता !!कि प्यार से जुड़े रिश्तें खरीद सकें…!!
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं, तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैंलेकिन जब उसके पास पैसा नही होता, तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं
पैसे बचाने पर ध्यान मत दीजिए वल्कि !!ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए !!
कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों मेंइंसान और इंसानियत को बिकते देखा है, मैंने बाज़ारों में
जो हस्ते हे हम पर वो हस्ते ही रह जायँगे, उहंने इतनी कामयाबी पायंगे की वो देखते ही रह जायँगे।
कोई भी कंपनी रातों रात सक्सेस नहीं होती,उसके लिए अधिक लम्बे समय की आवश्यकता होती है।
छोड़ दिया अब मैंने किसी की यादों में जीना.. अब हम लोंगो से नही लोग.. हमसे मोहब्बत करते है.
यदि एक व्यक्ति यह नहीं जानता कि,वह किस बंदरगाह की ओर जा रहा है,,तो कोई हवा अनुकूल नहीं होता।
एक बुरी आदत है आज भी मेरे अंदर, मैं किसी को माफ करके भी माफ़ नही करता.
एक दिन इतनी तरक्की करेंगेमजाक बनाने वाले मजाक बनके रह जायेंगे..!!
यदि अभी जोखिम नहीं लिया तो,पूरी जिंदगी जोखिमों से बितानी पड़गी।
आंख ही नहीं दिल भी रोता है,जब एक सच्चा रिश्ता टूटता है । ☹️
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता हैं.!!पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता हैं.!!
मैं पैसा हूँ मैं बोलता नही मगर !!सबकी बोलती बंद कर सकता हूँ !!
पैसा कितना भी हो जाए तुम मौत से बच नहीं सकते,याद रखना तुम अमीर हो अमर नहीं।
हमें परिवर्तनों को अपने जीवन का हिस्सा मानना चाहिए,और उनके हिसाब से बदलना चाहिए।
भाई ने भाई को और.!!बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया.!!इतना बड़ा हो गया ये पैसा.!!की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया.!!
Business की सफलता, पहले से की गयी तैयारी,पर निर्भर करती हैं, ज्यादातर लोग इसी में फेल,,हो जाते हैं और उसका भुगतान पूरी ज़िन्दगी भर करते हैं।
दोस्तों, किसी ने सच ही कहा है कि बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रूपईया।
जो लोग शख्सियत देखकर जलने लगते है, वो धीरे धीरे दुश्मन बनने लगते है।
तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी, पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है.
हर महंगी चीज लगे सस्ती तुम्हें.!!पैसा कमाकर बनानी है अपनी हस्ती तुम्हें.!!
उम्मीद हमेशा जीत की रखे,आपकी हार की उम्मीद रखने वाले तो वैसे ही बहुत हैं।
काफी गहरे होंगे,, उसके दिल के घाव, वरना लफ्जों को ऐसे चीखते हुए,, पहले कभी नहीं सुना ।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है…बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नही होती..!
आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी,,, जब हम ना रहेंगे,, तब हमारी बातें होगी ।
चार कदम चलकर ही थक जाता है,और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है।तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,जो पानी है सफलता तो चलना होगा।
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।
मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में, हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है.
पिता वह इंसान होता है, जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है।
कभी कभी जब आप कुछ नया करते हैं,तो आप गलती करते हैं। यह सबसे अच्छा है,उन्हें जल्दी से स्वीकार कर लें और,अपने अन्य नवाचारों में सुधार में लग जाएँ।
धनवानों का आधा धन तो यह जताने में चला जाता है कि वे भी धनवान हैं
इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब.!!पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं.!!
“ कैदी बाइज्जत बरी और !!बेगुनाह को मिल रही जेल है !!मैं तो बस इतना ही कहूंगा !!सब पैसों का खेल है…!!
स्वास्थ्य पैसे से भी कीमती धन है इसलिए रोज अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने कि ओर अधिक ध्यान देना चाहिए।
आपके और आपकी सफलता,के बीच में आपकी सोच खड़ी है ।
खुद को इतना काबिल बना लो ना की आपको पैसे के पीछे ना भागो!बल्कि पैसा आपके पीछे भागे!
वक्त रहते संभल जाना,क्यूंकि वक्त निकल गया तो सँभलने का वक्त नहीं मिलेगा..
बहुत कमा लिया सबने पैसा पर उसपैसो का क्या मोल हेजब अपना प्यार और अपने रिश्तेअपनों से दूर हे।
दुनिया गिरती है आकर पैरों के आगे, सब कुछ फीका हो गया है पैसों के आगे
कैदी बाइज्जत बरी और.!!बेगुनाह को मिल रही जेल है.!!मैं तो बस इतना ही कहूंगा.!!सब पैसों का खेल है.!!
हर उस शख्स की ज़ुबान बंद करनी हे, जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब.!!पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं.!!
“ हम ये बात बड़े-बूढ़ों से अक्सर सुनते आए है !!हम ये बात बड़े-बूढ़ों से अक्सर सुनते आए हैं !!दाएँ हाथ में खुजली हो तो जेब में पैसा आता है..!!
पैसा होने पर किसी को बेइज़त मत करना याद रखना पैसा किसी का नहीं होता
जिस Businessman के पास Intelligence है,वो Skill खरीदते है सीखते नहीं I
हमें जमीर बेचना नही आया वरना, दौलत कमाना इतना भी मुश्किल नही था।
मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही,पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही…!!
पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर, यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।
रूपया कितना भी गिर जाएँ.!!इतना कभी नही गिर पायेगा.!!जितना रूपये के लिए.!!इंसान गिर चुका हैं.!!
इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब.!!पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं.!!
धन की गागर मिल जायेसोचे आवारा फिरता बेरोजगारसपने धनवान बनने के देखनाअब बन गया है उसका रोजगार
दोस्ती एक नशा है,जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है,उस मस्ती की पाठशाला में,मस्त हम हो जाया करते हैं.
“ जब जेब में रूपये हो तो !!दुनिया आपको औकात देखती हैं !!और जब जेब में रूपये न हो तो !!दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं….!!
इंसान की कुंडली में शनि और दिमाग में मनी, उसको सुखी नही रहने देते है।
आपके पास पैसा है.!!तो लोग पूछते है कैसा हैं.!!छोड़ो इन मतलबी लोगो को.!!इनका स्वभाव ही ऐसा हैं.!!
हमने सीखा नहीं कभी अपने ज़मीर को बेचना,वरना इस दुनियां में दौलत कमानाकोई इतना मुश्किल भी नहीं…
जो लोग अपनी ठोकरों में यह जहाँ रखते है, बड़े दिल वाले अक्सर जेब में पैसा कहाँ रखते है
जो खुद को दुनिया में साबित करना चाहते है,उनको पहले खुद को अपने आपको साबित करना होता है।
हम ग्राहक नहीं रिश्ते बनाते हैं। इसीलिए तो हमारे ग्राहक हमारे पास दोबारा आते है।
मोहोब्बत ना दिल देख होती है ना लहज़ा देख कर होती है, मोहोब्बत पैसा देख कर होती है।
अपनी उम्र और अपने पैसो पर.!!कभी घमंड मत करे.!!क्योंकि जो गिना जा सकता हे.!!वो कभी भी ख़त्म हो सकता हे.!!
पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती है ,…
पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा।
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं, तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं, लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता, तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं
मुश्किल नही कुछ इस दुनिया में,तू हिम्मत करके तो देख,ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,तू मेहनत तो करके देख।